Salaar official hindi Ott release update:आप सबको यह बात तो पता ही होगी कि 2023 की सबसे ज्यादा हिट होने वाली फिल्मों में एक नाम सालार का भी शामिल है जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा मुनाफा कमाया है इस फिल्म ने दर्शकों को खूब लुभाया।
Table of Contents
__Salaar official hindi Ott release update
प्रभास का एक्शन देखकर लोगों के होश दंग रह गए इसके बाद उनके फैंस की लाइन और भी लंबी चौड़ी हो गई। साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक सालार के ott रिलीज का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से था जो खत्म तो हुआ लेकिन, लोगों को जो चाहिए था वह अभी भी नहीं मिला है
पांच भारतीय भाषाओं में सालार को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है लेकिन इस फिल्म के हिंदी ott रिलीज का अभी भी लोगों को इंतजार है जिससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे सालार हिंदी ott रिलीज से जुड़ी अपडेट के बारे में सारी जानकारी-
1- Salaar official hindi Ott release update आखिर क्यों नेटफ्लिक्स ने डिज्नी + हॉटस्टार को बेचे सालार के राइट्स –
भारत की पांच मुख्य भाषाओं में रिलीज़ होने के बाद आखिर सालार की हिंदी ott रिलीज़ के लिए दर्शकों को क्यों करना पड़ रहा है इतना इंतजार।आपको बता दे की चार साउथ की भाषाओं और एक इंग्लिश को मिलाकर पूरी पांच भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर सालार फिल्म को रिलीज कर दिया गया था
लेकिन इसके हिंदी ओटीटी रिलीज में इतनी देरी क्यों की गई। इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये है की नेटफ्लिक्स एक अच्छा मुनाफा कमाना चाहता था जिसके लिए नेटफ्लिक्स ने 5 भाषाओं मे तो इस फिल्म को अपने प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया लेकिन हिंदी भाषा मे रिलीज़ न कर के इसके राइटस बेच दिये डिज्नी + हॉटस्टार को। इसके पीछे की वजह अभी साफ तौर पर तो सामने नहीं आई है लेकिन जहाँ तक है एक ही वजह हो सकती है इसके पीछे की और वो है नेटफ्लिक्स का जादा मुनाफा कमाने का प्लान।
2- Salaar official hindi Ott release update हिंदी ott रिलीज़ के लिए पहले से तय डेट पर ही लेकिन दूसरे प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़ –
सालार 5 भाषाओं मे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद इसके हिंदी ott रिलीज़ की डेट 16 फेब हम सबके सामने आई थी और क्यूंकि इसके राइटस नेटफ्लिक्स के पास the तो हम सबको यही लग रहा था की इसकी हिंदी रिलीज़ भी नेटफ्लिक्स पर ही होगी लेकिन जो अपडेट सामने आई है
उसने सबको हैरान कर दिया है।इस फिल्म के मेकर्स ने ऑफिसियली इस न्यूज़ को अपडेट किया है की सालार की हिंदी ott रिलीज़ 16 फेब को ही होगी लेकिन इसके लिए प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स न होकर डिज्नी + हॉटस्टार को चुना गया है। इस अपडेट ने आते ही फैंस के दिलों को एक तरफ तसल्ली देने का काम किया है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों के दिलों मे खलबली मचा दी है की आखिर इतना बड़ा बदलाव अचानक से क्यों लिया गया।
3- Salaar official hindi Ott release update अगर न आता तो हिंदी सालार बनाती नेटफ्लिक्स पर नए रिकॉर्ड –
इंडिया का नंबर वन ott प्लेटफार्म जिसके सब्सक्रिबशन जादा तर लोगों के पास होते है वहीं अगर बात करें डिज्नी + हॉटस्टार की तो नेटफ्लिक्स के कमपेरिजन मैं इस प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन कम लोगों के पास होते हैं। तो जाहिर से बात है कि रिकॉर्ड्स पर बहुत बड़ा असर पड़ने वाला है इस नए रिलीज अपडेट या आप कह सकते हैं
कि इस नए डिसीजन का इसके पीछे वजह जो भी हो जब इस फिल्म के निर्माताओं ने खुद यह फैसला लिया है तो इसके पीछे की स्ट्रैटेजी भी बहुत सोची समझी होगी लेकिन जो बात मेरी समझ में आ रही है वह यह है कि अगर सालार हिंदी ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म ही होता तो कई सारे नए रिकॉर्ड देखने को मिल सकते थे जो इस नए अपडेट के आने के बाद शायद देखने को ना मिले।
नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म की पापुलैरिटी ही है जो एनिमल ott के रिकार्ड्स की बात करें तो इंडिया में नंबर वन और ओवरसीज में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है, कुछ इसी तरह के नए रिकॉर्ड सालार भी बना सकती थी अगर इस फिल्म का हिंदी ओटीटी भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाता।
Salaar official hindi Ott release update
READ MORE
अगर इंसान को हैवान बनते देखना है तो इस फिल्म को जरूर देखे:Bhakshak Full Movie Review hindi