इस महीने के ये बेहतरीन शोज और फ़िल्में जो आपको ज़रूर देखने चाहिए -:Must watch best Shows and Movies of January

Social Share

Must watch best Shows and Movies of January:आपके लिए हम अपनी साइट पर हर महीने के लास्ट में लेकर आरहे है एक विशेष आर्टिकल जिसमें आपको मिलेगी पूरे महीने में रिलीज़ हुई शोज और मूवीज की लिस्ट रिव्यु के साथ।इस लिस्ट में महीने के उन सभी फिल्म और शोज को शामिल किया जायेगा

जो आपको मिस नहीं करने चाहिए बेस्ट शोज और मूवीज हम इस लिस्ट में शामिल करेंगे। तो आइये जानते है इस साल बीते जनवरी के महीने में कौन कौन सी फ़िल्में और शोज रिलीज़ हुए है जो आपको ज़रूर देखने चाहिए और किस प्लेटफार्म पर आपको ये मिलेंगे, इनके रिव्यु से जुड़ी सारी जानकारी –

1- Hanuman (हनुमैन)

हनुमैन 2024 में जनवरी के महीने में रिलीज़ हुई best फिल्मों में से एक है और इस फिल्म ने ये बात साबित कर दि है की अगर किसी काम को अच्छी इंटेंसिटी के साथ किया जाये तो उसमे कामयाबी ज़रूर मिलती है हनुमैन एक कम बजट की फिल्म है जिसने अच्छा खासा मुनाफा कमाया है और दर्शकों को खूबसूरत पसंद आई है।

हनुमैन फिल्म को निर्देशन फिया है एक जाने माने कलाकार Prashant Verma ने और इन्होने ही कहानी को लिखा भी है।ये तेलुगु भाषा की एक फिल्म है जिसमें आपको तेजा सज्जा, अमृता अय्यर,वर लक्ष्मी सरथ कुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म होने का रिकॉर्ड बनाया है हनुमैन फिल्म ने और इसके बाद दूसरी फिल्म जो इस प्रोडक्शन हाउस में बनाई जा रही है उसका नाम है अधीरा।

12 जनवरी 2024 को रिलीज की गई इस फिल्म को 40 करोड़ की बजट में बनाया गया है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको थिएटर्स में हिंदी भाषा में भी देखने को मिल जाएगी। टॉलीवुड की इंडस्ट्री में ये फिल्म एक बड़ी कामयाबी लेकर आई है जिसे imdb पर 8.5/10 की रेटिंग मिली है। ये एक एडवेंचर एक्शन फिल्म है जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए।

2- Captain Miller (कैप्टेन मिलर)

हनुमैन के साथ ही रिलीज हुई तमिल फिल्म कैप्टन मिलर लेकिन दोनों फिल्मे बिल्कुल ही अलग थी और दोनों अपनी-अपनी जगह बेहतरीन फिल्में साबित हुई है। कैप्टन मिलर कि अगर बात करें तो इस फिल्म में 1930 के दशक में जब ब्रिटिश राज था उस सेना के एक पूर्व सैनिक की कहानी को मुख्य रूप से दर्शकों के सामने रखा गया है,वो सैनिक किस प्रकार ब्रिटिश सैनिको की क्रूरता से अपने गाँव परिवार और घर को बचाता है।

ये एक एक्शन फिल्म है मार धाड़ अच्छी खासी दिखाई गई है।कुछ लोगों का मानना है की ये फिल्म कैप्टेन मिलर के वास्तविक जीवन पर आधारित है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। उनके वास्तविक जेवन से उनके नाम के अलावा कुछ नहीं लिया गया है पूरी कहानी काल्पनिक है

और इस कहानी को लिखा है Arun Matheshvrn ने और इन्होने ही डायरेक्शन दिया है।एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है Must watch best Shows and Movies of January में से एक जिसे आप थिएटर्स में जाकर देख सकते है अभी ये फिल्म थिएटर्स में स्ट्रीम की जा रही है।

3- Sapne vs Everyone (सपने vs एव्रीवन)

Tvf द्वारा निर्मित एक बहुत ही अच्छी सीरीज है sapne vs everyone जिसके टोटल 5 एपिसोडस है और गत आप इस शो को देखना चाहते है तो ये आपको यू ट्यूब पर बिलकुल फ्री में देखने को मिल जायेंगे। Ambrish Verma द्वारा लिखी गई इस कॉमेडी में दो लड़को प्रशांत नरुला और जिमी मेहता की कहानी दिखाई गई है जो अपने जूनून से भरे हुए सपनो को पूरा करने के लिए सफर पर निकले है

लेकिन आपसी अपेक्षा नैतिकता और प्रतिरोध से घिर जाते हैं। 8 दिसंबर 2023 को इसके पहले एपिसोड को रिलीज कर दिया गया था। Must watch best Shows and Movies of January में से एक है यह शो जिसे आपको जरुर देखना चाहिए एक अच्छे एंटरटेनमेंट के लिए और मेरा यह दावा है कि इस शो को देखने के बाद आप इसके दीवाने हो जाएंगे।

4- Dehati Ladke ( देहाती लड़के )

Must watch best Shows and Movies of January

__Must watch best Shows and Movies of January

जनवरी के महीने में रिलीज किया गया यह शो जिसका सीजन 1 पहले ही रिलीज हो चुका है और मेरा ओपिनियन यह है इसका सीजन 2 पहले के मुकाबले थोड़ा सा फीका है लेकिन इस स्टोरी को देखने के बाद आपको इसके सीजन 3 का इंतजार रहेगा एक अच्छी स्टोरी है जिसको डायरेक्शन दिया है प्रशांत सिंह ने और इसका सीजन 2 रजत जो कि इस शो का मेन एक्टर है उसके साथ वहीं से शुरू होता है जहां पहला सीजन खत्म हुआ था।

शाइन पांडेय इस शो के मुख्य कलाकार रजत का किरदार निभा रहे हैं जिन्हें इस शो के पहले सीजन में एक देहात से निकाल कर लखनऊ जैसे शहर की जटिलताओं भरी यात्रा करते हुए दिखाया गया है और आप सीजन 2 में और भी कई तरह की चुनौतियों से सामना करते हुए दिखाया गया है जिससे यह कहानी और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो गई है और इसे देखने के बाद आपको इसके सीजन 3 का इंतजार रहने वाला है।

5- Guthlee Laddoo ( गुठली लड्डू )

गुठली लड्डू एक बॉलीवुड फिल्म है जिसे 2023 में रिलीज कर दिया गया था लेकिन इसका ओटीटी रिलीज इस साल जनवरी के महीने में हुआ है जिसे अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया था जो अब शायद हट भी चुकी है लेकिन एक बहुत ही अच्छी कहानी इमोशंस से जुड़ी हुई है

जिसे आपको जरुर देखना चाहिए इसीलिए इस बॉलीवुड फिल्म को Must watch best Shows and Movies of January में रखा गया है अगर आप चाहते हैं कि अपना टाइम एक अच्छी कहानी देखने में स्पेंड करें तो यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

इस फिल्म में एक पिता और बेटे की कहानी दिखाई गई है जिसमें पिता एक गरीब स्वीपर दिखाया गया है और उसका एक छोटा बेटा जिसका सपना होता है स्कूल में जाकर पढ़ाई करना लेकिन उनकी कास्ट की वजह से उस लड़के को चाहते हुए भी हेड मास्टर स्कूल में एडमिशन नहीं दे पाता है। बहुत ही अच्छी कहानी है जिसे जरूर देखना चाहिए। अब आपको यह फिल्म यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी।

6- The Bequethed ( द बी क़ुएथेड )

Must watch best Shows and Movies of January

__Must watch best Shows and Movies of January

यह एक कोरियन थ्रिलर ड्रामा है जिसमें आपको सस्पेंस, एक्शन इमोशन्स सब कुछ मिलेगा एक लड़की और उसके अंकल की मौत से जुड़ी हुई कहानी दिखाई गई है जिसमें अंकल के मरने के बाद उनकी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरु होता है और रहस्यमी तरीके से एक के बाद एक अन्होनी घटनाये घटती रहती है। अगर आप काला जादू, टोना टोटका टाइप चीज़ो में इंट्रेस्ट रखते है तो ये शो आपके लिए है इसे ज़रूर देखे जो आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जायेगा।

7- Karma Calling ( कर्म कॉलिंग)

26 जनवरी 2024 को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी कर्म कॉलिंग वेब सीरीज जिसके साथ मुख्य रूप से रवीना टंडन का नाम जुड़ा हुआ है इस वेब सीरीज के सात एपिसोड रिलीज किए गए हैं। कर्म कॉलिंग की कहानी एक धानी और घमंडी महिला पर आधारित है

जिसके जीवन में एक के बाद एक उतथल-पुथल लगी हुई है और इस कहानी में धोखा और बदला दिखाया गया है आप कह सकते हैं कि यह एक रिवेंज कहानी जिसमें कर्म नाम का कैरेक्टर निभा रही लड़की रवीना टंडन जो की इंद्राणी के किरदार में है उनसे बदला लेना चाहती है एक इंट्रस्टिंग कहानी है Must watch best Shows and Movies of January में से एक इस शो को देखने के लिए आपको हाईली रेकमेंडेशन दि जारही है।

8- Hustlers (हस्टलर्स)

ये एक बहुत अच्छी कहानी है Must watch best Shows and Movies of January में से एक जिसको आपको ज़रूर देखना चाहिए इस फिल्म को 2010 में मुंबई में हुए स्टार्टअप मेले से प्रेरित होकर बनाया गया है। जिसमें स्टार्टअप थीम को जिस तरह आपके सामने रखा गया है वह काबिले तारीफ है।

इस शो को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता था लेकिन हां यह मेरी गारंटी है कि इसे देखकर आप किसी भी तरह की निराशा को महसूस नहीं करेंगे एक अच्छा एंटरटेनिंग शो है जिसमें आपको विशाल वशिष्ठ, महर्षि दवे, अनुराग अरोड़ा, समीर कोचर और अंजलि बरोट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस शो के टोटल 8 एपिसोड हैं जिनको आप अमेजॉन मिनी टीवी पर इंजॉय कर सकते हैं।

9- Neru ( नेरु )

नेरू मोहन लाल की मुख्य भूमिका वाली एक मलयालम फिल्म हैं जो कानूनी कोर्ट पर आधारित है जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 85 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया है और एक हिट फिल्म साबित हुई है। यह फिल्म मुख्य रूप से मलयालम भाषा में रिलीज की गई थी और आप इसे 23 जनवरी 2024 को disney+ हॉटस्टार पर हिंदी में भी रिलीज कर दिया गया है

जिसे आपको जरुर देखना चाहिए अगर आप एक अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं।
एक लॉयर का किरदार निभा रहे मोहनलाल एक बच्ची जो दृष्टिहीन हैं उसको बचाने की ज़िम्मेदारिनलेते हैं वो भी तब जब उसके पक्ष में कोई भी एविडेंस मौजूद नहीं हैं क्या मोहनलाल इस बच्ची को बचा पाएंगे जानने के लिए आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।

Must watch best Shows and Movies of January

READ MORE

क्या आप भी जानना चाहते हैं बुद्ध रेलीक्स(अवशेष) के बारे में तो जरूर देखिए ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment