Fighter MOVIE OTT Release:दोस्तों सिद्धार्त आनंद एक पठान फिल्म के बाद एक बार फिर से अपनी एक्शन फिल्म फाइटर को परदे पर लाने जा रहे है जिसमे हमें ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नज़र आने वाले है ये भारत में बनाई जाने वाली पहले एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है जो की २५ जनवरी को सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी जाएगी हमारे पास बहुत से मेल आरहे है लोगो को जानना है के फाइटर फिल्म OTT पर कब तक रिलीज़ होगी आइये जानते है इसी बारे में थोड़ा विस्तार से के कब तक फाइटर फिल्म रिलीज़ की जयएगी OTT प्लेटफार्म पर।
Table of Contents
Fighter MOVIE OTT Release
__Fighter MOVIE OTT Release
सिद्धार्त आनंद ने इस साल की ओपनिंग शाहरुख खान के साथ पठान में की थी जो की एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई और इस फिल्म ने बहुत से रिकॉर्ड को ब्रेक भी किये जिसने डूबती हुई बॉलीवुड की नैया को पार लगाया और दर्शको को सिनेमा हाल में नाचने के लिए मज़बूर कर दिया लोगो में एक बार फिर से बॉलीवुड की फिल्मो के प्रति प्रेम जाग गया और यही से बॉलीवुड के एक नए उदय की शुरुवात हुई इस साल सिद्धार्त आनंद ने ऋतिक रोशन के साथ फाइटर फिल्म में इससे पहले सिद्धार्त आन्नद ने ऋतिक रोशन के साथ दो फिल्मे और की है एक फिल्म थी वार और दूसरी थी बंग बंग ये दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
फाइटर फिल्म के ओरिजनल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए है
__Fighter MOVIE OTT Release
ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को नेटफिलिक्स ने एक भारी भरकम रकम देकर खरीद लिया है इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर अप्रेल के पहले हफ्ते में देख सकेंगे नेटफ्लिक्स के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कोई भी फिल्म रिलीज़ होने के दो महीने के बाद वो फिल्म OTT पर रिलीज़ कर दी जाती है बहुत से लोग सिनेमा हाल में जाकर फिल्म नहीं देख पाते या तो काम में बीजी होने की वजह से या कोई और वजह होती है लोग चाहते है के फैमिली के साथ ही घर पर बैठ कर फिल्म का मज़ा लें उनके लिए OTT प्लेटफार्म बेस्ट होता है।
READ MORE