March Upcoming Movies and Web Series

Social Share

March Upcoming Movies and Web Series :फुल ऑन एंटरटेनमेंट के लिए हो जाइये तैयार मिर्ज़ापुर सीजन 3 के साथ कई फिल्मे होंगी रिलीज़ दोस्तों हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी बहुत सारी फिल्मे और वेब सीरीज रिलीज़ होने के लिए तैयार है फिल्मों के दीवानों के लिए ढेर सारा कॉन्टेन्ट इस हफ्ते ott और थिएटर्स रिलीज़ होने जा रहा है।आज इस आर्टिकल मे हम जानेंगे पहले ott पर रिलीज़ होने वाले कॉन्टेन्ट के बारे मे और उसके बाद कौन कौन सी फिल्मे इस हफ्ते थिएटर रिलीज़ होंगी इससे जुड़ी सारी जानकारी –

March Upcoming Movies and Web Series

1- Sunflower season 2

इस हफ्ते ott रिलीज़ कॉन्टेन्ट मे सबसे पहला नंबर है सुनफ्लावर के सीजन 2 का इसके पहले सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था जिसके बाद अब इसका सेक्वेल लेकर आरहे है।सुनील ग्रोवर के इस शो को लोगों ने खूब पसंद किया था और इसके बाद अब season 2 को zee 5पर 1 march को रिलीज़ कर दिया जायेगा।

2- Mamla leagle hai

नेटफ्लिक्स पर 1march को रिलीज़ होने के लिए तैयार है Mamla leagle hai ये एक कॉमेडी शो है। इस शो के डायरेक्टर हैं राहिल पाण्डेय और कहानी लिखी है सौरभ खन्ना और कुणाल अनेजा ने।

3- My Name Is Loh Kiwan

ये एक साउथ कोरियन ओरिजिनल नेटफ्लिक्स शो है जो 1मार्च को आने वाला है जिसे आप हिंदी मे भी एन्जॉय कर सकती है।इसकी कहानी कोरिया के loh kiwan की जिंदगी से जुड़ी दिखाई गई है। ये शो उत्तर कोरिया के loh kiwan को अपनी माकी वजह से बेल्जियम मे जाकर बसने की कहानी दिखता है जहाँ Loh kiwan की एक ऐसी लड़की से मुलाक़ात होती है जो पूरी तरह से निराशा से भरी है।

4- Wonderful World

1 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वंडरफुल वर्ल्ड शो स्ट्रीम होने को तयार है और ये भी एक कोरियन ड्रामा है। जिसको आप हिंदी डब मे नहीं देख पाएंगे ये शो आपको सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा वो भी 1 मार्च से।

5- Operation Valentine

ये एक साउथ की फिल्म है जिसको 1 मार्च को सिनेमास मे रिलीज़ किया जायेगा March Upcoming Movies and Web सीरीज मे से एक है जिसकी कहानी इंडियन एयर फ़ोर्स पर आधारित है।

6- Kaagaz 2

अनुपम खैर के लीड रोल वाली फिल्म जिसमे दर्शन कुमार स्मृति कालरा अनंत देसाई नीना गुप्ता और सतीश कौशिक भी नजर आने वाले है।इस फिल्म के ट्रेलर ने तो काफी इंट्रेस्ट जगाया है इस फिल्म के लिए बाकी इसको देखने के बाद पता चलेगा जिसे 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है वह भी हिंदी लैंग्वेज में।

7- Laapata Ladies

1 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्मों मैं किरण राव के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म का नाम भी शामिल है। जिसका ट्रेलर काफी अट्रैक्टिव था फिल्म कैसी है यह तो 1 मार्च को ही पता चलेगा थिएटर्स में इसे देखने के बाद।

8- Dune part 2

हॉलीवुड की फिल्म जो हिंदी में इंडिया के थिएटर्स पर रिलीज़ की जा रही है जिसके लिए 15 मार्च डेट फिक्स की गई है। हॉलीवुड की ये फिल्म लोगों पर क्या असर डालती है ये जानने के लिए इस फिल्म को देखने थिएटर्स में 15 मार्च से जा सकते है।इसके पार्ट वन को तो लोगो ने खूब पसंद किया था अब बारी है पार्ट 2 की

9- Pick A Side

ये भी हॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों में से एक है । कहानी की शुरुआत दो भाइयो से होती है जिनमे से एक भाई की जिंदगी पूरी तरह से तब बदल जाती है जब एक बैंक में रोब्बरी हो जाती है और इसका असर सीधे इस फिल्म के करैक्टर्स पर पड़ता है बहुत अच्छी कहानी जो हिंदी में थिएटर्स में रिलीज़ की जा रही है।

10- Godhara

1 मार्च अपकमिंग movies में से एक है गोधरा इस फिल्म की कहानी गोधरा हत्याकांड पर आधारित है जिसे थिएटर्स में रिलीज़ किया जा रहा है।हिस्ट्री से जुड़ी इस कहानी का मजा आप थिएटर्स में जाकर ले सकते है।

आगे जानेंगे डेट वाइज और कौन कौन सी फिल्मे मार्च में रिलीज़ हो रही है –

Eagle ott – 2 मार्च etv
Supersex – 6 मार्च नेटफ्लिक्स
Maharani 3 – 7 मार्च
The Signal – 7 मार्च
Show Time – 8 मार्च
Shaitaan – 8 मार्च
Hanuman ott – 8 मार्च
Merry christmas ott – 8 मार्च
Chicken Nuggets -15 मार्च
Yodha – 15 मार्च
Bastar – 15 मार्च
Rajakar -15 मार्च

READ MORE

Shaitaan MOVIE real story:उत्तर प्रदेश के गांव में ऐसा हुआ था

Author

    by
  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    https://talecup.com/ jkdhjdhdjj@gmail.com khan Arslan

Leave a Comment