Ajay Devgan Net Worth and Cast: विशाल वीरू देवगन है अजय देवगन का असली नाम

Social Share

Ajay Devgan Net Worth and Cast:अजय देवगन की लाइफ स्टाइल, इनकम,हॉउस, फैमिली, कार्स से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिलेगी इस आर्टिकल में अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत ही मशहूर नाम जिसने अपनी पहचान सिंघम के रूप में बनाई हुई है। इन्होंने अपने करियर में हर तरह के किरदारों को बखूबी निभाया है

चाहे वह सिंघम के रूप में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार हो या फिर तानाजी का किरदार हो अजय देवगन बहुत ही निपुणता के साथ अपना काम करते है और यही कारण है की एक बहुत ही लोकप्रिय एक्टर्स में गिनती अजय देवगन की होती है।करोड़ो की तादाद में अजय देवगन के फैंस की संख्या है।आइये जानते है अजय देवगन की जिंदगी से जुड़े सारे तथ्य –

Ajay Devgan Net Worth and Cast

अजय देवगन का जन्म

अजय देवगन भारतीय सिनेमा जगत में एक बहुत पसंद किया जाने वाला नाम जिसके फैंस की लम्बी कतार है इस एक्टर का जन्म 2 अप्रैल 1969 में देल्ही शहर में हुआ था और 2023 के हिसाब से 54 साल के है अजय देवगन। इन्होने अपनी शुरुआती पढ़ाई सिल्वर बीच हाईस्कूल मुंबई में की और फिर उसके बाद मीठीबाई कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
अजय देवगन के पिता बनना चाहते थे एक्टर, लेकिन एक स्टंट कोरियोग्राफर की पहचान बनकर ही रह गए –


अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की पहचान फिल्म इंडस्ट्री में एक स्टंट कोरियोग्राफर की तरह है जिन्होंने लगभग 80 फिल्मों में स्टंट कोरियोग्राफी दी है लेकिन उनका भी बचपन का सपना था एक्टर बनना जो कभी पूरा नहीं हो सका। लेकिन उनके बेटे अजय देवगन ने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए अपने दिन रात एक कर दिए और अपनी मेहनत से सिनेमा जगत में कामयाब एक्टर की तरह जाने जाते हैं।


अजय देवगन के फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 से हुई –

अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले अजय देवगन मैं अपने करियर की पहली फिल्म 1991 में बनाई थी जिसका नाम था फूल और कांटे जिसके लिए इन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड से नवाजा गया। दो बाइक पर पैर रखकर बैलेंस बनाने वाला स्टंट जो आज भी अजय देवगन के नाम से जाना जाता है।


इसके बाद अजय देवगन की दूसरी फिल्म जिगर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की गई जिसने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की कमाई की थी। 1993 से अजय देवगन ने एक के बाद एक लगातार 9 हिट फिल्में दी जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है जैसे संग्राम, एक ही रास्ता,शक्तिमान और धनवान फिल्में शामिल है।

Ajay Devgan Net Worth and Cast


Ajay Devgan Net Worth and Cast

बॉलीवुड की दुनिया में धूम मचाने वाली फिल्म इश्क जिसके कलाकार के रूप में आज भी अजय देवगन को याद किया जाता है उनके अचूक कार्य के लिए और एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म देने के लिए जिसमें बहुत अच्छी एक्टिंग की गई है अजय देवगन के द्वारा।

अजय देवगन ने अपने करियर में और भी कई सफल फिल्में दी है जैसे – जंग,दिलजले,जान, जख्म, हम दिल दे चुके सनम,प्यार तो होना ही था, मेजर साहब,गैर, दिल क्या करें, हिंदुस्तान की कसम आदि।साल 2000 में यह रास्ते है प्यार के और 2003 में गंगाजल जैसी फ़िल्म में काम किया जिसने अजय देवगन की एक अलग पहचान बना दी थी।

और फिर वंस अपऑन ए टाइम इन मुंबई , सिंघम,सिंघम रिटर्न्स और दृश्यम फिल्म उनके करियर की ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में से है।


फूल और कांटे से लेकर योद्धा तक अजय देवगन ने न जाने कितने रोल अपने फ़िल्मी करियर में किए हैं और सबको बखूबी निभाया है। अजय देवगन का उनके बेहतरीन कामों के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।


अजय देवगन की लाइफ स्टाइल के बारे में बात करें तो ये अपने परिवार के साथ जुहू में स्थित एक आलीशान बंगले में रहते है जहाँ हर तरह की फेसिलिटी आपको देखने को मिलेंगी।उनके इस बंगले की कीमत लगभग 60 करोड रुपए है।

Ajay Devgan Net Worth and Cast

Ajay Devgan Net Worth and Cast

Ajay Devgan कार कलेक्शन –

अजय देवगन के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारों का कलेक्शन है जिसमें मिनी कूपर जिसकी कीमत 40 लाख है और दूसरी कार ऑडी A5 स्पोर्टबैक 70 लाख कीमत की कर शामिल है इसके अलावा बीएमडब्ल्यू Z4 80 लाख कीमत की कार भी शामिल है।और इसके बाद नंबर आता है

अजय देवगन की सबसे महंगी कार का जिसका नाम है ऑडी Q7 और इसकी कीमत है 95 लाख। और अगर बात करें पांचवी कार की तो मर्सिडीज़ GLE 400 4 मैटिक कल जिसकी कीमत 1 करोड़ से ऊपर की है यह सभी कारें अजय देवगन के कार कलेक्शन में शामिल है।

Ajay Devgan Net Worth and Cast

Ajay Devgan Net Worth and Cast

इसके अलावा कुछ और भी कीमती कारे हैं जो अजय देवगन के कार कलेक्शन में शामिल है उनके नाम इस प्रकार है – बीएमडब्ल्यू 740li और इसकी कीमत 1 करोड़ 70 लख रुपए है, बीएमडब्ल्यू X7 एक करोड़ 22 लख रुपए,रंगे रोवर वॉग 2 करोड़ 10 लख रुपए, Rolls royce Cullinan जिसकी कीमत 8 करोड़ 10 लख रुपए है।


इसके अलावा अजय देवगन की गिनती उन बड़े कलाकारों में आती है जिनके अपने खुद के प्राइवेट जेट है और अजय देवगन के पास भी Hawker 800 84 करोड रुपए की कीमत इनके पास मौजूद है।

Ajay Devgan cost –

अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े कलाकार है जो एक फिल्म में काम करने के लिए 40 से 50 करोड रुपए चार्ज करते हैं इसके साथ ही अजय देवगन ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं एक ब्रांड के एंडोर्समेंट के लिए अजय देवगन 4 से 5 करोड रुपए लेते हैं इसके अलावा अजय देवगन की इनकम का सोर्स उनका प्रोडक्शन हाउस है जिससे वह लगभग 100 करोड़ तक कमा लेते हैं। इन सब सोर्सेस से अजय देवगन की नेट वर्थ लगभग 427 करोड रुपए है।

1 77

Ajay Devgan Net Worth and Cast

Ajay Devgan Cast –

इसी के साथ बहुत से लोग फिल्म इंडस्ट्री के सिंघम कलाकार अजय देवगन की कास्ट के बारे में भी जानना चाहते हैं तो उन्हें बता दे की अजय देवगन एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और न सिर्फ अजय देवगन बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे कलाकार जैसे यामी गौतम, संजू बाबा,रितिक रोशन आदि।

Ajay Devgan Net Worth and Cast

READ MORE

Exhuma Korean Movie review :Top 10 highest grossing korean movies

Author

    by
  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment