Naa Sami Ranga Five Nights at Freddy OTT release:Ott प्लेटफार्म पर आने वाला है तूफान कई थ्रीलर एक्शन इमोशन कॉमेडी सारी फिल्मों कि लिस्ट है रेडी

Social Share

Naa Sami Ranga Five Nights at Freddy OTT release:दोस्तों ott रिलीज़ के लिए हम सबको इंतज़ार रहता है के कौन सी फिल्म किस प्लेटफार्म पर आरही है जिसको हम घर बैठे एन्जॉय कर सके और बात जब dunki, fighter और ganpath जैसी फिल्मों की हो तो फिर क्या कहना। ये पूरी लिस्ट ऐसी फिल्मों की है

जिसमें एक्शन सस्पेंस थ्रीलर रोमांस कॉमेडी आपको सबकुछ मिल जायेगा।ऐसी ऐसी बेहतरीन फिल्मे है इस बार की ott रिलीज़ की लिस्ट मे जो आपको एक अलग लेवल का एंटरटेनमेंट का तड़का देंगी। आइये जानते है वो कौन कौन सी फिल्मे है –

1- Naa Sami Ranga

साउथ के एक बेहतरीन हीरो जिनकी एक्टिंग के आप सब दीवाने है Nagarjuna की फिल्म ना सामी रंगा ott रिलीज़ की ऑफिसियल डेट आचुकी है आप सबको बता दें की ये एक बेहतरीन पीरियोडिक ड्रामा है जिसे लोगों का खूब प्यार मिला था और पिछले ही मंथ ये फिल्म थिएटर्स मे रिलीज़ हुई थी

अब ये फिल्म 17 feb को आपको ott प्लेटफार्म पर भी मिल जाएगी और इसके लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार को चुना गया है।अभी ये क्लियर नहीं है की इस फिल्म को तेलुगु मे ही ott रिलीज़ किया जायेगा या फिर हिंदी मे वैसे तो अब बहुत सी साउथ की फिल्मों को हॉटस्टार पर हिंदी मे रिलीज़ किया जा रहा है तो शायद ये भी आपको हिंदी मे मिल जाये।

Naa Sami Ranga Five Nights at Freddy OTT release

__Naa Sami Ranga Five Nights at Freddy OTT release

2- Five Nights at Freddy’s

ये फिल्म पिछले साल 2023 के अक्टूबर महीने में रिलीज की गई थी इसके बाद ott पर इस फिल्म को वीडियो ऑन डिमांड पर इंग्लिश में डाल दिया गया था। एक बहुत ही बेहतरीन कॉमेडी थ्रीलर फिल्म है जिसको हिंदी मे देखने के लिए आपको जादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस फिल्म को हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में 27 फरवरी को जिओ सिनेमा पर रिलीज कर दिया जाएगा।

इस फिल्म की कहानी कॉमेडी के साथ साथ डरावनी भी है जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड किस प्रकार फ्रेडी के फैजबियर pizza कार्नर मे अपनी नाइट शिफ्ट करते हुए पहले ही दिन डरावनी एक्टिविटी का सामना करता है इसी पर आधारित है पूरी कहानी जिसमें आपको डर के साथ-साथ अच्छी खासी कॉमेडी भी देखने को मिल जाएगी।

3- TBMAUJ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

Naa Sami Ranga Five Nights at Freddy OTT release
Naa Sami Ranga Five Nights at Freddy OTT release

यह फिल्म हाल ही में 9 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज की गई है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं यह एक ऐसी फिल्म है जिसने आने से पहले कम और थिएटर में आने के बाद ज्यादा तहलका मचाया है उम्मीद से ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है

यह फिल्म और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई भी दो ही दिन में कर ली है। इस फिल्म के 2 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 16 करोड़ तक पहुंच गया है। जाहिर सी बात है कि जो फिल्म लोग थिएटर में देखने के लिए जा रहे हैं उसके ott रिलीज का इंतजार भी उतने ही ज्यादा बेसब्री से लोगों को होगा।

बहुत जल्द अप्रैल में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर 2 महीने के बाद आप इंजॉय कर सकते हैं। इस फिल्म को देखने के बाद यह बात तो पक्की हो गई है कि इसके ott प्रीमियर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर लाया जाएगा 2 महीने के अंदर ही 5 अप्रैल तक।

4- Ganpath

टाइगर श्रॉफ की ganpath को आये हुए 4 महीने बीत गए है टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी जितनी लोगों को इससे उम्मीदें थी। पूजा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म ने मेकर्स को बजाए मुनाफे के भारी नुकसान दिया।

फिल्म मे बड़े बड़े कलाकार जैसे अमिताभ बच्चन कृति सनन, टाइगर श्रॉफ के होने के बाद भी ये फिल्म दर्शकों को एक आंख भी नहीं भाई।हमने इससे बड़ी डिज़ास्टर फिल्मों को ott पर रिलीज़ होते हुए देखा है पर क्या वजह रही के ganpath जैसी बड़ी फिल्म रिलीज़ के 4 महीने के बाद भी ott पर रिलीज़ नहीं की गई।


खबरों की माने तो अब इस फिल्म को सोनी मैक्स के टीवी चैनल पर 10 मार्च को प्रीमियर किया जायेगा।

5- Dunki

राजकुमार हिरानी के द्वारा बनाई गई dunki के ott रिलीज़ के बारे मे सोशल मीडिया और यू ट्यूब पर बहुत टाइम से अफवाहे फैलाई जा रही है के dunki की ott इस दिन रिलीज़ हो रही है उस दिन रिलीज़ हो रही है लेकिन ये सब बेकार की खबरें है ऐसा कुछ भी नहीं है। Dunki की ओफिशयल रिलीज़ डेट अभी तक कन्फर्म नहीं है और जैसा की लोग बता रहे है की 16 feb को ott रिलीज़ होने वाली है डिंकी की तो उसमे भी अभी 4-5 दिन बाकी है जैसे ही कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन आता है आपको तुरन्त अपडेट कराया जायेगा।

6- Fighter

रहितिक रोशन की फाइटर फिल्म जिसने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 250 करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली है अगर इंडिया के नेट कलेक्शन की बात करें तो sacnilk के मुताबिक फाइटर फिल्म ने अपने 16 दिन मे इंडियन नेट कलेक्शन 189.31 करोड़ का किया है। जिस तरह की इस फिल्म से उम्मीदें थी

ये अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।रहितिक रोशन के फैंस और दर्शकों को इस एरियल एक्शन फिल्म मे जरा सा भी मजा नहीं आया।


जिन लोगों को फाइटर फिल्म की ott रिलीज़ का इंतजार है उनको हम बताना चाहते है के इस फिल्म की ott रिलीज़ डेट 22 मार्च है। नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर इसको रिलीज़ किया जायेगा।

READ MORE

7 reasons watch Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya:7 ऐसी वजह जिसकी वजह से हमें ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ मूवी देखनी चाहिए

Naa Sami Ranga Five Nights at Freddy OTT release

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment