FIGHTER OFFICIAL TRAILER RELEASE:इस दिन रिलीज़ होने वाला है फाइटर फिल्म का ट्रेलर

Social Share

FIGHTER OFFICIAL TRAILER RELEASE :दोस्तों फाइटर फिल्म का ट्रेलर आने की डेट आ चुकी है ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर का एक गाना कल रिलीज़ किया गया हीर आसमानी इस गाने को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता हुआ दिखाई दे रहा है गाना ज़बरदस्त तरीके से डिजाइन किया है

इस गाने को देख कर एक फ्रेश फिलिंग आरही है पहले की तुलना अब फाइटर फिल्म का बज हमें बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण सिद्धार्त आनंद के फैन को अब बस इतंज़ार है तो इस फिल्म के ट्रेलर का तो आइये जानते है फिल्म का ट्रेलर कब तक रिलीज़ किया जाएगा।

कब रिलीज़ हो रहा है फाइटर फिल्म का ट्रेलर FIGHTER OFFICIAL TRAILER RELEASE

हीर आसमानी गाने में हमें एक झलक में लम्बे बालो वाले आदमी की दिखाई गयी है लम्बे बालो वाला आदमी पाकिस्तानी एजेंट के रूप में फिल्म में दर्शाया जा रहा है इस इंसान की एक आंख लाल और दूसरी आंख ग्रीन दिखाई गयी है सिद्धार्त आनंद ने इस बात की पुष्टि कर दी है के ये लम्बे बालो वाला आदमी ही फाइटर फिल्म में विलन की भूमिका निभाने वाला है हीर आसमानी गाने से एक बात तो कन्फर्म हो गयी है के फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच वार होते हुए दिखाया जाएगा हमारे देश के फाइटर प्लेन पाकिस्तान में जायेगे और वहा जाकर हमारे देश के दुश्मनो का खात्मा करेंगे वो देखने में अत्यंत रोमांचकारी होने वाला है

FIGHTER OFFICIAL TRAILER RELEASE

__FIGHTER OFFICIAL TRAILER RELEASE

फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्त आनंद ने कहा है के इस तरह का एक्सपीरियंस आपने पहले कभी नहीं किया होगा सिद्धार्त आनंद ने अभी बहुत कुछ छिपा कर रक्खा है फिल्म के बारे में वो मिस्ट्री हमें ट्रेलर में ही देखने को मिलने वाली है फिल्म के सभी गाने सुपर हिट हो गए है और जब से हीर आसमानी सांग आया है उसके बाद से इसकी हाइप में इजाफा होते हुए दिखयी दे रहा है

हीर आसमानी सांग को इतना ज़बरदस्त बनाया है विशाल शेखर ने इसके लिरिक्स वोकल बहुत ही ज़बरदस्त है हमें ऐसा लग रहा था के फाइटर फिल्म का ट्रेलर ऋतिक रोशन के बर्थडे के दिन रिलीज़ किया जायेगा पर किसी कारण वश ऐसा नहीं हो सका ट्रेलर को ऋतिक के बर्थडे पर रिलीज़ नहीं किया गया अब 15 जनवरी को फाइटर का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया जाएगा।

सिद्धार्त आनंद पठान की तरह ही फाइटर का ट्रेलर रिलीज़ करने वाले है

सिद्धार्त आनंद पठान फिल्म वाली स्ट्रेजडी फाइटर फिल्म के लिए भी अपनाने जा रहे है फाइटर फिल्म के ट्रेलर को भी वो पठान के ट्रेलर की तरह ही फिल्म की रिलीज़ के बस दस दिन पहले ही उतारे गे ताकि फिल्म की हाइप बानी रहे और लोगो के बीच एक उत्सुकता क्रिएट की जा सके वो इसलिए क्यों के अब ट्रेलर अगर पहले रिलीज़ कर दिया जाता है

FIGHTER OFFICIAL TRAILER RELEASE

__FIGHTER OFFICIAL TRAILER RELEASE

तब लोग भूल जाते है फिल्म के बारे में फिल्म रिलीज़ होने तक यही वजह है के अब बॉलीवुड और साउथ की फिल्मो के ट्रेलर लेट से रिलीज़ किये जाते है ताकि फिल्म रिलीज़ होने तक इसकी हाइप बानी रहे ऐसा ही कुछ हमने एनिमल के ट्रेलर में भी देखा था एनिमल का ट्रेलर भी फिल्म रिलीज़ से कुछ दिन पहले ही रिलीज़ किया गया था और फिल्म रिलीज़ होने तक पूरी तरह से एनिमल फिल्म की हाइप क्रिएट हो चुकी थी।

किस तरह की फिल्म होने वाली है फाइटर

फाइटर फिल्म एक एरियल एक्शन फिल्म है जिसमे हमें आसमान में एक्शन हवा से बात करते हुए प्लेन पाकिस्तानी दुश्मनो को मारते हुए हमारे सैनिक दिखाई देने वाले है फिल्म में हमें ज़बरदस्त डॉयलॉग बाज़ी देखने को मिलने वाली है एक्शन का स्केल एक अलग लेवल पर फिल्म में शूट किया गया है

FIGHTER OFFICIAL TRAILER RELEASE

__FIGHTER OFFICIAL TRAILER RELEASE

बात करे अगर इसके VFX की तो बस आप पागल होने वाले है इसके VFX को देखकर फिल्म में नई टेक्नोलॉजी का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है भाई साहब इतना आसान नहीं होता है एरियल एक्शन को परदे पर दर्शाना इस फिल्म के लिए सिद्धार्त आनंद ने जी तोड़ मेहनत की है अब हमें १५ तारिक तक का इंतज़ार करना है बस जब फाइटर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया जाएगा और इस ट्रेलर के माध्यम से हमें फिल्म से जुडी और जानकारी मिल सकेगी शुक्रिया आप सभी का हमारे इस आर्टिकल से जुड़े रहने के लिए

READ MORE

Rajinikanth new movie laal salaam रिलीज़ होगी 9 फ़रवरी को

Author

  • har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment