Fighter Trailer Release Update:हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस मनोरजन से भरे हुए एपिसोड में आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको दो फिल्मो के अपडेट देने जा रहे है जिनको जान कर आप खुश होने वाले है पहला जो अपडेट है
Table of Contents
वो बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर के बारे में होगी जितनी तबाही २०२३ में बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिली थी उतनी तबाही हमें बॉक्स ऑफिस पर २०२४ में देखने को नहीं मिलने वाली है साल २०२४ में चार इवेंट फिल्मे हमें देखने को मिलने वाली है
वो इस तरह से होगी फाइटर ,बड़े मिया छोटे मिया २ ,सिंघम अगेन और वेलकम ३ ये चार फिल्मे इवेंट फिल्मे होने वाली है इनमे से कोई न कोई हज़ार करोड़ तो दे ही सकता है बाक़ी और फिल्मे है जैसे भूल भुलय्या भेड़िया स्त्री
यहाँ पर बात करते है बड़ी फिल्म के बारे में जो है फाइटर और फाइटर फिल्म के ट्रेलर से एक अपडेट निकल आरहा है आइये जानते है ।
फाइटर
__Fighter Trailer Release Update
बात कर लेते है दोस्तों अब फाइटर फिल्म के बारे में इस फिल्म से पूरे बॉलीवुड को उम्मीद है के ये फिल्म हमें १००० करोड़ का बिजनेस कर के दे सकती है
क्यों अब ४०० ५०० करोड़ से काम चलने वाला नहीं है अब किसी भी फिल्म को अगर बॉलीवुड पर दबदबा बनाना है तो उसे सीधे १००० करोड़ की तो जरूरत पड़नी ही है फाइटर फिल्म सिद्धार्त आनंद बना रहे है और सिद्धार्त आनंद की बात करे तो उन्होंने पठान में बहुत ही उम्दा काम किया और फिल्म को १०००
करोड़ तक लेकर गए सिद्धार्त आनंद ने फाइटर फिल्म के शार्ट को बड़े बजट पर दर्शाये है और इस फिल्म के एक एक शार्ट पर बहुत मेहनत भी करि है
#FighterBTS #Fighter #FighterOn25thJan 🇮🇳 pic.twitter.com/26AABAjUR5
— Siddharth Anand (@justSidAnand) December 30, 2023
सिद्धार्त आनंद की बात करे तो वो एक बहुत बेहतरीन डायरेक्टर के रूप में उभरे है फिल्म के कुछ सीन मैंने कश्मीर में देखे है और मै ये बात १०० % बोल सकता हूँ के इससे पहले अपने बलिवूड में ऐसे एयर एक्शन पहले कभी नहीं देखा होगा
सिद्धार्त आनंद ने कल एक ट्वीट किया जिसमे लिखा था 5TH जनवरी हम लोगो ने उसका मतलब निकाल लिया के ये फिल्म का ट्रेलर पांच जनवरी को रिलीज़
कर दिया जायगा जी हा फाइटर का आधिकारिक ट्रेलर ५ जनवरी को रिलीज़ किया जायगा। दोस्तों अब हमें इंतज़ार करना है फाइटर के ट्रेलर का ५ जनवरी तक
थालपति 68
#Thalapathy68 #Thalapathy68FirstLook Lands today @ 6PM 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/Pmh44KgQjR
— T-Series South (@tseriessouth) December 31, 2023
थालपति फिल्म की कुछ अपडेट निकल कर आरही है थालपति की लियो फिल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी है ऐसे में फैंस को उनकी एक और फिल्म का इंतज़ार है क्यों की साल में एक बार फैंस को वो ज़ोरदार फिल्म तो देते ही है 2023 में उन्होंने दो फिल्मे दी और दोनों सुपर हिट साबित हुई २०२४ में उनकी थालपति 68 फिल्म आरही है इस फिल्म के दरयरेक्टर है वेंकेट प्रभु थालपति विजय का पहला लुक आपको आज शाम को आता हुआ दिखाई देगा इसका एक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है जिसमे एक प्लेन को दर्शाया गया है
और उस पर लिखा हुआ है आज ६ बजे हम लैंड करने जा रहे है ये जो फिल्म है आप कह सकते है के बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म होने वाली है विजय के फैन के लिए २०२४ में बहुत कम ही सुपर स्टार की फिल्मे हमें देखने को मिलने वाली है जैसे के कोई भी खान आपको २०२४ में नज़र आने वाला नहीं है शायद रणवीर कपूर भी आपको २०२४ में देखने को न मिले २०२४ में विजय की नयी फिल्म का लुक आज शाम को देखने को मिल सकता है इसमें रिलीज़ डेट भी हमें पता चल जायगी।
READ MORE
most popular actors of 2023:शाहरुख खान फिर से बने 2023 के बादशाह