Fighter Box Office Collection REPORT:आपको एक बात बताते है के कुछ साल पहले कोई भी डायरेक्टर अपनी फिल्म को जनवरी में रिलीज़ करने से डरते थे उनको ऐसा लगता था के जनवरी में फिल्म रिलीज़ करने से फ्लॉप लगने का श्राप लग जाता है फिर कुछ सालो के बाद सिद्धार्थ आनंद ने इंट्री दी और फ्लॉप फिल्म का श्राप डर के भाग गया 2023 में आयी सिद्धार्थ आनंद की पठान जिसने एक दम से बॉक्स ऑफिस का नक्शा बदल कर रख दिया
Table of Contents
फिल्म हिट हो या फ्लॉप उससे तो मतलब ही नहीं था सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख खान को चार साल के बाद जनवरी में ही उतार दिया पठान के रिलीज़ के टाइम लोग ऐसा बोल रहे थे के शाहरुख खान के फैन की वजह से फिल्म हिट होगयी वरना फिल्म हिट नहीं होती पर ये बात कितनी सही है आइये जानते है
कैलेंडर बदल गया साल बदल गया पर सिद्धार्त आनंद का जादू वैसा ही रहा
सिद्धार्थ आनंद ने दोबारा से अपनी एक और फिल्म फाइटर को जनवरी में ही रिलीज़ किया फाइटर फिल्म ने जनवरी के फ्लॉप वाले श्राप को एक बार फिर भगा दिया है फाइटर फिल्म पैसा भी कमा रही है और पैसो के साथ दर्शक भी कमा रही है टिकिट आप सिनेमा का ख़रीदे गे और बैठने का मौका आपको मिलेगा प्लेन में सिद्धार्थ आनंद ने एक बार दोबारा ये साबित कर दिया है के हॉलीवुड को बीट करना कोई मुश्किल काम नहीं है बहुत आसान है बस अगर मेहनत ढंग से की जाये किसी भी फिल्म पर तो वो एक बेहतर फिल्म बन कर तैयार की जा सकती है।
__Fighter Box Office Collection REPORT
क्या फाइटर फिल्म हिट होगी या नहीं
ये बात आप लोग शायद न जानते हो के फाइटर फिल्म को बनाने में उतना ही खर्चा हुआ है जितना की शाहरुख़ खान की पठान फिल्म में लगाए थे शाहरुख खान की पठान फिल्म ने जो बिजनेस किया था वो था एक हज़ार पचास करोड़ का वर्ड वॉइड तो आप लोगो को क्या लगता है के फाइटर भी इतनी कमाई कर सकती है फाइटर फिल्म में 250 करोड़ रूपये लगाए गए है वो इसलिए क्युकी ये फिल्म जमीन पर हमें कम पर आसमान में उड़ती हुई ज़ादा नज़र आती है।
फाइटर फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है और इस फिल्म पर तगड़ा vfx और स्पेशल इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है एक फिल्म में एक साथ दो बड़े कलाकारों को लेकर आना कोई बच्चो का खेल नहीं होता है फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन ने पूरे पचास करोड़ की फीस ली है और वही पर दीपिका पादुकोण ने 15 करोड़ की भारी रकम ली है फिल्म जिस तरह से सिनेमा घरो में चल रही है उस हिसाब से तो फाइटर फिल्म हिट हो सकती है।
फाइटर का बॉक्स ऑफिस कार्ड कहा तक पहुंचा है और खत्म कहा पर होने वाला है
फाइटर फिल्म को थर्सडे में रिलीज़ कर दिया गया था और इस फिल्म को पूरा चार दिन का लम्बा वीकेंड मिला है रिलीज़ के पहले ही दिन फाइटर फिल्म ने पूरे 24 करोड़ रूपये की इंट्री मारी और उसके बाद फाइटर फिल्म ने अपने दूसरे दिन में सबको चौका ही दिया रिलीज़ के दूसरे दिन फाइटर ने 41 करोड़ की ओपनिंग मारी। अब सबकी नज़र टिकी है
शनिवार और रविवार पर के इन दो दोनों में फाइटर फिल्म कितनी कमाई करने वाली है ये दो दिन ही फाइटर फिल्म का भविष्य तय करने वाले है 27 जनवरी को फाइटर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा है पूरे 30 करोड़ रूपये का और वो भी सिर्फ इंडिया से अब बात करे अगर रविवार की तो रविवार को फाइटर फिल्म की एडवांस बुकिंग 10 करोड़ रूपये की हो गयी है रविवार को ये फिल्म आराम से ३० से ३५ करोड़ रूपये का बिजनेस करने वाली है रविवार तक फाइटर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो सकता है लगभग १३० से १४० करोड़ रूपये तक।
__Fighter Box Office Collection REPORT
वर्ड वाइड कलेक्शन कैसा रहा फाइटर फिल्म का((Fighter Box Office Collection REPORT)
अब बात करते है फाइटर फिल्म के वर्ड वाइड कलेक्शन के बारे में के ये कितना रहा क्युके ऋतिक रोशन के फैन इंडिया में ही नहीं बल्कि इंडिया से बाहर भी बहुत है इंटरनेशनल मार्केट में फाइटर फिल्म ने अपनी शुरवात तो बहुत अच्छे से की थी क्युकी फाइटर फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में २१ करोड़ रूपये का बिजनेस किया था अब इंटरनेशनल नंबर को कलेक्ट करने के लिए अभी कोई वेबसाइट नहीं बनाई गयी है तो इसके एक्जेक्ट नंबर बताना तो थोड़ा मुश्किल है
फाइटर फिल्म का तीसरे और चौथे दिन का कलेक्शन रहेगा कम से कम 15 करोड़ रुपए का फ़ाइनल कॉलेक्शन के बाद इसका टोटल कलेक्शन होने वाला है 170 से 180 करोड़ के बीच में 200 करोड़ से थोड़ा कम ही रहेगा अब इस फिल्म का टोटल बजट है 250 करोड़ रूपये और इसको हिट बनने के लिए कमाना होगा 300 करोड़ रूपये हमारी टीम को ऐसा लगता है के अब आसानी से ये फिल्म 300 करोड़ रूपये तक कमा सकती है क्यकि ९ फ़रवरी तक कोई भी फिल्म इसके रस्ते में नहीं नहीं है रास्ता एक दम बिलकुल साफ है फाइटर फिल्म के लिए। हमारे इस आर्टिकल में बने रहने के लिए धन्यवाद।
REED MORE