Exhuma Korean Movie review :Top 10 highest grossing korean movies

Social Share

Exhuma Korean Movie review :टॉप 10 अब तक की धमाल मचाने वाली कोरियन फिल्मे कोरियन फिल्मों का जादू ऐसा है जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है।2024 में कई ऐसी कोरियाई फिल्मे रिलीज़ हुई है जो बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है इन कोरियाई फिल्मों को इंडिया में भी खूब पसंद किया जा रहा है।

आज इस आर्टिकल में हम Exhuma कोरियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्म सहित 10 ऐसी फिल्मों के बारे में जानेंगे जो Top 10 highest grossing korean movies में गिनी जाती है और इन फिल्मों के इंडिया में भी बहुत सारे दीवाने है जिन्हे इन फिल्मों का इंतज़ार रहता है तो ये आर्टिकल उन्ही फिल्मी दीवानों के लिए –

1- Exhuma

Exhuma Korean Movie review

Exhuma Korean Movie review

Exhuma Korean Movie review HINDI

इस कोरियन फिल्म के लीड हीरो जिसका नाम Lee Do-Hyun है ये उसके करियर की लास्ट फिल्म है और इसके बाद lee do-hyun मिलिट्री सर्विस में जा रहे है तो आप 3-4 साल के लिए इस हीरो की फिल्मों को बिलकुल भूल जाइये और यही वो कारण है की इस फिल्म को लोग बहुत जादा तादाद में देखने के लिए आरहे है।

कोरिया में इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज़ करने के बाद एक बहुत अच्छा रेस्पोंस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर दिया है रिलीज़ के कुछ ही दिनों में Top 10 highest grossing korean movies में अपना नाम दर्ज़ करवा लिया है इस फिल्म ने।सूत्रों की माने तो इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही 17-18 मिलियन की कमाई वर्ल्ड वाइड लेवल पर कर ली है।

Exhuma Korean Movie review

Exhuma Korean Movie review

इसकी कहानी की बात करें तो एक क़ब्र को खोदने से जुड़ी है इसकी कहानी। कब्र को खोदने जैसा खतरनाक काम करने के लिए एक बड़ी रकम चुकाई जाती है।एक अमीर परिवार के लोगों के द्वारा अपने घर में अजीब तरह की गड़बड़ी महसूस की जाती है जिसके कारण वो लोग इस गड़बड़ी को दुर करने के लिए जादूगर ह्वा रिम और बोंग गिल की सहायता लेते है।

एक बहुत ही रोमांचक कहानी है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।इस कहानी में एक खतरे को दुर करने के लिए उठाये गए कदम से कई सारे और खतरे खडे हो जाते है और फिर उन सब खतरों से कैसे निपटा जाता है कैसे जो भूत प्रेत है उसे भगाया जाता है जानने के लिए आपको ये कोरियन फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए जो Top 10 highest grossing korean movies में से एक है।

Exhuma बेस्ट हॉरर फिल्मों में से एक है।इस फिल्म को अभी आप इंडिया में तो नहीं देख पाएंगे लगभग 4 महीने के बाद अगर ott पर आती भी है तो आप इस बेस्ट एंड टॉप ग्रॉसिंग फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

आइये जानते है और कौन कौन सी कोरियन फिल्मे है जो बॉक्सऑफिस पर अच्छी ग्रॉसिंग कर रही है Top 10 highest grossing korean movies-

10- Veteran

ये कोरियाई फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने 9.2 करोड़ usd की कमाई की थी और एक सफल फिल्म साबित हुई थी।

9- Along With The Gods:The Last 49 days

ये फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी जो एक एक्शन थ्रीलर ड्रामा है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ usd की कमाई की थी। ये फिल्म भी Top 10 highest grossing korean movies में से एक है जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए।

8- 12.12The Day

2023 में आई ये एक हाईएस्ट ग्रॉसिंग कोरियाई फिल्म है जिसमें ऐतिहासिक एक्शन दिखाया गया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.63 करोड़ usd की कमाई की है। बहुत ही ग्रिपिंग वाली स्टोरी है जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए।

7- Train To Busan

2018 में आई इस फिल्म में एक ऐसे बंदे की कहानी दिखाई है जो अपनी पत्नी और बेटी से मिलने के लिए बेटी के जन्म दिन पर busan जाता है और वो उस सफर के दौरान ज़ोंबीज के बीच में फंस जाते है।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर $98.5 मिलियन की कमाई की है।

6- Ode To My Father

2017 में आई ये फिल्म Top 10 highest grossing korean movies में से एक है और इस फिल्म में 1950 के दशक की कोरिया की स्तिथि को दिखाया गया है। बात करें इसकी ग्रॉसिंग की तो 99 मिलियन usd की कमाई की है।

5- The Round Up

ये फिल्म कोरियाई सीरीज का हिस्सा है जिसके तीन ोारती रिलीज़ किये गए है और सभी को खूब पसंद किया गया है। इसके पहले पार्ट को 2022 में रिलीज़ किया गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 10.11 करोड़ usd की कमाई की थी।

4- Along With The Gods:The Two Worlds

10.94 मिलियन की कमाई करने वाली ये फिल्म Top 10 highest grossing korean movies में से एक है जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिला इस फिल्म को 20 दिसंबर 2017 को रिलीज़ किया गया था।

3- Extreme Job

2019 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म ने 12 करोड़ usd की कमाई की है। ये फिल्म एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग कहानी के साथ आगे बढ़ती है जिसको आपको ज़रूर देखना चाहिए।

2- The Admiral :Roaring Currents

ये एक एक्शन फिल्म है जिसमें admiral ये सुन सिन को अपने दुश्मन देश जापान के 300 जहाजो का सामना अपने 13 युद्ध पोतों के साथ करना होता है।2014 को रिलीज़ हुई इस फील्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13.83 करोड़ usd की कमाई की है और ये फिल्म Top 10 highest grossing korean movies में से एक है।

1- Parasite

Parasite 2019 में बनी एक कॉमेडी थ्रीलर फिल्म है जो लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हुई है। इस फिल्म ने अपना रिकॉर्ड वन ऑफ द बेस्ट कोरियाई ड्रामा के रूप में बनाया है जीने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सबसे जादा कमाई करने वाली कोरियाई मूवीज में गिनी जाती है।262.7 मिलियन डॉलर की कमी की है इस फिल्म ने।

READ MORE

कैसे किसी लड़की के रंग के आगे उसकी किस्मत फीकी पड़ जाती है :TERA KYA HOGA LOVELY TRAILER REVIEW

Author

    by
  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment