7 reasons watch Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya:दोस्तो, इस टाइम बॉक्स ऑफिस पर हिंदी और साउथ की फिल्में आई हैं। हर फिल्म की अपनी एक खासियत है वहीं 9 फरवरी शुक्रवार को रिलीज होगी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म काफी चर्चा में है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर और कृति सेनन हैं,शाहिद कपूर की कबीर सिंह के सुपरहिट होने के बाद अब इस बार शाहिद कपूर के फैन्स को तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से काफी उम्मीदें हैं।जब वी मेंट और कबीर सिंह जैसी फिल्मों के बाद तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया भी काफी लोग पसंद कर रहे हैं।
Table of Contents
अगर आपने अभी तक तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया नहीं देखा है तो आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी वजह बताने वाले हैं, जिस वजह से तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म देखनी चाहिए।
आइए जानते हैं 7 ऐसी वजह जो आपको तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म देखनी चाहिए।7 reasons watch Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
1- पहली बार कृति सेनन और शाहिद कपूर होंगे एक साथ-
दोस्तो जैसा कि हम सब जानते हैं ही है कि शाहिद कपूर एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और उनकी काफी फैन फॉलोइंग भी है इंस्टाग्राम पर शाहिद कपूर के फॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर शाहिद कपूर के 45.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं कृति सेनन भी बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं
और इंस्टाग्राम पर 56.5 फॉलोअर्स हैं।अब अगर दोनों को इतना पसंद किया जा रहा है इनकी फैन फॉलोइंग इतनी है तो जरूर इनमें कोई ना कोई बात तो होगी ही और फिर दोनों टैलेंटेड कलाकार एक साथ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म में दिखने वाले है,और दोनों ने फिल्म में बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी है, और यही एक कारण है कि आपको ये फिल्म देखनी चाहिए आप 2 प्रतिभाशाली कलाकरों को एक साथ , तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म देख सकते हैं। और एक नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
2- रोबोट हो कर भी कृति सेनॉन को ऑडियन्स रोबोट नहीं समझ पाई –
दोस्तो इस फिल्म में कृति सेनन को एक रोबोट बनाया गया है पर कृति सेनन की एक्टिंग तारीफ के लायक थी इतनी सहजता से कृति ने किरदार को निभाया है कृति ने रोबोट हो कर भी दर्शकों को रोबोट है ये पता नहीं चलने दिया जैसा कि अगर आपने तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म का ट्रेलर देखा होगा तो ट्रेलर में भी ट्रेलर की शुरुआत में ये पता ही नहीं चल रहा है
कि कृति एक रोबोट है और जब ट्रेलर के आखिर में ये शाहिद कपूर को पता चला तो ये दर्शकों के लिए भी काफी चौकाने वाली और दिलचस्प बात थी।तो दोस्तो ये भी एक वजह है कि आपको तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, फिल्म देखनी चाहिए कृति ने रोबोट के रूप में बहुत अच्छे से काम किया है और ये काबिले तारीफ है।
3 -एक रोबोट से हुआ शाहिद कपूर को प्यार-
__7 reasons watch Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
दोस्तो हर फिल्म में जब तक कोई लव स्टोरी न हो तब तक मजा नहीं आता है। और सभी फिल्मों के निर्माता एक लव स्टोरी जरूर रखते हैं पर ये फिल्म बाकी फिल्मों से अलग है।तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ऐसी फिल्म है जिसमें शाहिद कपूर को एक रोबोट से प्यार हो जाता है और दिलचस्प बात तो ये है
कि उनको पता भी नहीं होता कि ये रोबोट है।जी हां दोस्तो दअरसल शाहिद कपूर की मुलाकात कृति सैनन से होती है और उनको कृति से प्यार हो जाता है पर फिल्म इंटरेस्टिंग मोड तब आता है जब शाहिद कपूर को पता चलता है कि कृति एक रोबोट है,तो ये बाकी फिल्मो के मुकाबले एक अलग प्रेम कहानी है और आपको देखने में मज़ा आएगा,अब शाहिद कपूर ये जान ने के बाद की कृति एक रोबोट है उससे प्यार करते रहेंगे और क्या इस प्रेम कहानी का अच्छा अंत होगा ये जान ने के लिए आपको तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म देखनी चाहिए।
4 – कम बजट में अच्छी फिल्म-
दोस्तो, आप और हम देख ही रहे हैं कि आज कितनी हाई बजट की फिल्में आ रही हैं जैसे 2.0 जो कि 450 करोड़ में बनी फिल्म थी,आदि पुरुष 600-700 करोड़ में बनी फिल्म,शाहरुख खान की पठान 225 करोड़ और जवान 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म थी।अब ज्यादा बजट की फिल्म में कलेक्शन भी ज्यादा होना चाहिए तभी फिल्म हिट होती है
बात करें आदिपुरुष की तो 600-700 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी आपको बता दे कृति सेनोन ने आदिपुरुष में काम किया था।पर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म केवल 70-80 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है और दर्शकों को उम्मीद है कि ये बहुत आसानी से से अच्छा कलेक्शन करेगी। तो कम बजट में एक अच्छी फिल्म है तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया तो आपको जरूर देखना चाहिए।
5 – वैलेंटाइन डे हो सकता है बढ़िया –
दोस्तो तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म की टाइमिंग बहुत अच्छी है फिल्म को वैलेंटाइन डे वीक 9 फरवरी को रिलीज किया गया है। तो अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ हैं तो वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक फिल्म देखना चाहते हैं तो आपके लिए खुश खबरी है,तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक रोमांटिक फिल्म है, आप अपने पार्टनर के साथ ये फिल्म देखने जा सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
7 reasons watch Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
6 – शादी का दबाव एक बड़ी समस्या-
दोस्तो जैसा कि हम और आप जानते ही हैं कि हमारी सोसायटी में एक उम्र के बाद घर वाले लड़के हो या लड़की शादी का प्रेशर डालने लगते हैं जो कि कभी-कभी ठीक नहीं रहता, इस फिल्म में इस सब्जेक्ट पर भी बल दिया है क्योंकि शाहिद कपूर जो आर्यन का किरदार निभा रहे हैं
उनके परिवार की तरफ से शादी का प्रेशर होता है हालांकी वो कई बार मना कर चुके हैं उसके बावज़ूद घर वाले प्रेशर बनाए रखते हैं और फिर शाहिद कपूर एक रोबोट से प्यार कर बैठे हैं।तो कहीं न कहीं आज के समाज की एक वास्तविकता को भी दिखाया गया है।
7 – मार धाड़ से अलग लाइट हार्टेड फिल्म-
दोस्तो हाल ही में मकाफी ऐसी फिल्म आई है जो काफी हिट हुई है बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया जैसे पठान, जवान, केजीएफ आदि पर इन सबसे अलग कभी-कभी हमारा मन करता है लाइट हार्टेड फिल्म देखने का जो परिवार के साथ सुकून से बिना दबाव के देख सके।
अगर आपका भी यही दिल करता है तो आप तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म जरूर देखें।आपको याद होगा शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेंट ऐसी ही फिल्म थी और दर्शकों को बहुत पसंद आई थी तो एक बार फिर से शाहिद कपूर खून खराबे से दूर एक लाइट हार्टेड फिल्म लेकर आए हैं।जो आपको काफी पसंद आने वाली है।
7 reasons watch Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
READ MORE
पंचायत के बाद आते दिखेंगे मिर्ज़ापुर के कालीन भय्या:April Mirzapur Season 3