Rajinikanth new movie laal salaam रिलीज़ होगी 9 फ़रवरी को

Social Share

Rajinikanth new movie laal salaam:नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में रजनीकांत की आने वाली फिल्म लाल सलाम की रिलीज़ डेट निकल कर आरही है इस फिल्म में रजनीकांत एक कैमियो करते हुए नज़र आएंगे रजनीकांत की लाल सलाम का सभी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है

रजनीकांत के फैन को एक बार फिर उनके सुपर स्टार एक नए अवतार में नज़र आने वाले है लाल सलाम एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है लाला सलाम को ऐश्वर्या रजनीकांत प्रोडूस कर रही है और अब इस फिल्म के मेकर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर इस फिल्म की रिलीजिंग डेट को आधिकारिक तौर पर बता दिया गया है।

Rajinikanth new movie laal salaam

__Rajinikanth new movie laal salaam

किस दिन रिलीज़ होगी लालसलाम

लाल सलाम को 9 फ़रवरी को रिलीज़ कर दिया जायेगा लाल सलाम को लइका प्रोडक्शन बना रही है इस फिल्म का पोस्टर लइका प्रोडक्शन ने अपने एक्स अकाउंट पर डाला है ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक पोस्टर साझा किया है जो की बहुत ही अट्रैक्टिव दिखाई दे रहा है

इस पोस्टर का कलर रेड किया गया है कुछ कुछ ये पोस्टर कांतारा फिल्म से मिलता जुलता है और इसका कैप्शन दिया गया है “मुथुमारी अम्मान की दिव्य कृपा से…और सभी में सकारात्मकता ला रहा हूं” वही एक और पोस्टर में रजनीकांत बैठे हुए दिखाई दे रहे है उनके पास में एक कबूतर बैठा है और ऐसा लग रहा है के वो कुछ गहरी सोच में डूबे हुए है।

Rajinikanth new movie laal salaam

__Rajinikanth new movie laal salaam

मोइद्दीन भाई का रोल निभाने जा रहे है रजनीकांत

लाल सलाम में रजनीकांत को मोइद्दीन भाई के कैरेक्टर में दिखाया जायेगा इसके टीजर में हमें राजनीकांन्त मारधाड़ करते हुए नज़र आरहे है फिल्म में म्यूज़िक ए आर रहमान की है लाल सलाम में रजनीकांत कैमियो करते हुए नज़र आएंगे सुपरस्टार रजनीकांत को उनकी बेटी के द्वारा एक विशेष प्रकार का रोल करने को कहा गया है ताकि ये एक यादगार रोल बने और इतिहास के पन्ने पर चढ़ जाए।

लाल सलाम टीजर

लाल सलाम एक स्पोर्ट के साथ साथ एक्शन ड्रामा फिल्म है और इसका टीजर १२ नवम्बर को ही रिलीज़ कर दिया गया था टीजर में क्रिकेट मैच होते हुए दिखाया गया है और कॉमेंटेटर कहते है के ये कोई खेल नहीं बल्कि एक भीषण युद्ध की तरह है ऐश्वर्या रजनीकांत ७ साल के बाद प्रोडक्शन की फिल्ड में दोबारा आयी है इससे पहले उन्होंने बहुत सी तमिल फिल्मे जैसे की 3,Vai Raja Vai ,Cinema Veeran बनाई है अब वो लाल सलाम फिल्म को डायरेक्ट कर रही है

read more

Karmma Calling trailer out : ट्रेलर ने आते ही Revenge की दिलाई यादतो कुछ ने karmma calling से,एक हसीना थी को बताया बेहतर

Author

  • har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment