deepika padukone fighter movie:फाइटर फिल्म का प्रमोशन करती हुई नज़र आई दीपिका पादुकोण

Social Share

deepika padukone fighter movie:फाइटर फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ की जा रही है बहुत टाइम से हम लोगो को ये खबर मिल रही थी के दीपिका पादुकोण नाराज है फाइटर फिल्म के मेकर से। इनको फाइटर फिल्म के प्रमोशन से अलग रक्खा जा रहा है मुंबई में एक ही जगह पर दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ऋतिक रोशन एक साथ नज़र आये इनके साथ ही सिद्धार्त आनंद भी मौजूद पाए गए आइये जानते है इस पर विस्तार से।

deepika padukone fighter movie

दीपिका पादुकोण के बारे में एक रुमर निकल कर आरहा था के वो फाइटर फिल्म के प्रमोशन में शामिल नहीं हो रही है वो इस लिए के दीपिका को लगता है के ऋतिक रोशन को ही ज्यादा अहमियत दी जा रही है फाइटर फिल्म के प्रमोशन में दीपिका को ज्यादा शामिल नहीं किया जा रहा है इस लिए दीपिका पादुकोण फाइटर फिल्म के प्रमोशन में ज्यादा शामिल नहीं हो रही थी पर अब दीपिका पादुकोण फाइटर फिल्म के प्रमोशन में दिखाई दे रही है।

सिद्धार्थ आनंद ने असली बात बताई के क्यों दीपिका पादुकोण शामिल नहीं थी परमोशनं में

ऐसी खबर आरही थी के दीपिका पादुकोण ने सिद्धार्थ आनंद को शोशल मिडिया पर ब्लॉक कर दिया है पर अब ये खबर आरही है के सिद्धार्थ आनंद ने इस पर खुल कर बात करी के दीपिका पादुकोण क्यों शामिल नहीं हो रही थी फाइटर फिल्म के प्रमोशन में सिद्धार्थ आनंद का कहना ये था के दीपिका पादुकोण की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी इसलिए वो फाइटर फिल्म के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पायी थी अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसके बारे में तो सिद्धार्थ आनंद और दीपिका पादुकोण ही बता सकती है।

सिद्धार्त आनंद ने बताया के ये हमारी रणनीति थी के दीपिका पादुकोण को बाद में लाया जाये फिल्म के प्रमोशन के लिए और ऐसा ही हमने किया के दीपिका पादुकोण को हम बाद में लाये प्रमोशन के लिए सिद्धार्थ आनंद ने बताया के दीपिका पादुकोण फाइटर फिल्म के ट्रेलर लांच पर इस लिए नहीं आपई थी

deepika padukone fighter movie

deepika padukone fighter movie


क्यूंकि मौसम सही नहीं था उस दिन पर जिस तरह से सिद्धार्थ आनंद ने इस बात को कवर करना चाहा उसमे जरा सी भी सच्चाई नज़र नहीं आती है। क्युके ये खबर पहले ही निकल कर आरही थी के दीपिका पादुकोण सिद्धार्थ आंनद से नाराज़ है अब वो नाराजगी किस बात की है ये तो नहीं साफ़ हो पायी है पर इस बात की पुष्टि हो गई थी के किसी न किसी बात पर दीपिका पादुकोण फाइटर फिल्म के मेकर से नाराज़ है

सिद्धार्थ आनंद के साथ दीपिका पादुकोण की ये दूसरी फिल्म है इससे पहले वो इनकी फिल्म पठान में काम कर चुकी है और पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी

REED MORE

Fighter MOVIE OTT Release :इस दिन रिलीज़ होगी फाइटर फिल्म नेटफ्लिक्स पर

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment