TERI BAATON MEIN AISA ULJHA JIYA BOX OFFICE COLLECTION DAY 1 article 2 :9 फरवरी को आ रही शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कि एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है।वैसे तो इस फिल्म की अलग-अलग भविष्यवाणी चल रही है,कोई कह रहा है कि फिल्म कुछ खास काम नहीं कर पाएगी
Table of Contents
और कुछ लोगो का कहना है फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का बजट सिर्फ 50 से 60 करोड़ है और इस हिसाब से फिल्म अच्छी कमाई करेगी।अब ये तो फिल्म की रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा फिल्हाल आज इस लेख में हम आपको तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म की ओवरसीज़ एडवांस बुकिंग की अपडेट देने वाले हैं।
दोस्तो शाहिद कपूर एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर आने वाले हैं वैसे इस फिल्म से प्रशंसक बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं लगा रहे हैं पर जिस तरह से फिल्म के ट्रेलर को बनाया गया है वो काफी दिलचस्प था।
ट्रेलर की शुरुआत में फिल्म की कहानी को एक सॉफ्ट और लाइट रोमांटिक ड्रामा फिल्म दिखाई है जी की ठीक ठाक लग रही है पर ट्रेलर के सेकेंड हाफ में अचानक से पता चलता है कि कृति सेनन एक रोबोट है,और ये पता चलते ही फिल्म काफी दिलचस्प लगती है क्योंकि शाहिद कपूर को कृति सेनन यानी एक रोबोट से प्यार हो जाता है और उनको पता भी नहीं होता है ये रोबोट है ये बाद में पता चलता है अब इस प्रेम कहानी का अंत क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा।
तेरी बातों में उलझा जिया फिल्म का ओवरसीज एडवांस बुकिंग कलेक्शन।
आज 8 फरवरी को तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म यू.एस में प्रीमियर हो रही है,तो बहुत जल्दी हमें नया अपडेट मिलेगा।
दोस्तो तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म के एडवांस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म यूएसए में 500 प्लस लोकेशन पर दिखाई जानी वाली है।
अब बात करें एडवांस बुकिंग की तो नॉर्थ अमेरिका में कुल एडवांस बुकिंग 34 लाख हो गई है।टोटल ओवर सीज की बात करें तो 64 लाख की एडवांस बुकिंग हुई है।दोस्तो लेटेस्ट अपडेट से पता चल रहा है।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म शोज़ के लिए लेटेस्ट अपडेट
दिल्ली एन.सी.आर – 917 शोज़ है जिसका सिर्फ 3 हाउस फुल दिख रहा है जो कि अच्छी खबर नहीं है।
मुंबई – 766 शोज़ में सिर्फ 1 हाउस फुल दिखा रहा है।
जयपुर – 145शोज़
लखनऊ -187 शोज़
वडोदरा – 150 शोज़
अहमदाबाद – 434 शोज़
पुणे – 245 शोज़
बेंगलुरु – 216शोज़
कोलकाता – 222शोज़
सूरत- 166 शोज़
एडवांस बुकिंग हाउस फुल ना होने का क्या हो सकता है कारण।
दोस्तो फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के ट्रेलर को काफी अच्छे से बनाया गया है देखने में इंट्रेस्ट भी आ रहा है उसके बावजूद अगर फिल्म चलने का चांस कम है तो क्यों है।
शोजा में हाउसफुल ना होने का एक कारण यह भी है कि इस समय परीक्षाएं चल रही हैं और यह फिल्म ऐसी है जो युवाओं को ज्यादा पसंद आने वाली थी पर जैसा कि हम सब जानते हैं कि परीक्षाएं छोड़ कर फिल्म देखने तो कोई भी नहीं जाएगा,वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म की हाइप बहुत ज्यादा नहीं रही कुछ लोगो को तो इस फिल्म के बारे में पता भी नहीं होगा ये भी एक करण हो सकता है, वहीं बात करे पिछले सालों में एक्शन फिल्म ने बवाल मचा रक्खा था जैसा जवान पठान जैसी फिल्म पर ये एक लाइट सॉफ्ट रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।
ये कहना पूरी तरह से तो ठीक नहीं होगा कि ये फिल्म नहीं चलेगी कुछ भी हो सकता है।
2007 में शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट कुछ इसी टाइप की फिल्म थी लेकिन फिल्म सुपरहिट हुई थी फिल्म के आने से पहले फैंस को कोई उम्मीद नहीं थी,पर जब वी मेट ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था,हो सकता है ऐसा ही तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म के साथ हो तो ये शाहिद कपूर के फैन्स के लिए बहुत अच्छा होगा
TERI BAATON MEIN AISA ULJHA JIYA BOX OFFICE COLLECTION DAY 1 article 2
Read more
अम्बानी परिवार के प्री वेडिंग समारोह मे प्रीतम,अरिजीत और हरिहरन बिखेरेंगे संगीत की खुशबू