NTR Devara New Official Release Date :NTR की देवरा 2024 के इस दिन पर रिलीज़ होने वाली है

Social Share

NTR Devara New Official Release Date :देवरा फिल्म का हुआ नया आधिकारिक डेट का अनाउसमेंट वो भी इसके नए पोस्टर के साथ और जो इसका नया पोस्टर मेकर ने रिलीज़ किया है ये NTR का पोस्टर इसके पहले वाले लुक से थोड़ा सा डिफरेंट है पुराने पोस्टर में NTR के बाल बहुत बड़े दिखाए गए है और इस नए पोस्टर में NTR के बालो को बहुत छोटा दिखाया गया है

बाकि ये उसी किलर लुक में दिखाई दे रहे है पोस्टर में जिस तरह से NTR को बैठे दिखाया गया है वो देख कर ऐसा लग रहा है के ये किसी से लड़ रहे है वो भी किसी इंसान से नहीं जानवर से। जैसे के शेर क्यों के पोस्टर के बैकग्राउंड में देखे तो बहुत से लोग तमाशे की तरह NTR को देखते हुए नज़र आरहे है

देवरा फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक और कलर ग्रैंडिंग तो फिल्म की रिलीज़ से पहले ही अच्छी दिखाई दे रही है अब देवरा की एक नयी ऑफिशियल रिलीज़ डेट की अनाउसमेंट कर दिया गया है।

क्या होने वाली है देवरा की ऑफिशल रिलीज़ डेट

दोस्तों देवरा की आधिकारिक डेट होने वाली है 10.10.2024 जी हां दोस्तों अब देवरा इस डेट में रिलीज़ की जाने वाली है अब आपको देवरा फिल्म अक्टूबर में देखने को मिलने वाली है देवरा फिल्म के मेकर ने सोच समझ कर एक बहुत ही यूनिक डेट को लिया है ये नहीं के कही भी किसी भी तरह की डेट में घुस जाए।

दूसरे मेकर की तरह नहीं किया के क्लैश हो रहा है तो होता रहे हमें तो अपनों फिल्म उसी दिन रिलीज़ करना है जहा दो तीन और बड़ी फिल्मे रिलीज़ हो रही हो। देवरा फिल्म को रिलीज़ होना था अप्रेल के महीने में पर इसके मेकर ने इस फिल्म को अब पूरे 8 महीने आगे कर दिया है अब मेकर के पास आठ महीनो का और टाइम मिल गया है इस फिल्म को और अच्छे से बनाने का।

NTR Devara New Official Release Date

__NTR Devara New Official Release Date

अप्रेल में खतम करेंगे एनटीआर देवरा की शूटिंग

दोस्तों देवरा फिल्म की शूटिंग को जूनियर एनटीआर अप्रेल महीने में खतम कर देंगे इसके बाद ज़ाहिर सी बात है के फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए चली जाएगी जब देवरा फिल्म रिलीज़ होगी तब कोई भी साउथ की बड़ी फिल्मे रिलीज़ के लिए इसके सामने नहीं होने वाली बात करे अगर साउथ की बड़ी फिल्म कल्कि की तो ये आएगी नौ मई को अगस्त में हमें देखने को मिलेगी पुष्पा २ अगस्त के बाद आता है

सेप्टेम्बर ओक्टुबर और १० अक्टूबर को आपको देखने को मिलेगी देवरा फिल्म अगर देखा जाए तो इन सभी फिल्मो में हमें दो से तीन महीने का अंतर साफ़ नज़र आता है इस साल साऊथ की ये तीन ही फिल्मे हमें देखने को मिलने वाली है कल्कि पुष्पा २ देवरा।

अक्टूबर के बाद कोई अच्छी डेट नहीं होने वाली है देवरा के लिए

दोस्तों अक्टूबर में भी इस फिल्म को अगर रिलीज़ नहीं किया गया तब 2025 में और भी बड़ी बड़ी फिल्मे रिलीज़ के लिए तैयार है इनमें से है प्रभास की राजा साहब,टॉक्सिक इस तरह की फिल्मे भरी पड़ी है तो हमें यही लगता है के अगले आठ महीने में कल्कि के मेकर फिल्म को कम्प्लीट कर लेंगे और टाइम से रिलीज़ करेंगे अभी जल्दी ही देवरा का एक गिलिम्पस हमें देखने को मिला था उससे फिल्म की हाइप सातवे आसमान पर पहुंच गयी थी

इस फिल्म से लोगो को उम्मीदे बहुत है अब अगर किसी फिल्म में जूनियर NTR होते है तो उस फिल्म से लोगो की एक्सपेक्टेशन तो वैसे भी बढ़ जाती है अगर इस फिल्म की कहानी यूनिक हुई इंटरेस्टिंग हुई दर्शको को छू गयी तब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 700 से 800 करोड़ रूपये आसानी से कमा सकती है।

READ MORE

Who is Arjun Kapoor Wife: बिना शादी के अर्जुन ने बना ली पत्नी

Author

  • 1

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment

WhatsApp

ज्वाइन बटन दबाए

अगर आप फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा चैनल ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net