pakistani film joyland hindi:जिसने पूरे पाकिस्तान को हिला दिया था

Social Share

pakistani film joyland hindi:जोयलैंड एक पाकिस्तानी फिल्म जसिको डायरेक्ट किया है Saim Sadiq ने और इस कहानी को लिखा है Maggie Briggs Saim Sadiq ने और इस फिल्म में काम करने वाले मुख्य कलाकार है Ali Junejo,Rasti Farooq,Alina Khan ये कहानी है पाकिस्तान के एक रूढ़वादी परिवार के सबसे छोटे बेटे की जो एक शो में डांसर के रूप में नौकरी करता है और धीरे धीरे उस शो को चलाने वाली ट्रांस जेंडर महिला से प्यार कर बैठता है
आइये जानते है कुछ रोचक बाते इस ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म के बारे में।

क्या है ये pakistani film joyland hindi में जानते है

दोस्तों दुनिया में हर साल अलग-अलग तरह की बहुत सी फिल्मो का निर्माण किया जाता है उन सभी फिल्मो की जो आखरी सीढ़ी होती है वो होती है फिल्मो का ऑस्कर तक पहुंचना ऑस्कर तक पहुंचने वाली कोई भी फिल्म एक कामयाब फिल्म मानी जाती है अगर हम बात करे के भारत से कौन-कौन सी फिल्मे ऑस्कर तक गयी है तो इसमें मुख्य फिल्मे कुछ इस तरह से है आमिर खान की लगान ,RRR ,सलाम बॉम्बे ,मदर इण्डिया ,ये सभी फिल्मो को ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था।

pakistani film joyland hindi

__pakistani film joyland hindi

आज के टाइम पर हॉलीवुड के सिवा और देशो की बहुत कम फिल्मे ऑस्कर में जाती हुई नज़र आती है इसी बीच 18 नवम्बर 2022 को रिलीज हुई एक फिल्म जिसका नाम है जोयलैंड इस फिल्म को पाकिस्तान की तरफ से आधिकारिक तौर पर ऑस्कर में इंट्री मिली थी ये खबर जब मार्केट में आयी तब पूरी दुनिया के लोगो के लिए ये एक हैरान करने वाली खबर थी

के पाकिस्तान की फिल्म कैसे ऑस्कर में जा सकती है इस फिल्म को Cannes Film Festival में भी दिखाया गया था और वहा इस फिल्म को देख कर लोग हैरान हो गए थे के इस फिल्म की किस तरह से इस स्टोरी को लिखा गया है जो की बेहद लाजवाब है। फिल्म ख़तम होने के बाद सभी लोगो ने खड़े होकर एक मिनट तक लगातार तालिया बजायी थी इसके अलावा भी जोयलैंड दुनिया के अलग अलग जगहों से तारीफे हासिल करने में लगी थी।

क्यों पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं करी जा सकी जोयलैंड

जोयलैंड फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं किया गया था जबकि पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को हरी झंडी भी दिखा दी थी आखिर फिर क्यों नहीं रिलीज़ हो सकी जोयलैंड फिल्म आइये जानते है इस फिल्म को अचानक से पाकिस्तान में पूरी तरह से बैन कर दिया गया बैन तो किया ही गया पर इसके साथ ही पाकिस्तान में इस फिल्म को लेकर बहुत हंगामा भी हुआ पाकिस्तान के लोगो का ये भी मनना था के ये एक प्रोपोगंडा फिल्म है ये पाकिस्तानी फिल्म नहीं हो सकती पाकिस्तानी लोगो की माने तो उनका कहना था इस फिल्म में सिर्फ कैरेक्टर और डायरेक्टर ही पाकिस्तानी है

pakistani film joyland hindi

__pakistani film joyland hindi

पर फिल्म में पूरा पैसा अमेरिका के द्वारा ही लगाया गया है और अमेरिका ने ऐसा इस लिए किया है जिससे हमारा कल्चर और समाज बर्बाद हो सके पाकिस्तान में कुछ तपका रूढ़वादी प्रवृत का है जिन्हे ये फिल्म बिलकुल भी हज़म नहीं हो पा रही थी उन लोगो का फिल्मो से दूर दूर तक लेना देना भी नहीं था फिर भी उन सभी लोगो ने मिलकर इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ होने से रोक दिया।

ऐसा क्या था जोयलैंड फिल्म में जो इस पर रोक लगी

ऐसा क्या था जोयलैंड फिल्म में जो इस पर रोक लगी
ऐसा क्या था इस फिल्म में जो इसे पाकिस्तान में रिलीज़ होने से रोक दिया गया जिस फिल्म के बारे में पूरी दुनिया में चर्चा हो रही था उस फिल्म को उसके ही वतन में रोक दिया गया। जोयलैंड फिल्म एक लड़के के प्यार की कहानी है जिसे एक ट्रांसजेंडर से प्यार हो जाता है और हमारा समाज इसको एक्सेप्ट नहीं करता है के एक ट्रांसजेंडर से कोई लड़का प्यार करे ट्रांसजेंडर वो लोग कहलाते है जो की लड़के से लड़की या लड़की से लड़का बन जाते है ये एक ऐसी फैमिली की कहानी है जो बहुत ही पुराने खयालो के लोग है

pakistani film joyland hindi

__pakistani film joyland hindi

वो अपनी पुरानी परम्पराओ को लेकर चल रहे है उसी घर का छोटा लड़का जिसको प्यार हो जाता है एक ट्रांसजेंडर लड़की से लड़के के बाप राणा अमानुल्ला जो की मिजाज़ में बहुत शख्त बाप दिखाए है राणा के दो बेटे होते है जिनकी शादी हो चुकी है और वो ये चाहते है के इनके बेटे इनको जल्दी से दादा बना दे राणा का एक छोटा बेटा जिसका नाम हैदर है वो एक डांस शो में डांसर की नौकरी करता है इस शो को चलाने वाली एक ट्रांसजेंडर महिला है जिनका नाम बेबा होता है। और हैदर शादी शुदा होते हुए भी बेबा से प्यार कर बैठता है।

हैदर बेबा से इस कदर मोहब्बत करने लगता है के वो अपनी बीवी पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देता है जिसकी वजह से इन दोनों का रिश्ता ख़राब हो जाता है और हैदर की बीवी हैदर के बड़े भाई से रिश्ता कायम कर लेती है और इसका परिणाम कुछ ऐसा निकलता है के हैदर की बीवी हैदर के बड़े भाई के बच्चे की माँ बन जाती है जोयलैंड में ट्रांसजेंडर के साथ समाज में होने वाला भेदभाव को बखूबी ढंग से प्रस्तुत किया गया है इस फिल्म को LGBT की तरफ से भी अवार्ड दिया गया था।

क्या होता है LGBT

LGBT की फुल फाम होती है लेस्बियन गे बायोसेक्सुअल ट्रांसजेंडर LGBT को यूरोप के देशो में मान्यता मिल गयी है यहाँ तक के हिंदुस्तान में भी इसको मान्यता मिल गयी है सुप्रीम कोर्ट ने LGBT को अपराध की श्रेणी से निकाल दिया है LGBT को सपोर्ट करने के लिए कई तरह की मुहीम भी चलायी जा रही है पर मुस्लिमो में LGBT को पूरी तरह से हराम माना गया है और बहुत से मुस्लिम देशो में ये पूरी तरह से बैन की श्रेणी में है

यही वजह रही के पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन किया गया पाकिस्तान में लोगो का ये मनना है के फिल्म में LGBT को प्रमोट करने के साथ ही ये उस आदमी के साथ होता है जो पहले से ही शादी के बंधन में बंधा हुआ है और उसकी वजह से ही उसकी बीवी का अफैर उसके भाई से हो जाता है जो की सही नहीं है लोगो का मानना था के इस फिल्म का असर पाकिस्तानी कल्चर रीत रिवाज़ पर हमें देखने को मिल सकता है।

क्या कहा पाकिस्तान की कुछ मशहूर हस्तियों ने जोयलैंड के बारे में

“सरवत गिलानी ने कहा के ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है के जिस फिल्म को 6 साल से 200 पाकिस्तानी कलाकार बना रहे थे जिस फिल्म को इतनी मेहनत से तैयार किया गया है जिस फिल्म को विदेशो में टोरंटो और कांस फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिली उस फिल्म को अपने ही देश में रोका जा रहा है”।

“निदा किरमानी ने ट्वीट करते हुए जोयलैंड के बारे में बात करते हुए कहा के जिस फिल्म को पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है ये रूढ़वादी खयालो की वजह से पाकिस्तान में फ़िल्मी क्रेटिविटी को ख़तम कर रही है जो अत्यंत निन्दनीयी है ये एक तरह से पाकिस्तानी दर्शको के लिए बच्चो जैसा व्यवहार करा जा रहा है “

पाकिस्तानी फिल्म डायरेक्टर जावरिया वसीम लिखती है के मैंने दो साल पहले पाकिस्तान छोड़ दिया था वहा की रूढ़वादी परवर्ती अपनी चरम सीमा पर है ये देख कर हमें बहुत बुरा लगता है के जोयलैंड जैसी फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया पाकिस्तान में अब भी चीज़े नहीं बदली है मुझे लगता है अब पहले से ज्यादा खराब स्थिति हो गयी है।

__pakistani film joyland hindi

READ MORE

raha kapoor christmas party:कौन है राहा कपूर जिन्होंने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रक्खा है

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment