Dunki OTT Release Date UPDATE :एनिमल सलार सभी पेंडिंग फिल्मे अब आपको OTT पर देखने को मिल जाएगी अभी के टाइम पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है डंकी शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के द्वारा बनायीं गयी बहुत ही प्यारी कहानी है जिसमे इन लीगल तरीके से विदेश में जाने वालो की ज़िंदगी के बारे में बताया गया है आईये जानते है डंकी फिल्म के OTT रिलीज़ डेट के बारे में।
Table of Contents
Dunki OTT Release Date UPDATE में जानते है डंकी फिल्म के OTT राइट्स किसके पास है
__Dunki OTT Release Date UPDATE
डंकी फिल्म के राइट्स जिओ सिनेमा के पास थे पर नेटफ्लिक्स ने रिक्वेस्ट कर के इस फिल्म के राइट्स को जिओ सिनेमा से खरीद लिया है वो भी एक बहुत बड़ी रकम को देकर नेटफ्लिक्स ने ऐसा इस लिए किया के उसे अच्छी तरह से पता है के डंकी के OTT राइट्स लेने का सौदा किसी भी तरह से घाटे का नहीं होने वाला है क्युके हर एक इंसान डंकी को OTT पर देखना चाहता है और डंकी की अच्छी खासी OTT रिलीज़ की हाइप भी बन चुकी है एक अच्छी खासी बड़ी रकम को पाकर जिओ सिनेमा वालो ने इस फिल्म के राइट्स को नेटफ्लिक्स को दे दिया है।
अगर इस फिल्म के राइट्स जिओ सिनेमा के पास होते तो ये फिल्म सालो साल अटकी रह जाती जैसा की हमने पहले भी जिओ सिनेमा के पास पायी जाने वाली फिल्मो को लेकर देखा है जिओ सिनेमा की आदत है के वो जल्दी किसी फिल्म को रिलीज़ नहीं करता रिलीज़ करने में हमेशा देरी करता है उदाहरण के तौर पर आप ज़रा हट के ज़रा बच के फिल्म को ही ले लें बहुत सालो से ये फिल्म पेंडिंग पड़ी हुई है कुछ पता नहीं है के ये फिल्म कब तक रिलीज़ की जाएगी।
किस दिन रिलीज़ होगी डंकी नेटफ्लिक्स के स्ट्रीम पर
नेटफिल्क्स ने अभी हाल ही में डंकी फिल्म के राइट्स को जिओ सिनेमा से खरीद लिए है पर अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है के वो डंकी फिल्म को नेटफ्लिक्स इंडियन पर कब तक रिलीस करेंगे खबरों की माने तो डंकी फिल्म 15 फ़रवरी से मिड फ़रवरी के बीच में देखने को मिल जायेगा बहुत ज़ादा उम्म्मीदे है
के डंकी फिल्म १६ फ़रवरी को रिलीस की जा सकती है पर अभी हमारे पास एक्ज़ेक्ट डेट की कंफर्ममेशन नहीं आयी है जिस दिन हमारे पर्सनल सोर्स हमें डंकी फिल्म की रिलीजिंग डेट के बारे में बता देंगे तब हम आपसे इस बात की जानकारी को शेयर कर देंगे अब जब डंकी के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स के पास आगये है तब इस फिल्म को जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया जायेगा।
__Dunki OTT Release Date UPDATE
अभी तक कितना रहा डंकी का बोक्स ऑफिस कलेक्शन
डंकी ने वॉर्डवाइड कलेक्शन ₹ 446.75 Cr रूपये का किया है और अगर इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की बात करे तो ₹ 271.75 Cr रूपये बनते है इसके कलेक्शन के हिसाब से डंकी एक हिट फिल्म मानी जाएगी । एक पारिवारिक फिल्म होने की वजह से आप इस फिल्म को अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है।
REED MORE