Bhagwant Kesari South Indian Movie Hindi Dubbed Review:साउथ इंडीयन फिल्म की बात की जाए तो अब साउथ इंडीयन फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिलता है,बॉलीवुड के साथ-साथ अब साउथ इंडियन मूवी का क्रेज भी दर्शकों में बढ़ता जा रहा है।वही कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों में सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलो में जगह बना के रखी है उनमें से एक है बाला कृष्णा जिन्होंने अपनी धमक साउथ इंडीयन फिल्मों में बखुबी बनाई है।
Table of Contents
आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं बाला कृष्ण की साउथ इंडियन फिल्म भगवंत केसरी जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म है के बारे में,और ये फिल्म हिंदी में कलर्स सिनेप्लेक्स पर 4 फरवरी को आ रही है,तो आप लोगो मे से जो भी साउथ फिल्मों के फैन हैं वो इस फिल्म को देखने के लिए तैयार हो जाएं।
भगवंत केसरी फिल्म के कलाकार
भगवंत केसरी दक्षिण भारतीय फिल्म के सुपर स्टार बालकृष्ण की फिल्म जिसके डायरेक्टर मशहूर डायरेक्टर अनिल रविपुरी हैं और नंदपुरी बालकृष्ण के जो भी प्रशंसक हैं, वो इनकी काबिलियत और उनके अतरंगी स्वैग के बारे में तो जानते ही होंगे जो उनको बाकी एक्टर से काफी अलग करता है,बालकृष्ण सर को हम साउथ के सलमान खान कह सकते हैं।और यहीं नहीं इनकी एक्टिंग के साथ-साथ एक्शन सीन, डांस सभी बहुत ज़बरदस्त होता है इनकी आँखों से सारे एक्सप्रेशन झलकते हैं।
बात करे इनकी फिल्म भगवंत केसरी की तो इसमे इनकी एक्टिंग और एक्शन सीन ने चार चांद लगा दिए हैं।बात करे बाकी एक्टर्स की तो इस फिल्म में अर्जुन राम पाल ने भी काफी अच्छा काम किया है और विलेन के तौर पर इस फिल्म में नजर आ रहे हैं,हालांकी उनका स्क्रीन टाइम बलैया सर के मुकाबले थोड़ा कम है पर जितना भी है इन्होने जबरदस्त किया है।साथ ही साउथ इंडियन फिल्म की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी नजर आने वाली हैं जिनमें बलैया सर का लव इंट्रेस्ट दिखाया है,और इस दौर की एक नई अभिनेत्री जिनको काफी पसंद किया जा रहा है श्रीलीला भी इस फिल्म में बालकृष्ण के साथ एक भावुक किरदार निभाती नजर आएंगी।
भगवंत केसरी फिल्म समीक्षा (Bhagwant Kesari South Indian Movie Hindi Dubbed Review)
भगवंत केसरी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, इसमें आपको फुल ऑन एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा साथ ही इस फिल्म में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर काफी बल दिया है तो एक तरह से मनोरंजन के साथ-साथ ही ऑडियन्स को एक सामाजिक संदेश भी दिया जा रहा है।भगवंत केसरी एक ऐसी फिल्म है जिसे आप परिवार के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं और परिवार के साथ अच्छा क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
फिल्म में एक्शन सीन तो है ही साथ ही इमोशनल और मोटिवेशनल सीन भी देखने को मिलेंगे जो आज की पीढ़ी खासकर महिलाओं के लिए काफी अच्छे साबित होंगे फिल्म में भगवंत केसरी एक लड़की की जिम्मेदारी लेते हैं और उसको आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते हैं ये दिखाया गया है इसी के साथ महिला सशक्तिकरण को समाज के सामने दिखाने की कोशिश की गई है।
__Bhagwant Kesari South Indian Movie Hindi Dubbed Review
भगवंत केसरी फिल्म की कहानी
बात की जाए फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म में महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा के एक महत्वपूर्ण विषय को सामने रखा गया है या यूं कहे की महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा बल दिया गया है,साथ ही गुड टच और बैड टच के बारे में भी दिखाया गया है।
फिल्म में एक किरदार भगवंत केसरी एक लड़की की जिम्मेदारी लेते हैं और उस लड़की को आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते हैं पर वह लड़की आर्मी ऑफिसर नहीं बनना चाहती।वहीं बात करे फिल्म के निर्देशक की तो फिल्म के फर्स्ट हाफ यानी पहले एक घंटे को इतना खूबसूरत बनाया है कि आपकी नजरें स्क्रीन से हटने नहीं वाली ऐसा लग रहा है एक वेब सीरीज को पूरा 1 घंटे में दिखा दिया गया हो,एक्शन ड्रामा फिल्म तो ये है ही साथ ही महिला सशक्तिकरण को
लोगो के सामने कैसे रखना है इस फिल्म में बहुत अच्छे से दिखाया गया है।साथ ही बालकृष्ण जी का एक डायलॉग जो बहुत ज्यादा हिट हो रहा है और इसको फिल्म में कई बार बोला गया है वो है ‘ब्रो आई डोंट केयर’
Bhagwant Kesari South Indian Movie Hindi Dubbed Review
अब बात करें फिल्म की शुरूआत की भगवंत केसरी का जो किरदार है उसे शुरूआत में जेल में दिखाया गया है।अब वो जेल में क्यों है इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी,जेल के जेलर की मौत के बाद उसकी बेटी विज्जी यानी विजय लक्ष्मी की जिम्मेदारी भगवंत केसरी लेता है और उसके पिता की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वह उसे आर्मी ऑफिसर बनाना चाहता है पर विज्जी आर्मी ऑफिसर नहीं बनना चाहती,बीच में राहुल नाम का एक किरदार जिसे अर्जुन रामपाल निभा रहे हैं
Bhagwant Kesari South Indian Movie Hindi Dubbed Review
वो भगवंत केसरी से दुश्मनी निभाते नजर आ रहा है अब भगवंत केसरी विज्जी को आर्मी ऑफिसर बना पाएगा या नहीं राहुल संघवी के साथ उसकी क्या दुश्मनी है और भगवंत केसरी जेल में क्यों थे उसका अतीत क्या था ये सब जानने के लिये आपको फिल्म देखनी होगी,फिल्म में काफी एंटरटेनमेंट, ड्रामा, एक्शन इमोशंस शामिल हैं,तो ये फिल्म देख के आपको काफी मजा आने वाला है।
Bhagwant Kesari South Indian Movie Hindi Dubbed Review
REED MORE