Marvel Upcoming Movies and Series:मार्वल से जुड़ी जो भी फिल्मे या फिर शोज बन रहे होते है उनकी रिलीज़ डेट बदलती रहती है और नए अपडेट आते रहते है। मार्वल स्टूडियो या फिर इससे एसोसिएट होकर जो भी फिल्म्स या शो बन रहे है उनकी रिलीज़ डेट को लेकर नए अपडेट आये है तो आज इस आर्टिकल में हम उन्ही फिल्मों और शोज की रिलीज़ डेट के बारे में जानेंगे के कौन कौन सी फिल्मे रिलीज़ हो रही है और किस डेट में। आने वाले दो सालो में मार्वल की कौन कौन सी बेहतरीन फिल्मे फैंस के लिए रिलीज़ की जा रही है इससे जुड़ी सारी जानकारी आज इस आर्टिकल में हम आपको देंगे।
Marvel Upcoming Movies and Series
Table of Contents
1- Dead Pool Chapter 3
2024 की सबसे बड़ी मार्वल मूवीज में से एक है डेड पूल चैप्टर 3 इसमें आपको Wolverine भी देखने को मिलने वाले है।ये फिल्म 26 जुलाई 2024 को रिलीज़ होने वाली है। आने वाले 35-40 दिनों में आपको इस फिल्म के फ्रेश ट्रेलर को दिखाया जायेगा।Marvel Upcoming Movies and Series में से एक है ये फिल्म जिसे काफी बड़े बजट के साथ बनाया जा रहा है।
Ryan Reynolds & Hugh Jackman की मेन भूमिका वाली इस फिल्म को $250 मिलियन में बनाया जा रहा है जो 2024 की अपकमिंग फिल्मों में एक बड़ी फिल्म होगी। इसकी रिलीज़ डेट तो आपको बता दी जा चुकी है आप इसे एन्जॉय कर सकते है।
2- Venom 3
मार्वल्स से एसोसिएट होकर बन रही ये फिल्म एक बहुत ही रोमांचक कहानी है जो एक अमेरिकी सुपर हीरो पर आधारित है।इस सुपर एक्शन और सुपर हीरो फिल्म के डायरेक्टर है Andy Serkis जिसे 8 नवंबर 2024 को रिलीज़ कर दिया जायेगा। मार्वल्स की इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स रिलीजिंग के द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है जो आपको इसी साल देखने को मिलने वाली है।इस फिल्म का पहला पार्ट बहुत ही अच्छा था लेकिन दूसरे पार्ट में थोड़ा सा मिला जुला इफ़ेक्ट देखने को मिला था तो अब इस तीसरे पार्ट का इंतज़ार बेसबरी से है फैंस को जो Marvel Upcoming Movies and Series में से एक है।
3- Kraven The Hunter
मार्वल की ये फिल्म जिसे सोनी पिक्चर्स के द्वारा बनाया जा रहा है वन ऑफ द बेस्ट फिल्म है।इस फिल्म को 30 अगस्त 2024 तक रिलीज़ कर दिया जायेगा जो काफी समय से पोस्ट पोंड हो रही थी।इस फिल्म में एक अप्रवासी सर्गेई कराविनोफ खुद को एक सबसे बड़ा शिकारी साबित करने में लगा होता है एक बढ़िया कहानी देखने के लिए उत्सुक है तो मार्वल की ये फिल्म आपके लिए है जो Marvel Upcoming Movies and Series में से एक है, जिसको $100-130मिलियन के बजट में बनाया जा रहा है।
4- Captain America
2025 में मार्वल स्टूडियो की आने वाली फिल्मों में से एक है captain america brave new World जिसको मार्वल कॉमिक्स के करैक्टर sam wilson जो कैप्टेन अमेरिका के रोल में है पर आधारित फिल्म है इस फिल्म का निर्माण मार्वल स्टूडियो के द्वारा किया जा रहा है और इसका डिस्ट्रीब्यूशन walt disney studio motion pictures द्वारा किया जायेगा। एक बेहतरीन फिल्म है जिसे 14 feb 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा और ये फिल्म Marvel Upcoming Movies and Series में से एक है जिसे आप आने वाले साल में एन्जॉय कर सकते है।
5- Thunderbolts
ये एक आने वाली अमेरिकी सुपर हीरो फिल्म है जिसको मार्वल टीम से प्रेरित होकर बनाया जा रहा है।आपको बता दें की ये फिल्म मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की 36वीं फिल्म होने वाली है। इस अमेरिकी फिल्म के डायरेक्टर की बात करें तो Jack Schreier इसके डायरेक्टर है।Thunderbolts को 2 मई 2025 को दर्शकों के लिए रिलीज़ कर दिया जायेगा।
READ MORE
7 Crime Thriller Movies:ये फिल्मे आपके खाली दिमाग को पूरी तरह से काम पर लगा सकती है