Ott release this week 29.12.2023,टाइगर ३ – १२वी फेल आरही है इस हफ्ते आपके मोबाइल में

Social Share

Ott release this week 29.12.2023:हर हफ्ते Ott प्लेटफार्म पर एक या दो नही बल्कि कई सारी मूवीज रिलीज़ की जाती है और लोगो को इसका बेसबरी से इंतजार भी रहता है के कब उनके फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस की मूवी या वेब सीरीज ott पर रिलीज़ होगी ताकि घर बैठे आसानी से मूवी या वेब सीरीज को एन्जॉय किया जा सके।

Ott release this week 29.12.2023,ओटीटी इस सप्ताह 29.12.2023 को रिलीज होगी ये फिल्मे


आज इस आर्टिकल मे हम आपके लिए लेकर आये है इस हफ्ते Ott रिलीज़ की पूरी लिस्ट जो आपके लिए बहुत सारे ऑप्शन निकाल कर लाएगा अपने टाइम को अच्छी स्टोरीज के साथ बिताने का। अपनी वॉच लिस्ट मे बेस्ट कंटेंट ऐड करने के लिए ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।

Ott release this week 29.12.2023

__Ott release this week 29.12.2023

1- Manglawaram –

मंगलावाराम इस हफ्ते OTT पर रिलीज होने वाली एक ऐसी मूवी है जो 1980-90 के दशक की कहानी पर आधारित है इस फिल्म में शैलू नाम की एक महिला की कहानी दिखाई गई है जो एक तरह के रहस्यमयी सीरियल किलर के द्वारा की गई हत्याओं के इलज़ाम मे फंस जाती है। इस फिल्म में पायल राजपूत मुख्य भूमिका निभा रही है इन के साथ और भी कलाकार नजर आएंगे जिनमे नंदिता स्वेता,दिव्या पिल्लई, अजमल आमिर और रविंद्र अमीर आदि शामिल है।यह फिल्म 26 दिसंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

__Ott release this week 29.12.2023

2- Kho gye hum kahan –

इस हफ्ते OTT रिलीज मूवी में खो गए हम कहां भी एक मूवी है नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। 26 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली खो गए हम कहां मैं तीन ऐसे लड़कों की स्टोरी दिखाई गई है जो 20 साल से कम उम्र के हैं और इस समय समाज में फैले हुए सोशल मीडिया के जाल मे खुद को लोगो के साथ जोड़ने की कोशिश मे लगे है। इस फिल्म में अनन्य पांडे, सिध्दांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। या फिर 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी।

__Ott release this week 29.12.2023

3- keeda kola –

कीड़ा कोला फिल्म में एक ऐसे ग्रुप की कहानी दिखाई गई है जो पैसा कमाने की एक अनोखी ट्रिक अपनाते हैं इसके लिए सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल में कॉकरोच को प्लांट करके बेचने का प्लान बनाते हैं और अपने इस प्लान को आजमाना भी शुरू कर देते हैं। बहुत ही रोचक कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में आपको चैतन्य राव, राग मयूर, ब्रह्मानंदम,विष्णु,रघु राम और जीवन कुमार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म आहा पर 28 दिसंबर 2023 कोरिलीज हो जाएगी।

__Ott release this week 29.12.2023

4- 12th Fail –

12 फेल फिल्म की कहानी एक एक ऐसे शख्स की जिंदगी से जुडी दिखाई गई है जो वर्तमान समय मे IPS अफसर दिखाया गया है और हाल ही मे आगे की कम्पटीटिव एग्जाम UPSC की तयारी मे लगा होता है।फिल्म मे मुख्य भूमिका के रोल मे विक्रांत मेस्सी नज़र आएंगे और इनके साथ मेघा शंकर,संजय बिश्नोई और हरीश खन्ना भी नज़र आएंगे यह फिल्म 29 dec 2023 को डिज्नी +हॉटस्टार पर रिलीज़ हो जाएगी।

__Ott release this week 29.12.2023

5- Annapurni –

Annapurni एक ब्राह्मण परिवार की लड़की के सपनो से जुडी फिल्म है जिसकी पूरी कहानी ब्राह्मण परिवार की लड़की के शेफ बनने के सपने से शुरू होती है जिसके दौरान उसे मांसाहारी भोजन भी पकाना होता है और वह लड़की एक कुकिंग आर्ट कम्पटीशन मे भाग ले लेती है। एक बहुत अच्छी कहानी है जो लास्ट तक आपके इंटरस्ट को बांध कर रखता है।इस फिल्म की हीरोइन नयनतारा होंगी और ये फिल्म 29 dec को OTT रिलीज़ हो जाएगी।

__Ott release this week 29.12.2023

6- Berlin –

नेटफ्लिक्स की एक बहुत पसंद की जाने वाली सीरीज मनी हैस्ट का अगला पार्ट है Berlin।ये एक ऐसी कहानी है जिसमें berlin का एक ग्रुप अपने इतिहास की सबसे बड़ी डकैती की तयारी करता है।petrick alonso अपनी इस सीरीज मे फिरसे Berlin की भूमिका निभाएंगे।berlin इस हफ्ते रिलीज़ Ott मे से एक है जो 29 dec 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी।

__Ott release this week 29.12.2023

7-Three of us –

डेमेन्सिया से लड़ रहीं एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है इस फिल्म मे जो अपने बचपन मे फिरसे पहुंचना चाहती है पूरी कहानी इसी के चारों तरफ घूमती है और किस प्रकार उसे बचपन से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।इस फिल्म के मुख्य सितारों मे शेफाली शाह,जयदीप अहलावत, स्वानंद किरकिरे, कदम्बरी कदम और पायल जादव नज़र आएंगे ये फिल्म 29dec 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो जाएगी।

__Ott release this week 29.12.2023

8- Tiger 3-

सलमान खान और कटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म टाइगर 3 जिसमें इमरान हधमी एक विलेन की भूमिका निभा रहे है 31 dec 2023 को ott रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फिल्म को yrf स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बनाया गया है। एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है जैसी कहानी का अगला पार्ट टाइगर 3 है जिसमें सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ रेवती, आशुतोष राना,रणवीर शोरी रिद्धि डोगरा और विशाल जेठवा आदि फिल्म के कलाकार के रूप मे नज़र आएंगे।यह फोल्म 28 dec को प्राइम वीडियोस पर रिलीज़ होंगी।

__Ott release this week 29.12.2023

read more

dil to pagal hai madhuri dress:इन ड्रेस को पहन कर माधुरी दीक्षित ने लोगो को अपना दीवाना बना दिया था

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment