Kiara Advani Upcoming Movies in 2024:भारतीय फिल्म जगत मे एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री जिन्होंने 2019 मे sandeep reddy vanga की फिल्म Kabir singh मे कॉलेज गर्ल Priti singh के रोल से काफी प्रशिद्धि हासिल की है। हम बात कर रहे है Kiara Advani की जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर मे बहुत सी ऐसी फिल्मे की है जिनसे इनकी एक अलग पहचान इंडस्ट्री मे बन चुकी है। लोग इन्हे इनकी फिल्मों के ज़रिये ही पहचानते है और इनके अभिनय के फैंस को इनकी आने वाली फिल्मों का बहुत बेसबरी से इंतज़ार रहता है।
Table of Contents
Kiara advani का जन्म 31 जुलाई 1991 मे मुंबई मे हुआ। Kiara महज़ 8 साल की थी जब उन्होंने अपनी माँ जेनेवीव के साथ एक एडवरटाइज मे पहली बार कैमरे का सामना किआ था। उसके बाद 2014 मे आई Fugli फिल्म इनके फिल्मी करियर की पहली फिल्म थी। उसके बाद कबीर सिंह, भूल भुलाय्या 2, गुड न्यूज़,शेरशाह, जुग जुग जियो जैसी फिल्मों मे काम किया जिससे kiara advani को एक नई पहचान मिली।
आज इस आर्टिकल मे हम आपके लिए 2024 मे आने वाली किआरा अडवाणी की फिल्मों के बारे मे पूरी जानकारी लेकर आये है –
__Kiara Advani Upcoming Movies in 2024
1- Game Changer –
साउथ के एक बड़े डायरेक्टर के शंकर के द्वारा निर्देशित फिल्म जिसमें आपको किआरा अडवाणी के साथ रामचरण मुख्य भूमिका मे नज़र आने वाले है। इस फिल्म मे रामचरण डबल रोल करते हुए दिखेंगे यह एक पॉलिटिक्स के इर्द गिर्द घूमने वाली कहानी है जिसे बहुत ही खूबसूरत तरिके से प्रस्तुत किया गया है।SK Surya जो की साउथ के एक बड़े कलाकार है इस फिल्म मे विलेन का रोल निभा रहे है।400 करोड़ के बड़े बजट से बनी ये फिल्म अप्रैल 2024 मे हम सबके लिए थिएटर मे रिलीज़ हो जाएगी जो हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषा मे रिलीज़ होगी।
__Kiara Advani Upcoming Movies in 2024
2- Lamb –
Vijay Lawani जो की karthik calling karthik जैसी फिल्मों के निर्देशक है किआरा अडवाणी की Lamb को भी निर्देशित कर रहे है। ये फिल्म किआरा के करियर की तीसरी फिल्म होंगी जिसमें इन्हे एकल भूमिका निभाते हुए देखा जायेगा। पहली सोलो फिल्म थी Guilty और दूसरी थी Indu। Lamb फिल्म मे मेल करैक्टर की तरह Mohit Raina भी नज़र आने वाले है।इस फिल्म के प्रोडूसर है नीरज कोठारी और सरिता ए तंवर। Lamb फिल्म 2024 मे आने वाली किआरा की फिल्मों मे से एक है जो किसी फेस्टिव इवेंट पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
__Kiara Advani Upcoming Movies in 2024
3- War 2 –
कियारा आडवाणी की 2024 में आने वाली फिल्मों में से एक है War 2 जो एक बहुत बड़ी एक्शन थ्रिलर मूवी होने वाली है कियारा आडवाणी और रितिक रोशन के फैंस के लिए यह बहुत अच्छी फिल्म आने वाली है रितिक रोशन और कियारा आडवाणी के साथ जूनियर एनटीआर भी आपको नजर आने वाले हैं
__Kiara Advani Upcoming Movies in 2024
जिसमें एक्शन ड्रामा सस्पेंस और थ्रिलर सब कुछ आपको मिलने वाला है। 2019 में आई War जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी उसी का अगला पार्ट है War 2। इस फिल्म को डायरेक्शन दे रहे हैं अयान मुखर्जी जिन्होंने ब्रह्मास्त्र जैसी मूवी को भी निर्देशित किया था।कियारा आडवाणी की यह थ्रिलर मूवी 2025 तक उनके फैंस के लिए थिएटर में आ जाएगी।
4- Adal Badal –
कियारा आडवाणी के करियर की फिल्मों में से एक है अदल बदल जो 2024 में आने वाली मूवीस में से एक है यह एक रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है जिसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ लव और रोमांस भी देखने को मिलेगा।इस फिल्म के कलाकारों की बात करें तो कियारा आडवाणी का साथ देने के लिए एक बार और सिद्धार्थ मल्होत्रा दर्शकों को देखने को मिलेंगे। किआरा और सिद्धार्थ की जोड़ी दर्शकों के द्वारा खूब पसंद की जाती है और इस बार भी यही आशा है कि अदल बदल फिल्म में कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी को खूब प्यार मिलेगा।
__Kiara Advani Upcoming Movies in 2024
इस फिल्म की कहानी में आपको एक जोड़े की आत्मा एक दूसरे से बदलती हुई दिखाई गई है यानी की कियारा और सिद्धार्थ की दिखाई गई जोड़ी की आत्मा एक दूसरे से बदल जाती है और सिर्फ एक बार नहीं बल्कि पूरी फिल्म में यह बार-बार होता है इसी कारण इस फिल्म का नाम अदल बदल रखा गया है।
Kiara Advani Upcoming Movies in 2024-Rowdy Rathore 2-
2012 में आई अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की राउडी राठौर का अगला पार्ट होने वाला है राउडी राठौर 2 जिसे भूल भुलैया 2 के डायरेक्टर अनीस पैट्रिक डायरेक्शन देने वाले हैं। राउडी राठौर 2 मे हमें मुख्य रोल में अक्षय कुमार के साथ किआरा आडवाणी सोनाक्षी सिन्हा की जगह दिखाई देंगे इन दो मुख्य कलाकार के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी फिल्म के मुख्य रोल में से एक होंगे।
अक्षयकुमार के प्रशंसकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है वही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की उपस्थिति इस फिल्म को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है। दर्शकों के लिए इस फिल्म को2024 की लास्ट तक रिलीज किया जाएगा।
READ MORE
Karia madem aap hai thik