Best Action and Best VFX Filmfare Award:एक इंसान साऊथ से शाहरुख खान के पास आता है और कहता है के मुझे आपके साथ फिल्म करनी है वो स्टोरी सुनाता है। शाहरुख खान को वो स्टोरी पसंद आती है और वो फिल्म के लिए हां बोल देते है फिल्म बनना शुरू होती है जब फिल्म बनना शुरू होती है तब किसी को नहीं पता था के जो फिल्म बन रही है
Table of Contents
Best Action and Best VFX Filmfare Award
वो इतिहास रचने जा रही है फिल्म बन कर तैयार हो जाती है सिनेमा घरो में लगती है महज़ 300 करोड़ की लागत से बनाई गयी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1,148.32 करोड़ का बिजनेस करती है और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनती है फिल्म का नाम था जवान और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था आज इस फिल्म को बेस्ट एक्शन और बेस्ट VFX के फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
जवान ने जीता बेस्ट एक्शन और VFX का अवार्ड
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का दबदबा देखने को मिला है फिल्म फेयर अवार्ड में शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को दो बड़े अवार्ड दिए गए है फिल्म फेयर की तरफ से शाहरुख खान की फिल्म जवान को बेस्ट एक्शन और VFX का अवार्ड दिया गया है फिल्म फेयर अवार्ड में जवान फिल्म में टॉप स्टेंडर्ड के VFX दिखाए गए थे जो की शाहरुख खान की ही कम्पनी रेड चिलीज़ के द्वारा दिए गए थे बात करे अगर डायरेक्टर एटली कुमार के एक्शन सीक्वेंस की तो जवान के एक्शन लाजवाब तरीके से दर्शाये गए थे।
रेड चिलीज़ के अगर VFX की बात की जाए तो इसको भारत में कोई भी टक्कर नहीं दे सकता है VFX के मामले में पर हमें ऐसा लग रहा था के इस फिल्म को बेस्ट बी जी ऍम का भी अवार्ड दिया जाता पर ऐसा नहीं हुआ क्यों नहीं हुआ ऐसा हम आपको अपने अगले आर्टिकल में बताते है बी जी ऍम और साउंड डिजाइन के लिए एनिमल फिल्म को अवार्ड दिया गया है शाहरुख खान की जवान फिल्म को सिर्फ दो ही अवार्ड दिए गए इसके अलावा कोई अवार्ड शाहरुख खान की पठान जवान को नहीं मिला डंकी फिल्म में विक्की कौशल को बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवार्ड दिया गया है
शाहरुख खान की पठान फिल्म को क्यों नहीं मिला एक भी अवार्ड
शाहरुख खान की पठान फिल्म 2023 की शुरवात में आयी थी उस टाइम पर बॉलीवुड बायकॉट की मार झेल रहा था शाहरुख खान की पठान फिल्म रिलीज़ होने से पहले बायकॉट का ट्रेंड चला फिल्म रिलीज़ हुई और लोगो को इतनी पसंद आयी के बॉयकॉट गैंग पठान फिल्म के बाद दोबारा कभी भी नज़र नहीं आया शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर ₹1,050.3 करोड़ का बिजनेस किया
बॉलीवुड की डूबती हुई नैया को पार लगाया बंद हुए सिनेमाघर फिर से खुल गए जिससे एक नयी ऊर्जा का विस्तार हुआ पुरे बॉलीवुड में। क्या पठान फिल्म को एक भी अवार्ड नहीं दिया जा सकता था पठान वो फिल्म है जिसने पूरे बॉलीवुड को उस छवि से बहार निकाल दिया जिसमे कहा जा रहा था के बॉलीवुड में नशेड़ी गजेड़ी पाए जाते है पठान फिल्म एक अवार्ड तो कम से कम डिजर्व करती ही थी फिर चाहे वो BGM का अवार्ड ही क्यों न होता।
क्या फिल्म फेयर अवार्ड इस बार ठीक है
फिल्म फेयर अवार्ड पर हमेशा किसी न किसी वजह से सवाल खड़े होते हुए दीखते है पर इस बार आप ज्यादा सवाल फिल्म फेयर अवार्ड पर नहीं खड़े कर सकते है क्युके इस बार बहुत सही ढंग से इन अवार्ड को दिया गया है चाहे वो बेस्ट फिल्म का अवार्ड 12 वी फेल को दिया जाए या बेस्ट एक्टर अवार्ड रणबीर कपूर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड आलिया भट्ट को दिया गया
बारहवी फेल फिल्म डिजर्व करती थी इस अवार्ड को विधु विनोद चोपड़ा ने कम बजट में एक जमीन से जुडी हुई फिल्म को बनाया और उसे हिट भी करवा दिया विधु विनोद चोपड़ा ने ये प्रूफ कर दिया के बड़ा बजट ही फिल्म को हिट नहीं करा सकता एक अच्छी स्टोरी और अच्छा डायरेक्शन के बिना फिल्म हिट नहीं हो सकती।
REED MORE
जिस फिल्म को OTT पर आने के बाद लोगो ने सिनेमा हाल में जाकर देखा उसे मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड