Shahid kapur Kriti sanon movie:इस वैलन टाइम पर शहीद कपूर और कृति सनोन आपस में रोमांस करते हुए नज़र आने वाले है ये दोनों पहली बार एक साथ नज़र आने वाले है खबरों की माने तो इनकी फिल्म की शूटिंग का खुलासा कर दिया गया है और फिल्म की शूटिंग की डेट भी पक्की कर दी गयी है और इस फिल्म का नाम है तेरी बातो में उलझा जिया है।
Table of Contents
कब रिलीज़ की जायगी Shahid kapur Kriti sanon movie
तेरी बातो में उलझा जिया है 9th February 2024! यानि के वेलेंटाइन के दिन रिलीज़ की जायगी और इस फिल्म में प्यार में डूबे शाहिद और कृति नज़र आने वाले है फिल्म के प्रोडूसर दिनेश विजान ने ये आधिकारिक तौर पर बताया है के इस फिल्म का नाम होने जा रहा है तेरी बातो में उलझा जिया है
__Shahid kapur Kriti sanon movie
और साथ ही साथ उन्होंने इस फिल्मं की रिलीज़ डेट को भी शेयर किया है एक साल पहले की बात है जब शाहिद कपूर ने अपनी और कृति सनोन के साथ एक फोटो क्लिक किया था जिस फोटो में शहीद और कृति एक बाइक पर बैठे हुए नज़र आरहे थे तब एक अनुमान लगाया जा रहा था के शाहिद कपूर की फिल्म कृति सानोंन के साथ आने वाली है।
इस फिल्म के विडिओ की एक क्लिप भी शोशल मीडिया पर डाली गयी है जिसमे शाहिद कपूर और कृति सनान बहुत ही हसीन दिखाई दे रहे है फिल्म का गाना और म्यूज़िक बहुत ही शानदार है और इम्प्रेसिव भी है तेरी बातो में उलझा जिया है में पहली बार शाहिद कपूर और कार्ति सनान एक साथ दिखाई देंगे
शाहिद कपूर ने फिल्म के टाइटल को इंस्टाग्राम पर डाला
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की और उसमे उन्होंने आधिकारिक रूप से इस बात का खुलासा किया के मै और कृति सानन एक साथ दिखने वाले है फिल्म का नाम है तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया है फिल्म का डायरेक्शन अमित जोशी और आराधना शाह कर रहे है फिल्म के पहले लुक में हमें शहीद कपूर और कृति सनान बहुत ही स्मार्ट नज़र आरहे है। इनको देख कर लग रहा है के इस वेलेंटाइन में हमें कुछ फ्रेश देखने को मिलने वाला है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है इसी लिए मेकर ने इस फ़िल्म को वेलेंटाइन के टाइम पर रिलीज़ करने को कहा है।
__Shahid kapur Kriti sanon movie
कृति सनान की कौन कौन सी फिल्मे आरही है
हाउस फुल ४ साजिद नाडियावाल की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म होने वाली है जिसमे कृति काम करते हुए नज़र आती दिखेगी किल बिल एक रीमेक फिल्म है जिसे अनुराग कश्यप बना रहे है जो की एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक होने वाली है। इस फिल्म के लिए कृति ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली है लुक्का छिप्पी २ आप सभी लोग जानते ही होंगे के २०१९ में एक फिल्म आयी थी
लुक्का छिप्पी जिसमे कार्तिक आर्यन के साथ कृति सनान देखने को मिली थी उसी का दूसरा भाग है लुक्का छिप्पि २। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की थी और ये फिल्म एक सुपर हिट फिल्म बनी थी। रहना है तेरे दिल में २ ये भी एक सीक्वल फिल्म है रहना है तेरे दिल के पहले भाग में हमें आर माधवन और दिया मिर्जा नज़र आयी थी वही अब इसके दूसरे पार्ट में कृति सनोन और विक्की कौशल हमें एक साथ नज़र आएंगे।
read more
Bade Miyan Chote Miyan Shocking Update,इस ईद पर रिलीज़ के लिए रेडी है बड़े मिया छोटे मिया