cast of fighter film:अरे बाप रे बाप इतनी महंगी फिल्म

Social Share

cast of fighter film:हेलो दोस्तों आज हम बात करते है फाइटर फिल्म के बजट के बारे में के कितना बजट है इस फिल्म का दोस्तों फाइटर फिल्म जो की २५ जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी जायगी फिल्म के स्टार कास्ट की अगर हम बात करे जो इस फिल्म में लीड कैरेक्टर में दिखने वाले है वो है

ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर फाइटर फिल्म के डायरेक्टर है सिद्धार्त आनंद जिन्होंने इससे पहले ऋतिक रोशन के साथ एक फिल्म और करि है जिसका नाम है वार और ये अभी वॉर २ पर भी ऋतिक रोशन के साथ ही काम कर रहे है वार २ में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ भी नज़र आने वाले है बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे है के फाइटर फिल्म की कॉस्ट कितनी है आइये जानते है फाइटर फिल्म की कास्ट और साथ ही और भी रोचक जानकारी इस फिल्म के बारे में।

कितनी है फाइटर फिल्म की कॉस्ट

सिद्धार्त आनंद की फिल्म फाइटर की कास्ट 250 करोड़ रूपये बताई जा रही है ये एक बड़ा बजट होता है किसी भी फिल्म के लिए। फिल्म में बड़े बड़े एक्शन सीक्वेंस दर्शाये गए है यश राज स्टूडियो में इसके सेट तैयार किये गए जो की बहुत ही महंगे थे यही वजह रही के इसका बजट बढ़ते बढ़ते २५० करोड़ हो गया हलाकि फिल्म जब बनना शुरू हुई थी तब इसका अनुमानित बजट था 200 करोड़ रूपये था जैसे जैसे फिल्म बनती रही फिल्म का बजट भी धीरे धीरे बढ़ने लगा और लास्ट तक आते आते इसका बजट २५० करोड़ तक पहुंच गया।

फाइटर फिल्म के कलाकारों ने कितना पैसा लिया है

अगर हम फाइटर फिल्म की बात करे तो इस फिल्म में डायरेक्टर सिद्धार्त आनंद ने फिल्म को डायरेक्ट करने के ४० करोड़ रूपये लिए है वजह ये है के पिछली कई फिल्मे सिद्धार्थ आनंद की ब्लॉकबस्टर रही है सिद्धार्त आनंद ने इस साल की १००० करोड़ की पहली फिल्म पठान डायरेक्टर की थी जो की ब्लॉकबस्टर साबित हुई यही वजह रही है के सिद्धार्त आनंद अब फिल्म बनाने के लिए इतनी भारी भरकम फीस लेते है

cast of fighter film

__cast of fighter film

करन सिंह ग्रोवर ने इस फाइटर फिल्म में काम करने के लिए एक करोड़ रूपये की भरी भरकम फीस चार्ज करि है। वही बात करे अगर अनिल कपूर की तो अनिल कपूर ने इस फिल्म के लिए पूरे १५ करोड़ रूपये चार्ज किये है बात करते है के दीपिका पादुकोण ने फाइटर फिल्म के लिए कितनी फीस ली है तो दीपिका पादुकोण ने फाइटर फिल्म के लिए २० करोड़ रूपये की फीस ली है ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के लिए 85 करोड़ रूपये चार्ज करे है।

फाइटर फिल्म की शूटिंग ९० % हवा में की गई है

हॉलीवुड की एक फिल्म टॉप गन की तर्ज पर बनाई गयी फिल्म फाइटर के ९० % एक्शन सीन हवा में ही लिए गए है जो की डायरेक्टर सिद्धार्त आनंद के लिए बेहद मुश्किल भरा हुआ था सिद्धर्थ आनंद ने इस फिल्म में लेटेस्ट गैजेट्स का इस्तेमाल किया है हवा में सीन को शूट करने के लिए फाइटर फिल्म के फ्रेन्चाइसी फिल्म होने वाली है फ्रेन्चाइसी फिल्म का मतलब होता है जिसके आगे और भी पार्ट आने वाले होते है

__cast of fighter film

इस फिल्म के दो से तीन पार्ट हमें आगे और भी देखने को मिल सकते है इस फिल्म को सिद्धार्त आनंद ने सी जी आई और बेहतरीन vfx का भी इस्तेमाल किया है सिद्धार्थ आनंद की बेस्ट एक्शन फिल्मो की बात करे तो वो थी बंग बंग ,पठान ,और वार ये सभी एक्शन फिल्मे सुपर डुपर हिट रही है बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था के आज तक आप ने ऐसी फिल्म नहीं देखि होगी जैसी हम लोग बना रहे है सिद्धार्त आनंद ने ये भी बताया के इंडिया में पहली बार दर्शक बड़े परदे पर एरियल एक्शन फिल्म देखने जा रहे है।

read more

fighter movie run time:फाइटर फिल्म का रन टाइम होगा २ घण्टे ४० मिनट

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment