Ajay Devgan is bringing a remake again:बॉलीवुड एक्टर ने कहीं ना कहीं सभी ने अपने फैन्स के दिलो में जगह बना के रखी है वहीं बात की जाए बॉलीवुड सुपर स्टार अजय देवगन की तो उनके फैन्स की भी कमी नही है इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, तो दोस्तो अजय देवगन के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है जी हां दृश्यम 2 के बाद अजय देवगन ला रहे हैं एक हॉरर थ्रिलर फिल्म जिसके ट्रेलर से ही लग रहा है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाने वाली है।
Table of Contents
आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे अजय देवगन की मार्च में रिलीज होने वाली नई फिल्म ‘शैतान’ की।दृश्यम 2 की तरह देखने में तो ये भी शांत फिल्म लग रही हैं पर फैंस के माने तो दृश्यम 2 की तरह शैतान भी अच्छी खासी कमाई करने वाली है अब ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा,फ़िलहाल आज के आर्टिकल में हम जानेंगे ‘शैतान’ फिल्म के बारे में कुछ बातें।
शैतान फिल्म का ट्रेलर
किसी भी फिल्म को देखने का उत्साह तब ही होता है जब हम ट्रेलर देखते हैं वहीं बात करे फिल्म शैतान की तो शैतान का ट्रेलर आ चूका है 8 मार्च 2024 को शैतान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी जिसका ट्रेलर आ चुका है और काफी सारे लोग ट्रेलर देख कर अलग अलग प्वाइंट ऑफ यू रख रहे हैं।
Ajay Devgan is bringing a remake again
शैतान के ट्रेलर से ही पता चल रहा है कि ये एक एक्शन हॉरर थ्रिलर फिल्म है।ट्रेलर में डरावने सीन भी दिखाये गये है।शैतान फिल्म के ट्रेलर को काफी आकर्षक बनाया गया है 2 मिनट 13 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको काफी दिलचस्पी आने वाली है।
बैकग्राउंड में जो म्यूजिक और आवाज है वो भी हॉरर मूवी टाइप्स की ही हैं,फिल्म के पूरे ट्रेलर में काफी कुछ दिखने के बाद भी सस्पेंस बना हुआ है, जिससे आपको फिल्म देखने का उत्साह हो।फिल्म के बजट की बात करें तो लगभाग 100 करोड़ के बजट में ये फिल्म तैयार हुई है।
तो उस हिसाब से फिल्म की ओपनिंग 10 करोड़ से होनी ही चाहिए।अब तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलने वाला है कि फैन्स शैतान को कितना पसंद करते हैं।पर अगर फिल्म का ट्रेलर देखा जाए तो फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है।
अजय देवगन के साथ दिखेंगे आर माधवन।
दोस्तो शैतान फिल्म को अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और डायरेक्टर विकास बहेल है,विकास बहेल एक जाने माने डायरेक्टर है जिन्हों कई अच्छी फिल्में डायरेक्ट की है साथ ही मुख्य भूमिका में सुपर स्टार अजय देवगन और साउथ सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्री ज्योतिका दिखने वाली हैं।इस बार आप अजय देवगन को आर माधवन के साथ देखेंगे और आर माधवन फिल्म में नेगेटिव रोल करते नजर आ रहे हैं।हाल ही में बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में भी अजय देवगन और आर माधवन अपनी फिल्म के परमोशन लिए पहुँचे थे,तो उम्मीद है कि इनकी मेहनत सफल हो।
अजय देवगन ला रहे हैं फिर से एक रीमेक
दोस्तो जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे बॉलीवुड में कई रीमेक फिल्में बन चुकी है जैसे भूल भुलैया,वांटेड,कबीर सिंह आदि बात की जाये शैतान की तो शैतान एक गुजराती हॉरर थ्रिलर फिल्म वश का रीमेक है अजय देवगन इससे पहले भी रीमेक बना चुके है
जैसे दृश्यम,दृश्यम 2 मलयालम हिट फिल्म का रीमेक है,भोला जो एक तमिल सुपरहिट फिल्म कैथी का रीमेक है,सिंघम जो कि तमिल सुपरहिट फिल्म सिंघम का रीमेक है और इसके अलावा भी अजय देवगन रीमेक फिल्में कर चुके हैं।जो हिट भी हुई है अब देखते हैं शैतान बॉक्स ऑफिस पर अपनी पैर जमा पाएगी या नहीं इसके लिए बस 8 मार्च का इंतजार करना होगा,बाकी ट्रेलर से तो लग रहा है अजय देवगन की ये रीमेक भी हिट होने वाली है।
Ajay Devgan is bringing a remake again
READ MORE
इस महीने के ये बेहतरीन शोज और फ़िल्में जो आपको ज़रूर देखने चाहिए