350 करोड़ के भारी बजट वाली फिल्म में हैवान नज़र आने वाले है बॉबी देओल,Kanguva Poster Breakdown Review

Social Share

Kanguva Poster Breakdown Review:एनिमल फिल्म में बॉबी देओल ने अपने 15 मिनट के रोल में कमाल दिखा दिया था वो भी बिना कुछ बोले क्युके एनिमल फिल्म में बॉबी देओल बोल नहीं सकते थे उन्होंने बिना बोले ही इतने अच्छे से अपने फेस इम्प्रेशन से अपने भाव को प्रकट किया था दर्शक ये देख कर पागल होगये एनिमल फिल्म में बॉबी देओल विलन होने के बाद भी पूरे एनिमल फिल्म पर छा गए।

अभी बॉबी देओल के जन्मदिन पर उनकी अगली फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है कंगूवा इस फिल्म को कांगुवा: ए माइटी वैलिएंट सागा कह कर पुकारा जायेगा इस फिल्म के निर्देशक है शिव और इस फिल्म के मेंन रोल में नज़र आने वाले है सूर्या,बॉबी देओल ,दिशा पटानी फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ का होने वाला है इस फिल्म को हिंदी तमिल तेलगु कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज़ किया जायेगा।

Kanguva Poster Breakdown Review बॉबी देओल

इस साल हम बहुत सी फिल्मो को लेकर एक्साइटेड है इस साल हमें काफी बड़े बजट की फिल्मे देखने को मिलने वाली है साल 2024 कंगूवा फिल्म को भी रिलीज़ किया जायेगा जिसमे हमें मेन लीड में सूर्या नज़र आने वाले है इनकी फिल्मो के लिए हम सभी एक्साइटेड रहते ही है इस फिल्म में हमें बॉबी देओल नज़र आने वाले है

Kanguva Poster Breakdown Review

__Kanguva Poster Breakdown Review

वो भी एक खुखार विलन के रुप में दिखाई देने वाले है उनका पहला लुक पोस्टर के माध्यम से हमारे पास आ चुका है इस फिल्म में वो दमदार किरदार निभाने वाले है हमारी यही आशा है के बॉबी देओल उन सभी कामियाबी को हासिल करे जिसके वो हक़दार है बॉबी देओल ने आश्रम और एनिमल में बहुत अच्छा काम किया तो आप ये कह सकते है के यहाँ पर बॉबी देओल की वापसी हो गयी है।

55 साल के बॉबी देओल करेंगे एक हैवान विलन का किरदार

बॉबी देओल की उम्र अभी 55 साल की है और इस उम्र में इन्होने ज़बरदस्त बॉडी बनाई है ऐसा नहीं के ये बहुत पहले से बॉडी बिल्डिंग में थे जैसे के ऋतिक रोशन सलमान खान जॉन अब्राहम पहले से ही बॉडी बिल्डिंग में जमे हुए थे पर बॉबी देओल को पहले कुछ ज़ादा इंट्रेस्ट नहीं था बॉडी बिल्डिंग में बॉबी देओल ने रेस फिल्म से अपनी दमदार बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया था

अगर आप लोगो ने एनिमल फिल्म देखि है तो आखिर में जो एक्शन सीन में बॉबी देओल रणवीर कपूर की पीठ पर लेट कर सिगरेट पीते थे वो पूरी फिल्म का ज़बरदस्त सीन था उसे देख कर लगा था के इस बन्दे में बहुत पोटेशल है और बॉबी देओल दस बीस साल और अपना कॅरियल घसीट सकते है।

Kanguva Poster Breakdown Review

__Kanguva Poster Breakdown Review

किस तरह से नज़र आरहे है बॉबी देओल कंगूवा फिल्म के पोस्टर में

पोस्टर में बॉबी देओल एक हैवान की तरह दिखाई दे रहे है एक आंख बॉबी देओल की नार्मल है और दूसरी आंख किसी जानवर की है पोस्टर की माने तो बॉबी देओल एक बार फिर से अपने दाढ़ी वाले लुक में हमें देखने को मिलने वाले है इस पोस्टर को देख कर ऐसा लग रहा है के ये लोग कुछ सेलिब्रेट कर रहे है कोई खतरनाक जंग को जीत कर आये है अब ये जंग किस्से जीत कर आये है फिल्म की स्टोरी क्या होने वाली है

Kanguva Poster Breakdown Review

ये फिल्म क्या पुराने ज़माने की होने वाली है या हमें कुछ अलग टाइप का सिनेमा देखने को मिलने वाला है ये कॉन्सेप्ट अच्छा दिखाई दे रहा है शिवा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है जिस तरह से बांबी देओल के सीने पर किसी जानवर की हड्डिया नज़र आरही है उन्हें देख कर लग रहा है के वो एक खतरनाक विलन के किरदार में दिखने वाले है इस फिल्म में हमें लग रहा है के बहुत कुछ करने को मिलने वाला है बॉबी देओल को एनिमल फिल्म में बहुत ज़ादा कुछ करने का मौका नहीं मिला अगर बॉबी देओल 30 मिनट भी एनिमल फिल्म में दिखाई देते तो डेफिनेटली रणवीर कपूर को खा जाता।

सूर्या ने क्या लिखा बॉबी देओल के लिए

Kanguva Poster Breakdown Review

__Kanguva Poster Breakdown Review

सूर्य ने बॉबी देओल के लिए एक बहुत अच्छा मैसेज लिखा अपने शोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर सूर्या शिवकुमार लिखते है जन्म दिन मुबारक हो बॉबी देओल आप बहुत अच्छे दोस्त है जिस तरह से आपने अपने आप को ट्रांसफॉर्म किया है वो बस देखते ही बनता है सूर्या शिवकुमारन ने कहा के आप सब बॉबी देओल के इस नए लुक के लिए फिल्म देखे जिस टाइम पर बॉबी देओल ने इस फिल्म को साइन किया होगा उस टाइम पर बॉबी देओल इतने पॉपुलर नहीं थे
एनिमल फिल्म के बाद ही कंगूवा के मेकर ने ये रणनीति अपनाई होगी के बॉबी देओल को मेंन विलन के किरदार में लेना चाहिए।

REED MORE

दिल से सोल्जर दिमाग से शैतान है हम छोटे मिया बड़े मिया टीज़र

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment