Mirzapur season 3 release date announced:इसका जवाब लेकर आरही है मिर्ज़ापुर सीजन 3 द मोस्ट अवेटेड सीरीज। इस शो का लोगों को बेसबरी से इंतजार है क्यूंकि पिछली मिर्ज़ापुर बहुत सारे सवाल छोड़ कर गई थी जैसे –
क्या मुन्ना भैय्या वापस आएगा?
क्या मुन्ना भैय्या ज़िंदा है?
शरद भैय्या ने आखिर क्यों बचाया कालीन भैय्या को?
क्यों रचा बीना ने घर में रह कर षणयंत्र?
Table of Contents
ये तमाम सवाल मिर्ज़ापुर 2 छोड़ कर गई थी जिसके जवाब जानने कें लिए अब मिर्ज़ापुर 3 को देखना बहुत ज़रूरी है और बहुत इंट्रेस्टिंग कहानी है तो लोगों ने इस कहानी को खूब पसंद भी किया है।जिन लोगों को इस सीरीज के रिलीज़ डेट का इंतजार था अब उनका इंतजार खत्म होने को है क्यूंकि इसकी फाइनल रिलीज़ डेट कन्फर्मेशन सामने आई है। आज इस आर्टिकल में हम मिर्ज़ापुर 3 कि रिलीज़ डेट से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आये है आइये जानते है इसके बारे में –
1- Mirzapur season 3 की रिलीज़ को लेकर अब इंतजार की घड़ियाँ होने वाली है ख़त्म –
Mirzapur सीजन 3 का इंतज़ार फैंस को बेसब्री से है क्यूंकि इसके सीजन वन और टू ने लोगों को अच्छा खासा इंटरटेन किया था तो अब इसके 3 पार्ट का इंतजार भी लोगों को है क्यूंकि दर्शकों को एक अच्छा डोज़ जो चाहिए है एंटरटेनमेंट का उन्हें पता है की वो सिर्फ mirzapur 3 ही देने में कामयाब होगी।2024 की बेस्ट सीरीज में से एक होने वाली है।आपको बता दें की इस शो का लगभग सारा काम कम्पलीट है और ये शो रिलीज़ के लिए एकदम तयार है और इसको amazon prime पर रिलीज़ किया जायेगा।
_Mirzapur season 3 release date announced
2- Mirzapur season 3 के रिलीज़ के लिए चुना गया है मार्च का महीना –
मिर्ज़ापुर 3 की शूटिंग से लेकर एडिटिंग तक का सारा काम बिलकुल लास्ट स्टेज पर है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है जिस प्रकार से जानकारी सामने आई है के इस सीरीज को लास्ट मार्च में रिलीज़ कर दिया जायेगा और अगर किसी वजह से देरी हुई तो अप्रैल के पहले हफ्ते में।
अगर बात करें इसकी कन्फर्म डेट की तो अभी तक कोई भी कन्फर्मेशन डेट निकल कर नही आई है जिससे हम साफ तौर पर कह सके के इस विशेष तारीख या दिन पर मिर्ज़ापुर 3 हम सबके सामने आयेगी। अभी तक मिली जानकारी के हिसाब से केवल इतना ही अंदाजा लगाया जा सका है की लास्ट मार्च या फिर शुरुआत अप्रैल में इसको रिलीज़ कर दिया जायेगा।
__Mirzapur season 3 release date announced
3- Mirzapur 3 को बिना मुन्ना भैय्या के इमेजिन करना नामुमकिन है –
मिर्ज़ापुर 2 का एन्ड जिस प्रकार दिखाया गया है के कालीन भैय्या अपने बेटे मुन्ना भैय्या को बचाते है और अपने एक डायलॉग में बोलते भी है के मुन्ना जैसा भी है मेरा बेटा है तो लोगों को ये शॉट बहुत पसंद आया है और मुन्ना भैय्या भी चाहे जितनी भी गुंडा गर्दी कर ले लेकिन दर्शकों और अपने फैंस के दिल की धड़कन हमेशा बने रहेंगे और यही कारण है की मिर्ज़ापुर का सीजन 3 लाया जा रहा है ताकि फैंस को कालीन भैय्या और मुन्ना भैय्या से एक बार फिरसे रूबरू कराया जा सके। दर्शकों का ये इंतज़ार लास्ट मार्च तक और है उसके बाद इस सीरीज को रिलीज़ कर दिया जायेगा।
आपको बता दें की मिर्ज़ापुर के इस सीजन में आपको कास्ट टीम पुरानी ही मिलने वाली है कोई भी नया चेहरा कलाकारों के बीच नही नज़र आएगा और ज़रूरत भी नही है सभी पुराने कलाकार अपने पुराने किरदारों को आगे बढ़ाते हुए दिखेंगे।
REED MORE