Shah Rukh Khan Dunki OTT Release in NETFLIX Or JIO Cinema:दोस्तों आप के बहुत से मेल हमारे पास आरहे है और सभी लोग इसी बात को पूछ रहे है के डंकी फिल्म कब आएगी OTT पर सलार और डंकी दोनों फिल्मे एक साथ रिलीज़ की गयी थी पर ऐसा क्या हुआ के सलार पहले ही रिलीज़ कर दी गयी और डंकी फिल्म अभी तक नहीं आयी पर यहाँ पर हम आपको एक बात बताना चाहते है
Table of Contents
Our hearts & minds go Lutt Putt every time we look at Hardy & Manu 🥺🫶
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) February 3, 2024
Book your tickets now.https://t.co/DIjTgPqLDI
Watch #Dunki – only in cinemas. pic.twitter.com/MeO6Vvbrvm
के सलार फिल्म को अभी हिंदी में नेटफ्लिक्स ने नहीं रिलीज़ किया है सलार को अभी साऊथ की लैंग्वेजेस में ही रिलीज़ किया गया है। मेल में लोगो का ये भी कहना है के सलार और डंकी के बाद जो फिल्मे रिलीज़ हुई है वो फिल्मे भी OTT पर रिलीज़ की जा चुकी है पर डंकी अभी क्यों नहीं हो पायी क्या वजह रही है इसकी के इस फिल्म को अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है। आइये बताते है हम अपने इस आर्टिकल में के क्या प्रॉब्लम होगयी थी के डंकी को अभी तक OTT पर रिलीज़ नहीं किया जा सका।
क्यों नहीं कन्फर्म हो रही है डंकी की OTT रीलीज़ डेट
दोस्तों लोगो के मन में एक सवाल होता है के एक फिल्म थियेटर में रिलीज़ होती है उसने जितना भी कमाना होता है वो कमा लेती है इसके बाद वो फिल्म OTT पर आना चाहिए न आखिर डंकी क्यों नहीं आ रही है OTT पर तो दोस्तों बात कुछ इस तरह की थी के डंकी फिल्म का एक प्रोडूसर नहीं है इसके तीन प्रोडूसर है
एक है शाहरुख खान की रेडचेलीज़ और दूसरी जिओ स्टूडियो और तीसरी है राजकुमार हिरानी प्रोडक्शन ये सभी ने अपना पैसा इस फिल्म को बनाने में डाला था और अब जो भी इस फिल्म से प्रॉफिट निकल कर आने वाला है वो इन तीनो फिल्मो में आधा आधा डिवाइड होने वाला है डंकी फिल्म उतनी नहीं चली जितनी सोची जा रही थी अगर तुलना करे शाहरुख खान की पठान और जवान फिल्म से उसकी बहुत सी वजह थी पर फिल्म फिर भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है।
Shah Rukh Khan Dunki OTT Release in NETFLIX Or JIO Cinema किस OTT प्लेटफार्म से डील हुई थी इस फिल्म की
__Shah Rukh Khan Dunki OTT Release in NETFLIX Or JIO Cinema
शाहरुख खान की डंकी फिल्म के OTT राइट्स थे जिओ सिनेमा के पास पर जिओ सिनेमा नेटफ्लिक्स से बड़ा OTT प्लेटफार्म नहीं है नेटफ्लिक्स के पास २०२३ के तिमाही के अनुसार 251 मिलियन के सब्सक्रइबर है अब ये अकड़ा और भी बढ़ गया होगा डंकी को रिलीज़ तो जिओ सिनेमा पर ही होना था
पर फिल्म से उतने कलेक्शन नहीं आसके जितना की इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी मेकर को ऐसा लग रहा था के डंकी 1000 करोड़ का आकड़ा आराम से तोड़ देगी और बाद में इसे जिओ सिनेमा पर रिलीज़ कर देंगे पर मेकर अब डंकी से उतनी कमाई करने में नाकामयाब रहे
अब मेकर को और प्रॉफिट करने के लिए नेक्स्ट कदम तो उठाना ही था तो यही वजह रही है के मेकर ने इस फिल्म को जिओ सिनेमा पर रिलीज़ न करके नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करने का फैसला लिया नेटफ्लिक्स पर पिछले कुछ टाइम पर जवान फिल्म नंबर एक पर चल रही थी
एनिमल फिल्म के नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद जवान दूसरे पायदान पर आगयी है नेटफ्लिक्स क्या करता है जितनी ज्यादा ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर लोग देखेंगे उतना ही पैसा नेटफ्लिक्स डंकी के मेकर को देंगे अगर डंकी को जिओ फिल्म रिलीज़ करता है तो उस तरह से रिटर्न नहीं मिल पाता।
नेटफ्लिक्स पर डंकी को रिलीज़ करने पर क्या फायदा होने वाला है
जिओ सिनेमा से अगर कम्पेर किया जाए डंकी को तो डंकी फिल्म को नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ करना मेकर के लिए बेहतर है जिओ सिनेमा के पास अभीके टाइम पर सब्स्क्रिबर उतने नहीं है जितने की नेटफ्लिक्स के पास है नेटफ्लिक्स पर फिल्म रिलीज होने का मतलब रहता है
के फिल्म को ग्लोबली रिलीज़ करना क्युकी नेटफ्लिक्स के पास इंटरनेशनल लेवल पर बहुत से लोग जुड़े है तो ज़ाहिर सी बात है के डंकी ज़ादा लोगो तक पहुंचेगी और जब ये फिल्म ज्यादा लोग तक पहुंचेगी तब इस फिल्म से ज़ादा प्रॉफिट गेन किया जा सकता है अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है के डंकी किस प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी पर सोर्स से यही पता चला है के इस फिल्म को नेटफ्लिक्स रिलीज़ कर सकता है।
कब तक डंकी फिल्म OTT पर रिलीज़ हो सकती है
डंकी फिल्म को 23 फ़रवरी या १ मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जायेगा अगर हम देखे के डंकी फिल्म अब सिनेमा घरो से पूरी तरह से उतर चुकी है अब इस फिल्म को होल्ड पर रखने का कोई मतलब नहीं बनता है जितनी जल्दी इस फिम को रिलीज़ किया जाये उतना ही फायदा मेकर को होगा क्यकि जब ज़ादा टाइम हो जाता है फिल्म को रिलीज़ हुए तब फिल्म का बज कम हो जाता है और लोग भूलने लगते है।
डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बात करते है अब डंकी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो डंकी ने अपने छटे हफ्ते में १५ लाख रूपये की कमाई करी है डंकी की अभी तक की भारत की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुई है 227 करोड़ रूपये की और इसका ग्रॉस कलेक्शन बनता है 272 करोड़ रूपये वही अगर ओवरसीज की बात करे तो वहा से आया है 177 करोड़ रूपये इन सब को मिलाकर वर्ड वाइड कलेक्शन बनता है 450 करोड़ रूपये का इस कलेक्शन को देख कर डंकी फिल्म को हिट की श्रेणी में रक्खा जायेगा