shreyas talpade gets heart attack:श्रेयस तलपड़े १४. १२.२०२३ को मुंबई में वेलकम टू द जंगल की शूट कर रहे थे तभी उनको अचानक से दिल का दौरा पड़ा और वो बेहोश होकर गिर गए श्रेयस तलपड़े को तुरंत मुंबई के एक हॉस्पिटल में ले जाय गया और डॉक्टरों को उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी।
__shreyas talpade gets heart attack
क्या हुआ वेलकम टू द जंगल के सेट पर
shreyas talpade गुरुवार को कुछ एक्शन शार्ट को शूट कर रहे है सेट पर मौजूद लोगो ने ये भी बताया के shreyas talpade स्वस्थ थे और लोगो से हसी मज़ाक भी कर रहे थे उन्होंने अपनी शूटिंग कम्प्लीट करि और घर निकल गए पर रस्ते में ही उन्हें कुछ अजीब सा महसूस होने लगा घर पहुंच कर इसकी जानकारी उन्होंने अपनी पत्नी को दी और पत्नी से बोलै के मुझे कुछ अजीब सा महसूस हो रहा है shreyas talpade की उम्र ४७ वर्ष है सूत्रों के हवाले से खबर आरही है फ़िलहाल shreyas talpade की हालत में सुधार है और वे स्वस्थ है आगे की अपडेट हम आपको देते रहेंगे
#WATCH | Mumbai: Visuals from outside Bellevue Hospital where Actor Shreyas Talpade has been admitted after he suffered a heart attack https://t.co/sfsgUfqa2u pic.twitter.com/7qmWa8Hl2x
— ANI (@ANI) December 15, 2023
shreyas talpade हिंदी और मराठी फिल्मो के मशहूर एक्टर है shreyas talpade ने बहुत सी फिल्मे की है और कई अवार्ड भी जीते है अभी वो अपनी आने वाली फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे है जो की अहमद खान के द्वारा बनायीं जा रही है और ये फिल्म वेलकम फिल्म जिसमे अक्षय कुमार अनिल कपूर नाना पाटेकर थे उसका तीसरा पार्ट है आज कल दिल का दौरा पड़ना एक आम बात सी होगयी है
कोरोना वायरस के बाद दिल के दौरे पड़ने में काफी बड़ोतरी देखने को मिली है आप मानें या न माने पहले से अगर आप तुलना करेंगे तो दिल का दौरा अब ३० साल के ऊपर के युवाओ में होते हुए ज्यादा देखा जा रहा है इससे पहले सुष्मिता सेन को भी दिल का दौरा पड़ा था और इनकी भी इन्जियोप्लस्टिक की गयी थी इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टग्राम की एक पोस्ट के द्वारा दी थी
read more