Ira khan reception party, three beauties captured in one frame,Ira khan रिसेप्शन पार्टी, तीन सुंदरिया एक फ्रेम मे हुई कैद

Social Share

Ira khan reception party, three beauties captured in one frame:सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार आमिर खान और रीना दत्त की बेटी इरा खान ने बड़े अतरंगे रंग से अपनी शादी का आगाज़ केलवन की रस्म से किया था उसके बाद हल्दी और फिर मुंबई मे रजिस्ट्रार मैरिज और फिर उसके बाद उदयपुर मे मस्ती भरे 5 दिनों मे सजादि को यादगार बनाने वाले पल बिताये जिसमें मेहँदी पजामा पार्टी संगीत और फिर क्रिस्चियन मैरिज भी की और अब दोनों पूरी तरह से शादी के बंधन मे बंध कर एक दूसरे के हो चुके हैं और इस स्पेशल इवेंट के लिए रिसेप्शन पार्टी को मुंबई मे आर्गेनाइज किया गया जिसमें कई फ़िल्मी सितारे एक जगह इकट्ठा हुए और पलो को यादगार बनाया इन्ही पलो मे एक हैं –

1- तीन सुंदरिया हेमा मालिनी, रेखा और सायरा बानो एक साथ आई नज़र-

आपको बता दे की मशहूर अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी की रिसेप्शन का प्रोग्राम मुंबई शहर मे किया गया जिनमे बहुत सारे सितारे शामिल होने के लिए आये जिनमे 300 मुख्य अतिथि शामिल होने आये जीनमे कुछ मशहूर सितारे इस प्रकार हैं जिन्होंने इरा नूपुर के रिसेप्शन को यादगार बनाया इनकी उपस्तिथि से पूरे रिसेप्शन मे एक अलग ही चमक थी आइये जानते हैं उन सितारों के बारे मे जिनकी चमक से इरा नूपुर रिसेप्शन मे एक अलग ही जान फूंक दी।

Ira khan reception party, three beauties captured in one frame

__Ira khan reception party, three beauties captured in one frame

2- हेमा मालिनी सायरा बनो और रेखा एक साथ खूबसूरत पल मे हुई कैद

इरा और नूपुर की रिसेप्शन पार्टी के अवसर पर मशहूर फ़िल्मी अभिनेत्री जो अपने समय की सुंदरियो मे गिनी जाती हैं इरा नूपुर रिसेप्शन मे अपनी मौजूदगी से रौशनी से भर दिया ये तीनो ही सीनियर कलाकार तो हैं लेकिन इन तीनो मे अभी भी किसी युवा अभिनेत्री से कम तेज़ नही पाया है हम बस्टबकर रहे हैं अपने ज़माने की मशहूर कलाकार या अदाकारा भी कहा जा सकता हैं। इन तीनो को एक खूबसूरत पल बिताते हुए एक फ्रेम मे कैद किया गया जिसमें तीनों कलाकार एक साथ एक अलग अंदाज़ मे नज़र आरही हैं।

3- Ira Nupur के रिसेप्शन मे रेखा ने चूमा अपनी बेस्ट फ्रेंड हेमा मालिनी का माथा –

आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन पार्टी मे पेपराजी को दिये गए फोटो शॉट्स के दौरान फ़िल्मी जगत के कई सितारे अपने अपने अंदाज़ मे आये जिनमे रेखा और हेमा ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया और इस आकर्षण की वजह रहीं हैं इनदोनो के बीच होने वाली गुपचुप बाते और नातो बातो मे हेमा के मतजे को रेखा के द्वारा चूम लेना. जी हा इरा खान के रिसेप्शन के अवसर पर हेमा और रेखा को इनके अलग अंदाज़ मे देखा गया और इन्होने अपने प्यार भरे पल को अपने फैंस के साथ शेयर किया और इस फोटो मे रेखा हेमा मालिनी को चुमेते हुए बेहद खूबसूरत सराहना मिली इन सबको एक फ्रेम मे कैद किया गया।

READ MORE

Apart from Salman, Shahrukh, Aamir, more than 3000 Indian VVIPs will attend the Pran Pratistha ceremony.

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment