ये वजह रही सलमान खान के शादी न करने की:SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

[post_dates]

SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED
Social Share

SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED:सलमान खान बॉलीवुड के सुपर स्टार कहे जाने वाले कलाकार है इनकी सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है और सलमान खान के चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि सारि दुनिया में आपको देखने को मिल जायेगे अब बात करते है के सलमान खान ने आखिर शादी क्यों नहीं की एक बार की बात है जब सलमान खान शादी करने के लिए तैयार भी होगये थे पर अचानक से उनके मन में ऐसा क्या आया के उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया आइये जानते है इस बारे में विस्तार से।

SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

क्या वजह रही के SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

__SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

1-संगीता बिजलनी

संगीता बिजलानी बॉलीवुड में 1988 में आयी थी और उन्होंने अशोक गायकवाड की फिल्म क़ातिल से अपनी फिल्मो की शुरवात की थी और इसी दौरान संगीता बिजलानी की मुलाक़ात हुई सुपर स्टार सलमान खान से उस टाइम पर सलमान भी नए थे और संगीता भी नयी थी दोनों ने एक साथ ही 1988 में बॉलीवुड में कदम रक्खा था दोनों की दोस्ती हुई और फिर अफैर भी हो गया और दोनों रिलेशन में १० साल बने रहे इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया ज़ोरदार तरीके से इस शादी की तैयारी भी शुरू होगयी थी पर शादी नहीं हो पायी।

SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

__SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

क्यों शादी नहीं हो पायी सलमान की संगीता बिजलानी से

सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था के २७ मई 1994 में उनकी और संगीता बिजलानी की शादी होना थी पर अचानक से ये रिश्ता टूट गया रिश्ता टूटने की वजह थी सोमी अली। वजह ये थी के उन दिनों में सलमान खान सोमी अली से कुछ ज़ादा ही क्लोज हो गए थे और जब ये बात संगीता को पता चली तब सलमान से संगीता ने अपन रिश्ता तोड़ दिया रिश्ता टूटने के बाद संगीता ने मोहम्मद अज़रुद्दीन से शादी कर ली थी।

सोमी अली

सोमी अली उन दिनों में अमेरिका के फ्लोरिडा में रहा करती थी जब सोमी अली ने सलमान खान को एक फिल्म में देखा तब सोमी अली सलमान से प्यार कर बैठी और सब कुछ छोड़ के भारत वापस आगयी सोमी उस टाइम पर १६ साल की थी पर सलमान खान से शादी करने की ज़िद से उन्होंने अपने माता पिता को अमेरिका में ही छोड़ा और खुद भारत चली आयी सोमी अली ने सलमान खान को मैंने प्यार किया में देखा और तभी से ये सोच लिया के उन्हें सलमान खान से ही शादी करनी है

SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

__SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

सलमान के करीब आने के लिए उन्होंने फोटोशूट भी करवाया सोमी बॉलीवुड में काम करने की भी इच्छुक थी और जब सलमान खान सोमी अली से मिले और उनको पता चला के सोमी अली उनको बहुत प्यार करती है तब सलमान भी सोमी अली के करीब आने लगे सोमी अली और सलमान का रिश्ता ८ साल चला और बाद में ऐश्वर्या रॉय के सलमान खान की ज़िंदगी में आने के बाद सोमी अली ने भी सलमान खान से अपना रिश्ता ख़तम कर लिया।

ऐश्वर्या रॉय

हम दिल दे चुके है सनम की शूटिंग के टाइम पर सलमान खान और ऐश्वर्या रॉय करीब आये और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड के गलियारो में खूब रहे थे फिर दोनों का ४ साल के बाद ब्रेकअप होगया इस ब्रेकअप की वजह थी सलमान खान का गुस्से वाला रवैया ऐश्वर्या से मिला धोखे को सलमान खान बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे ऐश्वर्या रॉय ने सलमान खान पर ये भी इल्जाम लगाए के सलमान खान उनको मारते थे और मेंटली टोर्चेर भी करते थे सलमान ने कहा के वो गुस्सा ज़रूर दिखाया करते थे पर ऐश्वर्या रॉय पर उन्होंने कभी हाथ नहीं उठाया था

स्नेहा उल्लाल

स्नेहा उल्लाल भी सलमान खान के जीवन में आयी स्नेहा उल्लाल की शक्ल ऐश्वर्या रॉय से मिलती जुलती थी यही वजह थी के सलमान खान स्नेहा उल्लाल
को अपनी एक फिल्म में ले कर आये और इन दोनों के अफैर की खबरे ज़ोर पकड़ने लगी पर कुछ महीनो में ही इन दोनों का ब्रेकअप हो गया।

SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

__SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ का करियर बनाने वाले सलमान खान ही थे कटरीना कैफ की फिल्म बूम फ्लॉप हो गयी थी और कटरीना कैफ लंदन जाने वाली थी तभी सलमान खान को कटरीना कैफ में एक स्टार नज़र आया और उन्होंने कटरीना कैफ को वापस जाने से रोक लिया कटरीना कैफ सलमान खान से बहुत प्यार करती थी और वो उनसे शादी भी करना चाहती थी

SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

__SALMAN KHAN NOT GETTING MARRIED

पर सलमान खान ने शादी के लिए कटरीना कैफ को मना कर दिया यही वजह थी के कटरीना कैफ ने सलमान खान से दूरिया बढ़ा ली और रणवीर कपूर के साथ रिलेशन में आगयी कटरीना कैफ और रणबीर कपूर एक साथ लिविंग में रहने लगे थे रणबीर ने कटरीना कैफ से शादी करने के लिए मना किया तब फिर से कटरीना कैफ सलमान खान के पास पहुंची और फिर से सलमान खान ने कटरीना कैफ को बहुत सी फिल्मे दिलाई पर तब सलमान ने कटरीना कैफ से सिर्फ दोस्ती वाला रिश्ता ही रक्खा।

READ MORE

Filmfare AWARD SHOW 2023 Who can get the award:इस फिल्म फेयर अवार्ड में वोट करना हुआ बहुत आसान

Author

  • Arshi khan

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये talecup.com को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट आप लोगो को पसंद आये धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment