Anant & Radhika Pre wedding celebration:साल 2022 मे अपने सालों पुराने रिश्ते को इंगेजमेंट की एक पक्की डोर मे बांध चुके अनंत और राधिका बहुत जल्द ही शादी के बंधन मे बंधने के लिए तयार है। शादी के पहले समारोह का शुभारम्भ मार्च मे तीन दिनों के प्री वेडिंग समारोह के साथ किया जायेगा।
जिसकी तयारियां ज़ोर शोर से चल रही है। इस बड़े दिन से जुड़ी कुछ जानकारी हमारे हाथ लगी है जो हम आपके साथ शेयर करना चाहते है-
Table of Contents
1- Anant & Radhika Pre wedding celebration का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल –
आपको ये जानकर हैरत होगी कि अम्बानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अम्बानी बहुत जल्द अपनी मंगेतर राधिका के साथ शादी के बंधन मे बंधने वाले है जिसके लिए प्री वेडिंग समारोह का आयोजन बहुत ग्रैंड लेवल पर किया जा रहा है वेडिंग की डेट तो अभी कन्फर्म नहीं है
लेकिन प्री वेडिंग की तयारियां बहुत ज़ोर शोर के साथ चल रही है जिसमें करीबी रिश्तेदार कुछ खास दोस्त शामिल होने के लिए तयार है और बेसबरी से इंतजार कर रहे है उन मस्ती से भरे दिनों का जब शादी की सेलिब्रेशन दिनों कि शुरुआत होगी और माहौल संगीतमय हो जायेगा।
__Anant & Radhika Pre wedding celebration
2- Anant & Radhika Pre wedding celebration का इनविटेशन कार्ड है बेहद खूबसूरत, अपनी अनोखी फारेस्ट थीम के कारण हो रहा है वायरल –
अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जो इनविटेशन कार्ड बनवाये गए है एक दम एंटीक स्टाइल के नज़र आरहे है। कार्ड को फारेस्ट थीम का बनाया गया है ग्रीन कलर जो राजसि लुक क्रिएट कर रहा है तो वहीं जंगल के जानवर सम्पन्नता का प्रतीक दे रहे है। इस कार्ड कि दूसरी लहूबी है साथ मे लगा हुआ एक हैंड रिटेन नोट जिसे खुद नीता अम्बानी और मुकेश अम्बानी ने लिखा है।इस नोट मे बताया गया है कि प्री वेडिंग सेलिब्रेशन कब और कहा हो रहे है और किस वजह से उस लोकेशन को चुना गया है सारी जानकारी आपको इस नोट मे मिल जाएगी।अपनी अनोखी थीम और हैंड रिटेन नोट के कारण ये कार्ड बहुत वायरल हो रहा है।
3- Anant & Radhika Pre wedding celebration शुरु होगा गुजरात के जामनगर मे बने घर से जो अम्बानी परिवार के दिल के बहुत करीब है –
__Anant & Radhika Pre wedding celebration
अम्बानी परिवार मे एक और सदस्य जुड़ने जा रहा है जिसकी खुशियों का इज़हार करने के लिए प्री वेडिंग का आयोजन किया जा रहा है इस उत्स्व को मनाने के लिए अम्बानी परिवार ने अपने गुजरात के जामनगर मे बने घर को चुना है जहाँ तीन दिन तक सेलिब्रेशन मनाया जायगा। इस बात को इनविटेशन कार्ड मे लिखा गया है
एक नोट जो नीता और मुकेश अम्बानी के द्वारा लिखा है उसमे बहुत ही ख़ुशी और उत्साह के साथ ये बताया गया है कि उनके 25 साल पुराने घर मे इस बहुत बड़े सेलिब्रेशन को सेलिब्रेट करने के लिए इनविटेशन देने मे बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है। नीता लिखती है कि इस समारोह को वो अपने दिल के बहुत करीब जामनगर वाले घर मे सेलिब्रेट करेंगे जहाँ से उनकी अनगिनत छोटी बड़ी यादें जुड़ी है।
जामनगर मे अम्बानी परिवार ने दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनिंग काम्प्लेक्स बनाया है और इस जगह पिछले वर्षो मे 10 मिलियन से जादा वृक्षारोपण किया है।
4- Anant & Radhika Pre wedding celebration मे संगीत घोलने के लिए अरिजीत सिंह, हरिहर और प्रीतम है तयार –
__Anant & Radhika Pre wedding celebration
हाल ही मे पिंक विला ने इस बात का खुलासा किया है के इस ग्रैंड उत्स्व को और भी जादा यादगार बनाने के लिए फिल्मी दुनिया के मशहूर गायक अपने संगीत की मीठी धुन लेकर आरहे है जो इस शुभ अवसर को और भी जादा शानदार बना सके। एक स्पेशल इवेंट अम्बानी परिवार के छोटे बेटे कि प्री वेडिंग तो ज़ाहिर सी बात है कि बड़े बड़े लोग इस अवसर को एन्जॉय करने के लिए आने वाले है
Anant & Radhika Pre wedding celebration
तो सेलिब्रेशन भी उसी लेवल का होना तो बनता ही है। इस इवेंट मे प्रीतम, अरिजीत सिंह और हरिहर अपने भजन से समा को और भी जादा स्पेशल बनाने वाले है।तीनो ही गायक अच्छे कलाकार है जो 1-3 मार्च तक होने वाले उत्स्व को अपने स्पेशल लाइव परफॉमेंस से यादगार बनाने के लिए तयार है।
Anant & Radhika Pre wedding celebration
READ MORE