kabir khan chandu champion movie: दोस्तों स्वागत है आपका हमारे मनोरंजन से भरे हुए इस आर्टिकल में दोस्त आज हम बात करने जा रहे है kabir khan chandu champion movie के बारे में जो की एक रियाल स्टोरी पर बेस है इसकी कहानी एक खिलाडी की है जिसने ज़िंदगी में कभी हार मानना नहीं सीखा था इस फिल्म को लिखा है सुमित अरोड़ा रोहित सुखरे और कबीर खान ने वही इस फिल्म की स्टार कास्ट की अगर बात करे तो कटरीना कैफ कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर नज़र आने वाले है।
Table of Contents
kabir khan chandu champion movie मुरलीकांत पेटकर की ज़िंदगी पर बनाई जारही है
कबीर खान की आने वाली फिल्म चंदू चैम्पियन मुरलीकांत पेटकर के ऊपर बेस है कौन है मुरली कांत आइये जानते है मुरलीकांत भारत के पहले पैरालम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता है हमने जब इंटरनेट पर इनके बारे में थोड़ा रिसर्च करा तब हमें पता चला मुरली ने सबसे पहले भारतीय सेना में काम किया था
मुरलीकांत की अगर बात करे तो ये भारत की तरफ से 1965 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध में लड़ते हुए इन्होने अपने पैर गँवा दिए थे और ये विकलांग हो गए थे मुरलीकांत इच्छा शक्ति के बहुत धनी थे उन्होंने अपने आत्मबल की मदद से तैराकी सीखी और अपनी मेहनत और लगन से १९७२ जर्मनी में स्वर्ण पदक हासिल कर के एक नया कीर्तिमान इस्थापित किया।
__kabir khan chandu champion movie
सुशांत सिंह राजपूत करना चाहते थे इस बयोपिक पर काम
शुशांत सिंह राजपूत मुरलीकांत पेटकर की बयोपिक पर काम करना चाहते थे शुशांत सिंह राजपूत ने जब धोनी के ऊपर बयोपिक बनायीं थी तब उनका सपना था के वो एक फिल्म मुलीकान्त के ऊपर भी बनाये पर वो सपना उनका सपना ही रह गया शुशांत सिंह को इस फिल्म कहानी बहुत ही अच्छी लगी थी और वो चाहते थे के धोनी जैसी ही एक फिल्म इनके ऊपर बने इसके लिए शुशांत सिंह काम करना भी शुरू कर दिया था पर आक्समिक उनका देहांत हो जाने की वजह से वो ये फिल्म नहीं कर सके।
कब रिलीज़ होगी kabir khan chandu champion movie
__kabir khan chandu champion movie
चंदू चैम्पियन की रिलीजिंग डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है पर ये कहा जा रहा है के कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैम्पियन २०२४ के जून के महीने में आने की संभावनाए है फिल्म के प्रोडूसर साजिद नाडियावाला ने बताया के इस फिल्म को जून या जुलाई में रिलीज़ किया जा सकता है साजिद नाडियावाला की ये तीसवी फिल्म होने वाली है।
कैसे मिली कार्तिक आर्यन को ये फिल्म
साजिद नाडियावाल और कार्तिक आर्यन ने मिलकर एक फिल्म का निर्माण किया था जिसका नाम था सत्य प्रेम की कथा इस फिल्म में साजिद को कार्तिक आर्यन का काम बहुत पसंद आया था और सत्य प्रेम की कथा ने बॉक्स ऑफिस पर १२५ करोड़ रूपये का बिजनेस किया था और फिल्म एक हिट की श्रेणी में आई तभी साजिद नाडियावाला ने अपने नए प्रोजेक्ट जो की वो कबीर खान के साथ मिलकर बनाना चाहते थे कन्फर्म हो गया और उन्होंने दोबारा से कार्तिक आर्यन के साथ काम करने का मन बना लिया।
READ MORE