Priya Prakash Malyalam actress viral video:राहुल गाँधी की आंख भी डिप्पर मार गई इस खूबसूरत एक्ट्रेस से प्रभावित होकर इस दुनिया में न जाने कितने लोग हर रोज़ सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट शेयर करते है अपना फ्रेंड सर्कल बढ़ाने की कोशिश में लगे रहते है और हर रोज़ नई नई खोज में करते रहते है।
लेकिन इनमें से कुछ है जिन्होंने रातों रात अपनी किस्मत को सोशल मीडिया की मदद से चमका लिया है एक आम इंसान से सेलिब्रिटी बन गए है।फॉलोशिप ने सीधे आसमान छू लिए इतनी प्रसिद्धि मिली है इन लोगों को के आज हर दूसरा इंसान इन लोगों को पहचान सकता है जिनमे कुछ लोग तो पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े है लेकिन कुछ तो पूरी तरह से आम जीवनशैली से निकल कर आये है।
Table of Contents
आइये जानते है इन आम से ख़ास बनने वाले लोगों के बारे में –
1- प्रिया प्रकाश –
Priya Prakash Malyalam actress viral video
अपनी आंखों से जादू चलाने वाली Priya Prakash Malyalam actress हम में से शायद ही कोई होगा जो इनको नहीं जानता होगा और अगर कोई नहीं जानता है तो राहुल गांधी को तो जरुर जानता होगा। जी हां प्रिया प्रकाश वही एक्ट्रेस है जिनकी अदाकारी की एक्टिंग करने से खुद राहुल गांधी भी अपने आप को नहीं रोक पाए।
__Priya Prakash Malyalam actress viral video
मलयालम की एक फिल्म का सीन जिसमें Priya Prakash Malyalam actress अपनी आंखों से इशारे करते हुए नजर आ रही है इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ है कि यूट्यूब पर इसके वीडियो क्लिप को 106 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं। प्रिया प्रकाश से एक इंटरव्यू में इस सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह प्लान किया हुआ सीन नहीं था। इस वायरल वीडियो ने प्रिया प्रकाश को इतना पॉप्युलर कर दिया है कि सोशल मीडिया पर जिनके फोल्लोवर्स कभी हजारों में थे आज 7.3 मिलियन में है।
__Priya Prakash Malyalam actress viral video
2- पाकिस्तानी आयशा –
पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाली आयशा जो अपनी एक डांसिंग क्लिप से रातों-रात इतनी मशहूर हो गई की उनके फॉलोअर्स की लंबी लाइन लग गई। सिर्फ पाकिस्तान नहीं बल्कि इंडिया में भी पाकिस्तान की खूबसूरत अदाकाराओं के लोग दीवाने हैं इनके खूबसूरती के आगे अच्छे-अच्छे अपना दिल हार बैठे हैं।
जिनका मुख्य उदाहरण है मशहूर सिंगर बादशाह जो हानिया अमीर के प्यार में बुरी तरह से पागल है और दोनों के बीच रिश्ता आजकल फल फूल रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की खूबसूरत आयशा ने रातों-रात मेरा दिल ये पुकारे आजा सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो से इस कदर फेम पाया है की लोग इसके डांसिंग स्टेप पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए।
3- यासीन सेंगिज़ –
आजकल बढ़ते हुए पेट से तो हर कोई परेशान है लेकिन शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यही बढ़ता हुआ पेट जो कई बीमारियों की जड़ होता है किसी को रातों-रात आम इंसान से सेलिब्रिटी बन सकता है। इस सपने जैसी बात को सच कर दिखाया है यासीन सेंगिज़ ने।
आईएफ यासीन सेंगिज़ नाम के इंसान ने अपनी निकली हुई तोन्द को म्यूजिक पर इस तरह थिरकया है कि इनके आगे अच्छी-अच्छी बेली डांसर भी फेल है। इनके इस डांसिंग वीडियो को सोशल मीडिया पर इतना वायरल किया गया है कि रातों-रात यह आम इंसान से एक सेलिब्रिटी बन गए हैं। पहले जो कभी कंस्ट्रक्शन का काम किया करते थे आज सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो बना बनाकर डालते हैं और अपने निकले हुए तोंद को हिला हिला कर डांस से लोगों को घायल करते हैं।
4- विपिन कुमार-
2019 में विपिन कुमार का एक वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ था जिसको देखकर लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे थे। वायरल हुए उस वीडियो से रातों-रात विपिन कुमार को आलिया भट्ट के साथ चॉकलेट का ऐड करने का मौका हाथ लगा और बन गए ये आम से एक खास इंसान।Priya Prakash Malyalam actress की ही तरह विपिन कुमार को भी इनके वायरल हुए वीडियो कि वजह से ही roadies जैसे शो में एंट्री मिली।
आपको बता दे विपिन कुमार पैराग्लाइडिंग करते हुए अपने डर को बहुत ही फनी वे में शूट करते है जिसमें वो कुछ पैसे एक्स्ट्रा लेकर नीचे लैंड करवाने कि मिन्नते अपने गाइड से करते हुए नज़र आरहे है और ये वीडियो 2019 की है उसी के साथ एक दूसरी वीडियो जो 2022 की है और इस वीडियो में विपिन एक ट्रेंड पैराग्लाइडर कि तरह दिख रहे है जिसमें वो बहुत ऊंचाई पर चाय एन्जॉय करते नज़र आरहे है
जिसे चाय इन एयर का टैग सोशल मीडिया पर दिया गया और ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई।ये विपिन कुमार अपनी वायरल वीडियो कि वजह से इतने फेमस हुए कि इनकी इसी वीडियो कि तर्ज़ पर खूबसूरत अभिनेत्री आलिआ भट्ट ने इनके साथ चॉकलेट का एक ऐड भी कर डाला।
Priya Prakash Malyalam actress viral video
READ MORE
तारक मेहता की ऐसे हुई पनौती शुरू क्या शो होगा बंद ?,Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Monaz Mevawalla