Bade Miyan Chote Miyan Teaser Breakdown Review:बड़े मिया छोटे मिया का टीजर आगया है और इसके टीजर को मिला है ब्लॉकबस्टर का तड़का जिस किसी ने इस फिल्म का टीजर देखा है सबने बस एक बात की है के वह क्या टीजर है इसके साथ ही कुछ हेटर लोग भी है जिनका काम ही होता है हेट फैलाना हेटर का एक ग्रुप इस फिल्म के ट्रेलर को गणपत की तरह बता रहे है और बोल रहे है के ये फिल्म भी गणपत की तरह ही फ्लॉप होने वाली है। अब देखना ये है के क्या रहने वाला है बड़े मिया छोटे मिया फिल्म का जब इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जायेगा आइये जानते है विस्तार से इसके बारे में।
Table of Contents
आइये हम लोग Bade Miyan Chote Miyan Teaser Breakdown Review करते है
__Bade Miyan Chote Miyan Teaser Breakdown Review
इस छोटे से टीजर के अंदर बहुत कुछ बोलने के लिए था दोस्तों हमारी टीम ने इस ट्रेलर को बहुत बार देखा और ट्रेलर देख पता लगा के ये सिर्फ अली अब्बास ज़फर ही कर सकते है अली अब्बास ज़फर ने अभी तक किसी भी तरह की नार्मल फिल्म नहीं बनायीं है बड़े मिया छोटे मिया का टीजर देख कर ऐसा लग रहा है के इसका अगला पार्ट जल्द ही बनता हुआ दिखने वाला है बड़े मिया छोटे मिया के टीजर में विलन को छुपा कर रक्खा गया है क्युके सबको नहीं पता है के इस फिल्म में विलने कौन होने वाला है ऐसा देखने से लग रहा है के ये विलन दो बड़े हीरो पर भरी पड़ने वाला है
कौन होने वाला है बड़े मिया छोटे मिया में विलन
दोस्तों बड़े मिया छोटे मिया जो की अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे है इसका टीजर रिलीज़ कर दिया गया है और लोगो के मन में ये बात खटक रही है के आखिर इस फिल्म में विलेन की भूमिका में कौन नज़र आने वाला है दोस्तों यहाँ पर हम आपको बताना चाहते है के इस फिल्म में हमें पृथ्वी राज शिवकुमारन
जो की मलयालम फिल्मो में काम करते है और उनको वहा का सुपरस्टार भी माना जाता है मलयालम फिल्मो के साथ ही उन्होंने तमिल और तेलगु की भी बहुत सी फिल्मो में काम किया है पार्थवी राज शिवकुमारम की बड़े मिया छोटे मियां पहली हिंदी फिल्म होने वाली है वो अब वो हिंदी में अपने सफर की शुरवात करने जा रहे है।
किस तरह का एक्शन देखने को मिलने वाला है बड़े मिया छोटे मियां में
दोस्तों बड़े मिया छोटे मिया में हमें बहुत ही हार्ड कोर एक्शन देखने को मिलने वाला है जो हमारे होश उड़ा देगा बड़े मिया छोटे मिया का बजट 250 करोड़ रक्खा गया है जो की एक बहुत बड़ा बजट होता है किसी फिल्म के लिए दोस्तों बड़े मिया छोटे मिया में हमें हॉलीवुड स्टाइल में एक्शन देखने को मिलने वाला है
यहाँ पर एक बात और हम बताना चाहते है के बड़े मिया छोटे मिया को लिखा भी अली अब्बास ज़फर ने है और उनकी राइटिंग पर हम ऊँगली नहीं उठा सकते है क्युके अली अब्बास ज़फर ने इससे पहले मेरे ब्रदर की दुल्हन सुलतान टाइगर ज़िंदा है जैसी फिल्मे बनायीं है बड़े मिया छोटे मिया में हमें मनुषी चिल्लर भी देखने को मिलने वाली है वो इस फिल्म में जान फूकने का काम करने वाली है बड़े मिया छोटे मिया में मानुषी चिल्लर ने एक हैकर का रोल निभाया है ऐसा हमारे सूत्रों का कहना है।
__Bade Miyan Chote Miyan Teaser Breakdown Review
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक अलग अंदाज़ में नज़र आरहे है
दोस्तों टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार बड़े मिया छोटे मिया में एक दम नए अवतार में दिखाई देते हुए नज़र आरहे है ये दोनों अपनी पुरानी फिल्मो से हट कर इस फिल्म में दिखाई देंगे अक्षय कुमार की बहुत टाइम से कोई फुल एक्शन फिल्म आती हुई हमें दिखाई नहीं दे रही थी बहुत टाइम के बाद वो वही खिलाडी अक्षय कुमार हमें दोबारा उसी तरह के रोल में बड़े मिया छोटे मिया में दिखाई देने वाले है इस फिल्म के टीजर को देख कर एक ज़बरदस्त किस्म की वाइब निकलने हमें दिखाई दे रही है फिल्म इस लिए भी हिट हो सकती है क्युके दो बड़े स्टार हीरो के साथ साथ इसमें साउथ के सुपर स्टार विलेन की भूमिका में दिखाई देने वाले है फिल्म में सिर्फ बंदूकों से ही नहीं बल्कि और भी बहुत तरीके से फिल्म आपका मनोरंजन करने वाली है।
__Bade Miyan Chote Miyan Teaser Breakdown Review
बड़े मिया छोटे मिया फिल्म हिट होगी या फ्लॉप
टाइगर श्रॉफ अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे है और अली अब्बास ज़फर ने एक से बढ़कर एक फिल्म हमें दी है जो की बॉक्स ऑफिस पर बहुत सक्सेस रही है फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक दम नए अवतार में एक्शन करते हुए नज़र आएंगे जो फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित होने वाला है अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए बहुत से स्टंट सीखे है और टाइगर श्रॉफ ने मार्शल आर्ट।
अभी के टाइम सिर्फ एक्शन फिल्मे ही बॉक्स ऑफिस पर सफल होती हुई नज़र आरही है सालार फिल्म एक ज़बरदस्त ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी वजह क्या थी के वो एक एक्शन फिल्म थी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अभी तक कोई भी 500 करोड़ क्लब की फिल्म नहीं दी है अक्षय कुमार के खाते में तो 300 करोड़ की भी फिल्म नहीं है टाइगर श्रॉफ की वार ने तो खैर कमाए भी थे पर अक्षय कुमार की फिल्मो ने नहीं कमाए ।
ईद के टाइम पर बड़े मिया छोटे मियां फिल्म आरही है और ईद पर वीकेंड होने की वजह से फिल्मे अच्छी कमाई करती है और फिल्म के हिट होने के बहुत चांस होते है जिस तरह से बड़े मिया छोटे मिया में एक्शन सीन को दर्शाया गया है उन्हें देख कर लगता है के ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है
READ MORE