हाथी के दातो में उलझी कहानी,alia bhatt Poacher trailer review

Social Share

alia bhatt Poacher trailer review:आलिया भट्ट में अपने शोशल अकॉउंट इंस्टाग्राम पर एक विडिओ शेयर किया जो की उनकी आने वाली फिल्म Poacher trailer था इस शो को अमेज़न प्राइम विडिओ पर स्ट्रीम किया जाएगा Poacher को बना रहे है रिची मेहता जो की कनाडा के फिल्म मेकर है

रिची मेहता ने दिल्ली क्राइम जैसी फिल्म बनाई थी जसिके लिए उनको पुरस्कार भी मिले अगर आप इनकी दिल्ली क्राइम वेब शो देखना चाहते है तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है Poacher वेब सिरीज को आप २३ फ़रवरी को अमेज़न प्राइम पर देख सकते है।

कैसी होने वाली है Poacher फिल्म

दोस्तों इस शो में हमें देखने को मिलने वाला है भरपूर थ्रिल एक्साइटमेंट ट्विस्ट इन्वेस्टिगेशन और साथ ही ढेर सारे विलन जानवर भी देखने को मिलने वाले है शेर और हाती तो इस तरह के बहुत से एलिमेंट आप को इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है इसका ट्रेलर हमारे मन में एक करियोसिटी बना देता है

के आखिर ट्रेलर में क्या दिखाया जाने वाला है दर्शको के मन में एक तरह की जिज्ञासा को जगा देता है Poacher के ट्रेलर को देख कर हम ये जानना जरूर चाहेंगे के इस फिल्म में क्या दिखाया जाने वाला है इस शो को देखने का एक और रीजन ये भी है के इस शो को दिल्ली क्राइम जैसे बढ़िया शो बनाने वाले रिची मेहता है।

इस शो की एक्जिकियूटिव प्रोडूसर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट है जो शो के ट्रेलर में बीच बीच में जो मलयालम का तड़का लगता दिखाया गया है वो वाकई काबिले तारीफ है जिस को देख कर लगता है के ये शो सच में केरला की असल कहानी होने वाली है बात करे अगर कलाकार की तो Poacher में हमें देखने को मिलने वाले है

दिब्येंदु भट्टाचार्य निमिशा रोशन दिब्येंदु को तो हम सब जानते ही है के वो कितनी बेहतरीन एक्टिंग करते है बात करते है दिब्येंदु भट्टाचार्य की तो इनको जो रोल दे दीया जाए वो अपने रोल में पूरी तरह से घुल मिल जाते है वो एक मंझे हुए कलाकर है इस शो में इनका एक स्ट्रांग कैरेक्टर होने जा रहा है।

क्या है Poacher की कहानी

पोचर केरला की एक असल कहानी पर आधारित फिल्म होने जा रही है जिसमे हाथी के दातो की तस्करी करते हुए दिखाया जा रहा है जिसके 8 एपिसोड होने वाले है दिब्येंदु भट्टाचार्य की एक टीम इसका पता लगाती है भारत में हाती के दातो की स्मगलरी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर होती है इस शो में बहुत सी ऐसी ऐसी चीज़े आपको देखने को मिलने वाली है जिससे की आप ये सोचने पर मज़बूर हो जायेगे के लोग इस तरह के काम करने के लिए किस हद तक गिर जाते है।

alia bhatt Poacher trailer review

READ MORE

वायरल विडिओ के बाद हुए थे फेमस अब ऑटो में चलने के पैसे नहीं,Priya Prakash Malyalam actress viral video

Author

  • Arshi khan

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये talecup.com को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट आप लोगो को पसंद आये धन्यवाद

    https://talecup.com/ arshi544645645645@GMAIL.COM khan Arshi

Leave a Comment