Dunki OTT Release Date :इस दिन रिलीज़ होगी नेटफ्लिक्स पर डंकी

Social Share

Dunki OTT Release Date UPDATE :एनिमल सलार सभी पेंडिंग फिल्मे अब आपको OTT पर देखने को मिल जाएगी अभी के टाइम पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है डंकी शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के द्वारा बनायीं गयी बहुत ही प्यारी कहानी है जिसमे इन लीगल तरीके से विदेश में जाने वालो की ज़िंदगी के बारे में बताया गया है आईये जानते है डंकी फिल्म के OTT रिलीज़ डेट के बारे में।

Dunki OTT Release Date UPDATE में जानते है डंकी फिल्म के OTT राइट्स किसके पास है

Dunki OTT Release Date UPDATE

__Dunki OTT Release Date UPDATE

डंकी फिल्म के राइट्स जिओ सिनेमा के पास थे पर नेटफ्लिक्स ने रिक्वेस्ट कर के इस फिल्म के राइट्स को जिओ सिनेमा से खरीद लिया है वो भी एक बहुत बड़ी रकम को देकर नेटफ्लिक्स ने ऐसा इस लिए किया के उसे अच्छी तरह से पता है के डंकी के OTT राइट्स लेने का सौदा किसी भी तरह से घाटे का नहीं होने वाला है क्युके हर एक इंसान डंकी को OTT पर देखना चाहता है और डंकी की अच्छी खासी OTT रिलीज़ की हाइप भी बन चुकी है एक अच्छी खासी बड़ी रकम को पाकर जिओ सिनेमा वालो ने इस फिल्म के राइट्स को नेटफ्लिक्स को दे दिया है।

अगर इस फिल्म के राइट्स जिओ सिनेमा के पास होते तो ये फिल्म सालो साल अटकी रह जाती जैसा की हमने पहले भी जिओ सिनेमा के पास पायी जाने वाली फिल्मो को लेकर देखा है जिओ सिनेमा की आदत है के वो जल्दी किसी फिल्म को रिलीज़ नहीं करता रिलीज़ करने में हमेशा देरी करता है उदाहरण के तौर पर आप ज़रा हट के ज़रा बच के फिल्म को ही ले लें बहुत सालो से ये फिल्म पेंडिंग पड़ी हुई है कुछ पता नहीं है के ये फिल्म कब तक रिलीज़ की जाएगी।

किस दिन रिलीज़ होगी डंकी नेटफ्लिक्स के स्ट्रीम पर

नेटफिल्क्स ने अभी हाल ही में डंकी फिल्म के राइट्स को जिओ सिनेमा से खरीद लिए है पर अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है के वो डंकी फिल्म को नेटफ्लिक्स इंडियन पर कब तक रिलीस करेंगे खबरों की माने तो डंकी फिल्म 15 फ़रवरी से मिड फ़रवरी के बीच में देखने को मिल जायेगा बहुत ज़ादा उम्म्मीदे है

के डंकी फिल्म १६ फ़रवरी को रिलीस की जा सकती है पर अभी हमारे पास एक्ज़ेक्ट डेट की कंफर्ममेशन नहीं आयी है जिस दिन हमारे पर्सनल सोर्स हमें डंकी फिल्म की रिलीजिंग डेट के बारे में बता देंगे तब हम आपसे इस बात की जानकारी को शेयर कर देंगे अब जब डंकी के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स के पास आगये है तब इस फिल्म को जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया जायेगा।

Dunki OTT Release Date UPDATE

__Dunki OTT Release Date UPDATE

अभी तक कितना रहा डंकी का बोक्स ऑफिस कलेक्शन

डंकी ने वॉर्डवाइड कलेक्शन ₹ 446.75 Cr रूपये का किया है और अगर इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की बात करे तो ₹ 271.75 Cr रूपये बनते है इसके कलेक्शन के हिसाब से डंकी एक हिट फिल्म मानी जाएगी । एक पारिवारिक फिल्म होने की वजह से आप इस फिल्म को अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है।

REED MORE

एनिमल फिल्म देखे एक्स्ट्रा शार्ट के साथ

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment