Bade Miyan Chote Miyan Shocking Update:हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ताज़ा तरीन आर्टिकल में बड़े मिया छोटे मियां २ के उपडेट को लेकर। बड़े मियां छोटे मिया 10 April 2024 को रिलीज़ किया जायेगा इस ईद पर। ये बॉलीवुड की एक मोस्ट इंटिसिपेटिक फिल्म है जिसका हर कोई बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है अली अब्बास ज़फर और बड़े मिया छोटे मियां को प्रोडूस कर रहे है
Table of Contents
Jackky Bhagnani
Vashu Bhagnani
Deepshikha Deshmukh
Ali Abbas Zafar
Himanshu Kishan Mehra
फिल्म को हिंदी के साथ साथ तमिल,तेलगु,मलयालम में भी रिलीज़ किया जायेगा फिल्म की कास्ट में हमें नज़र आने वाले है अक्षय कुमार ,टाइगर श्रॉफ ,पृथिवी राज सुकुमारन,सोनाक्षी सिन्हा ,मानुषी चिल्लर आइये जानते है इस फिल्म को लेकर क्या खबर निकल कर आरही है।
imdb रेटिंग में अक्षय कुमार का नाम आया है
दोस्तों अभी कुछ दिन पहले imdb ने बीते साल की अपनी रेटिंग की घोषणा की इस लिस्ट में अक्षय कुमार का भी नाम है लिस्ट में सबसे ऊपर तो नही है अक्षय कुमार का नाम पर एक अच्छी पोज़िशन पर अक्षय कुमार की फिल्म imdb पर है 2024 का जो साल है उसे आप अक्षय कुमार का साल भी कह सकते है ऐसा माना जा रहा है के इस साल अक्षय कुमार की फिल्मे कमाल करने वाले है
__Bade Miyan Chote Miyan Shocking Update
क्युके साल 2024 में अक्षय कुमार की सभी फिल्मे बड़े बजट की आने वाली है अच्छी स्टोरी के साथ। ऐसे में सबसे पहले अक्षय कुमार की इस साल आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मिया का इंतज़ार उनके फैन के साथ साथ सभी फ़िल्मी लवर भी कर रहे है वजह ये भी कही जा सकती है के फाइटर फिल्म के बाद बड़े मियां छोटे मियां ही एक बड़े बजट और बड़े डायरेक्टर की फिल्म है अक्षय कुमार की शूर्यवंशी के बाद अब हम उसी तर्ज पर अक्षय कुमार को बड़े मिया छोटे मियां में एक्शन करते हुए देखेंगे।
क्या उपडेट निकल कर आरहा है बड़े मिया छोटे मिया फिल्म को लेकर (Bade Miyan Chote Miyan Shocking Update)
बड़े मिया छोटे मिया को लेकर एक शॉकिंग उपडेट निकल कर आया है अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे वो टाइगर श्रॉफ के साथ खड़े हुए नज़र आते दिखाई दे रहे है टाइगर श्रॉफ इस फोटो में अपनी बॉडी का प्रदर्शन कर रहे है
अक्षय कुमार के लिए 2022 और 2023 का कुछ ज़ादा ख़ास नहीं रहा अक्षय कुमार की रक्षा बंधन ,सेल्फी जैसी अच्छी फिल्म होने के बाद भी नहीं चल सकी OMG पार्ट २ हिट रही और इस फिल्म को दर्शको का अच्छा रिस्पोस भी मिला अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानी गंज को थियेटर में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला पर ये फिल्म OTT पर बहुत देखि गई मिशन रानी गंज की स्टोरी अच्छी होने के बाद भी नहीं चल सकी।
__Bade Miyan Chote Miyan Shocking Update
बड़े मिया छोटे मिया कोई छोटी फिल्म नहीं है ये एक बड़ी फिल्म की तरह है और इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है बात करे अगर हम २०२४ की तो इस वर्ष बहुत बड़ी फिल्मे हमें बॉलीवुड की देखने को नहीं मिलने वाली है अगर हम कम्पेयर करे २०२३ से तो २०२३ से लगभग ७ फिल्मे बड़े लेवल की रिलीज़ की गयी थी
और इन फिल्मो ने भर भर के पैसा भी दिया इस साल बड़े मिया छोटे मिया फाइटर सिंघम अगेन जैसी गिनी चुनी फिल्मे ही रिलीज़ होगी बात करे अगर बड़े मिया छोटे मियां की तो इस फिल्म के प्रमोशन पर अक्षय कुमार दिल जान लगाकर मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे है जो की बहुत अच्छा लग रहा है के अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म की हाइप बनाने में लगे हुए है इससे पहले उनकी फिल्मो के फ्लॉप होने की एक वजह ये भी रही के सही ढंग से फिल्म को प्रमोट न करना।
कब आरहा है बड़े मिया छोटे मिया का टीजर
दोस्तों आपको बताते चले के बड़े मिया छोटे मिया का टीजर जल्द आपको फाइटर फिल्म के रलीज़ के टाइम पर देखने को मिलने वाला है अब इसके टीजर पर ही सबकुछ डिपेंड करता है के फिल्म की हाइप कितनी बनेगी अगर टीजर इम्प्रेसिव हुआ तो इसकी हाइप बनेगी अगर टीजर ठंडा हुआ तब इस फिल्म की हाइप नहीं बन सकेगी इस फिल्म का बजट 250 करोड़ है प्रमोशन के लिए 20 करोड़ मतलब टोटल फिल्म का बजट 270 करोड़ है।
READ MORE