10 february OTT this week:मनोरंजन से भरपूर होगा  फरवरी आ गई है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये सीरीज

Social Share

10 february OTT this week:दोस्तो हमारी रूखी फ़िखी लाइफ को रंगीन एंटरटेनमेंट बनाता है और लाइफ की रोजमर्रे के क कामो से बोर हो कर हम अपने लिए जब टाइम निकालते हैं तो कुछ एंटरटेनिंग देखने का मन करता है।दोस्तो एंटरटेनमेंट के लिए अब हमारे पास काफी ऑप्शन होते हैं, जैसे सोशल मीडिया, गेम्स, म्यूजिक आदि पर वहि कुछ लोग  फ़िल्मो और सीरीज के फैन्स होते हैं जिनके एंटरटेनमेंट की शुरुआत फिल्में और वेब्स सीरीज देख कर होती है।

तो आज का हमारा आर्टिकल मूवी और वेब सीरीज प्रेमियों के लिए होने वाला है।

10 february OTT this week

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फरवरी में मिलने वाला है एंटरटेनमेंट का डोज 10 february OTT this week

दोस्तो वैसे फरवरी  लव बर्ड्स के लिए होता है पर अब सिंगल्स भी एन्जॉय करने वाले हैं क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी नई सीरीज और फिल्में आ गई हैं।ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको काफी वैरायटी में कांटेंट मिलता है

अगर आपको कॉमेडी पसंद है तो वो मिलेगी अगर आपको थ्रिलर एक्शन पसंद है तो वो मिलेगा अगर आपको हॉरर पसंद है तो वो भी मिलेगा और अगर आपको सस्पेंस ,रहस्य  पसंद है तो वो भी मिलेगा।इसिलिए शायद आज ओटीटी प्लेटफॉर्म काफी तरक्की पर है।


ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो अलग-अलग प्लेटफॉर्म है जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, सोनी लिव, डिज्नी प्लस हॉटस्टार आदि। और इन सभी प्लेटफॉर्म पर भरपूर मनोरंजन मिलेगा।फरवरी के महीने पर इन सभी प्लेटफॉर्म पर काफी नई सीरीज और फिल्में आ रही हैं जिनसे आपको मनोरंजन का डोज मिलने वाला है तो आज हम फरवरी महीने की वेब सीरीज और फिल्मों की बात करेंगे।

तो सबसे पहले हम बात करेंगे नेटफ्लिक्स Netflix पर रिलीज होने वाले कंटेंट की।

A- ए किल्लर पैराडॉक्स
ए किल्लर पैराडॉक्स  नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है ये एक दक्षिण कोरियाई  श्रृंखला है,ए किल्लर पैराडॉक्स के 8 एपिसोड है और ये हिंदी डब भाषा में रिलीज हो गई है।

B-गुंटूरकरम
गुंटूरकरम जो एक तेलुगु एक्शन ड्रामा  फिल्म है,इस फिल्म में मुख्य भूमिका में महेश बाबू और श्रीलीला है,और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ या मलयालम भाषा में रिलीज हो चुकी है।तो महेश बाबू के प्रशंसक जा कर जल्दी से फिल्म देख लें।

C-भक्षक-
शुक्रवार को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी भक्षक जो एक भारतीय क्राइम ड्रामा फिल्म है,भूमि पेडनेकर की ये फिल्म मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस से प्रेरित है,ये फिल्म बाल यौन शोषण पर आधारित है।भूमि पेडनेकर एक प्रतिभाशाली भारतीय अभिनेत्री हैं।

D-ऐशेज़-
अशेज एक टर्किश इरोटीट साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है,और ये फिल्म आपको अंग्रेजी और तुर्की भाषा में देखने को मिलेगी।

E-लवर्स टाकर किलर –
लवर्स टाकर किलर का ये पहला सीज़न है और इस सीरीज़ को अंग्रेजी भाषा में रिलीज़ किया जाएगा।

अब बात करते हैं अमेज़न प्राइम वीडियो Amazon prime video प्लेटफॉर्म की।

अपग्रेडड – अपग्रेडड एक अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है,और इसको हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषा में रिलीज किया जाएगा।

कैप्टन मिलर-
कैप्टन मिलर धनुष और प्रियंका की फिल्म है, और ये एक  एपिक एक्शन एडवेंचर फिल्म है।कैप्टन मिलर का निर्देशन अरुण मैथेश्वरन ने किया है।और ये आपके लिए अमेज़न प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगू, कन्नड़  और मलयालम सभी भाषाओं में रिलीज किया गया है।

सनकोस्ट.-
सनकोस्ट एक अंग्रेजी फिल्म है जिसको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है।

माइग्रेशन
माइग्रेशन एक अमेरिकन एडवेंचर एनिमेटेड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है,और फिल्म आपको हिंदी डब भाषा में देखने को मिलेगी जो बहुत अच्छी बात है।

अंडर डोग्ग-
ये एक स्पोर्ट कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।और ये फिल्म भी आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में देखने को मिलेगी।

बैडमैन्नर
बैडमैनर एक कन्नड़ फिल्म है,जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है।

अब बात करते हैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार disney plus hotstar की।

आर्य अन्तिम वार-
आर्य अन्तिम वार एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा सीरीज़ है।सुष्मिता सेन की आर्य अन्तिम वार सीरीज का आखिरी और तीसरा सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गया है।
और अब इस सीरीज को हिंदी, तमिल, तेलुगु,कन्नड़ और मलयालम सभी भाषा में रिलीज किया जाएगा।

अब बात करते हैं ज़ी 5 zee fiveकी

कतिरा
ये एक कन्नड़ फिल्म है और ज़ी 5 पर रिलीज़ हो चुकी है।

लन्त्रानी-
लन्त्रानी तीन कहानियों का संकलन है ये एक इंडियन ड्रामा फिल्म है,इसमें आपको तीन कहानियाँ देखने को मिलेंगे डरना मना है, हर हर दबंग और सेनेटाइज़ समाचार,और इस फिल्म में आपको जितेंद्र कुमार, निमिषा और जॉनी लीवर भी शामिल हैं।

खिचड़ी 2 –
खिचड़ी के बारे में तो आप लोगों ने सुना ही होगा अब दोस्तो खिचड़ी 2 आने वाली है,खिचड़ी 2 हमेशा की तरह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।और ये फिल्म हिंदी भाषा में ज़ी 5 पर रिलीज़ हो चुकी है।

Amazon mini tv अमेज़न मिनी टीवी की बात करे तो

किरशड – ये एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ है। किरशड सीरीज़ का 3 सीज़न आ चुका है और इस बार किरशाद का सीज़न 4 अमेज़ॅन मिनी टीवी पर देखने को मिलेगा।

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment