Shaitaan Teaser Review hindi :डर लगने वाला है फिल्म देखकर

Social Share

Shaitaan Teaser Review hindi:गुजरती भाषा में एक फिल्म को रिलीज़ किया गया था फिल्म का नाम था वश और इसको डायरेक्ट किया था Krishnadev Yagnik ने ये एक सुपर नेचुरल हॉरर थिरलर फिल्म थी हमारी टीम ने इस फिल्म के ट्रेलर का रिव्यु भी किया था और वश फिल्म गुजरात में खूब देखि भी गयी थी

इसी फिल्म के राइट्स को अजय देवगन ने खरीद लिए थे और वो इस पर अपनी फिल्म शैतान लेकर आ रहे है इस फिल्म में हमें नज़र आने वाले है अजय देवगन आर माधवन और जियोतिका आइये जानते है विस्तार से इस फिल्म के टीजर के बारे में।

बात करते है Shaitaan Teaser Review hindi के बारे में

Shaitaan Teaser Review hindi

__Shaitaan Teaser Review hindi

अजय देवगन जब भी किसी फिल्म के रीमेक के ऊपर टॉपिक को उठाते है तब उस पर अपनी छाप जरूर छोड़ने में कामयाब रहते है और लोगो को फिल्म रीमेक होने के बावजूद बहुत पसंद आती है उदाहरण के लिए हम दृश्यम को ही ले लेते है इस फिल्म को हम सबने देखि थी पर फिर भी अजय देवगन की दृश्यम 1 और दृश्यम २ बहुत बड़ी हिट फिल्मे साबित हुई इसी फार्मूले का इस्तेमाल करके अजय देवगन बनाने जा रहे है शैतान फिल्म जो की एक गुजरती फिल्म वश का रीमेक होने वाली है।

कैसा है शैतान का टीजर

जैसे ही शैतान के टीजर की शुरुवात होती है आप दीवाने हो जायेगे आर माधवन के वॉइस मॉडुलेशन को किस तरह से डीप और शैतानी आवाज़ में उन्होंने डॉयलॉग की डिलीवरी की है आप उसे सुनकर आर माधवन के दीवाने ही हो जायेगे और जो डायलॉग हमें टीजर में सुनाई देता है वो सिर्फ टीजर के लिए ही बना है फिल्म में शायद वो डायलॉग हमें सुनने को न मिले आर माधवन का जो शैतानी कैरेक्टर है वो काफी खतरनाक दिखाई दे रहा है तंत्र मन्त्र विध्या से किस तरह से एक फैमिली को परेशान करने वाले है।

कैसी थी ओरिजनल वश फिल्म की सटोरी

वश फिल्म में दिखाया गया है के एक अनजान इंसान किसी के घर आता है और उसके बाद वो उस घर की छोटी लड़की को अपने तंत्र मन्त्र और विद्द्या के बल से अपने काबू में कर लेता है उसके बाद वो लड़की वही करती है जो वो अनजान इंसान उससे करने के लिए कहता है और आप को यही सेम टॉपिक शैतान फिल्म में भी देखने को मिलने वाला है

जहा तक मुझे पता है के वश फिल्म अभी हिंदी में रिलीज़ नहीं हुई है और किसी भी हिंदी भाषी ने ये फिल्म अभी तक नहीं देखि होगी और यही वजह बनने वाली है शैतान फिल्म की हाइप को बनाने के लिए शैतान फिल्म एक हॉरर फिल्म होने वाली है जो आपको डर का अहसास करवाएगी शैतान फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है

Shaitaan Teaser Review hindi

विकास बहल विकास बहल ने शैतान फिल्म से पहले गणपत बनाई थी और गणपत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कारनामा करने में नाकामयाब रही हम तो यही आशा करते है के विकास बहल का डायरेक्शन शैतान फिल्म में अच्छा हो शैतान फिल्म को Panorama Studios बनाने जा रहा है जिनकी अगर फिल्मोग्राफी पर नज़र डाले तो दर्शयम दर्शयम 2 रेड सिंघंम खुदा हाफिज प्यार का पंचनामा जैसी फिल्मे बनायीं है क्यकि ये फिल्म देवगन के अंदर भी आती है तो हमें इस फिल्म में अजय देवगन का डायरेक्शन भी देखने को मिलने वाला है

अजय देवगन और उनकी पत्नी की एक बेटी होगी बेटी का रोल वश की लीड एक्टर ही करती हुई हमें नज़र आएगी जिनका नाम जानकी है जानकी के लिये दोबारा सेम रोल करना बहुत आसान होने वाला है फिल्म के ट्रेलर आने के बाद डिटेल में अधिक जानकारी मिलेगी के फिल्म में क्या दिखाया जाने वाला है हम यही आशा करते है के ये फिल्म हम सब का खूब इंटरनेटनमेंट करे

कब रिलीज़ हो रही है फिल्म

शैतान फिल्म चार मार्च को आप अपने नज़दीकी सिनेमा घरो में देख सकते है फिल्म में हमें Ajay Devgn R. Madhavan Jyothika Janki Bodiwala Aangad Maaholay देखने को मिलने वाले है फिल्म को सुपर 30 के डायरेक्टर विकास बहल डायरेक्ट करने वाले है और इस फिल्म को अजय देवगन ज्योतिका देश पाण्ड्य कुमार मंगल पाठक अभिषेक पाठक प्रोडूस कर रहे है

reed more

इस दिन रिलीज़ होगी नेटफ्लिक्स पर डंकी

Author

  • Har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment

WhatsApp

ज्वाइन बटन दबाए

अगर आप फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा चैनल ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net