रोमांस का तड़का जासूसी और ढेर सारा एक्शन:Amazon Mr & Mrs Smith review

Social Share

Amazon Mr & Mrs Smith review:हॉलीवुड की एक एक्शन थ्रीलर कॉमेडी है जिसको अमेज़न प्राइम वीडियोस पर रिलीज़ कर दिया गया है। ये 2005 में आई Mr. And Mrs. फिल्म पर आधारित है लेकिन इसकी स्टोरी इस प्रकार आगे बढ़ाई गई है की आपके लिए ये ज़रूरी नही रहेगा के पहले इसका फर्स्ट पार्ट ही देखा जाये अगर आप डायरेक्ट अमेज़न पर रिलीज़ हुई Mr. And Mrs. Smith सीरीज देखेंगे तब भी आपको सब कुछ समझ में आएगा। एक बहुत ही बढ़िया कहानी सस्पेंस से भरी हुई है जिसे 24 भाषाओं में रिलीज़ किया गया है।

Amazon Mr & Mrs Smith review

1- जॉन और जेन एक स्पाई मिशन के लिए बनते है Mr. And Mrs. Smith –

Amazon Mr & Mrs Smith review

Amazon Mr & Mrs Smith review

इस सीरीज में जॉन और जेन नाम के दो मेन करैक्टर्स दिखाए गए है जो mr. और mrs. Smith नाम के दो जासूसों के किरदार निभा रहे है और एक शादी शुदा जोड़े के रूप में सबके सामने आते है। दो अनजान लोग स्पाई कंपनी के एक मिशन को पूरा करने के लिए जॉन और जेन से Mr. And Mrs. Smith बन कर एक रहस्यमयी मिशन पर निकल जाते है

और इस कहानी में नया मोड तब आता है जब दोनों दिखावटी रिश्ते को निभाते निभाते असलियत में एक दूसरे से इमोशनली जुड़ जाते है। इस आर्टिकल को पढ़ने में शायद आपको यह कहानी नॉर्मली दिखाई जाने वाली बाकी कहानियों की तरह ही लगे जो पहले दुनिया को दिखाने के लिए रिश्ते में होते हैं

और फिर धीरे-धीरे असलियत में इमोशनली अटैच्ड हो जाते हैं लेकिन जब इस सीरीज को देखेंगे तो आपको बिल्कुल नई तरह की स्टोरी देखने को मिलेगी आपके इंटरेस्ट को लास्ट तक बांधे रहेगी।

Amazon Mr & Mrs Smith review

Amazon Mr & Mrs Smith review

2- Mr. And Mrs. Smith में आपको एक्शन,कॉमेडी, सस्पेंस, थ्रीलर, इमोशन सब कुछ मिलेगा –

एक ऐसी सीरीज होने वाली है ये जिसमें आपको एक ही सीरीज में सब कुछ मिलेगा एक्शन के डोज़ के साथ साथ इमोशंस का धक्का कॉमेडी के ठहाकों के साथ साथ सस्पेंस का डर सारे मज़े आपको एक ही सीरीज में मिलने वाले है आप कह सकते है की ये सीरीज एक पावर पैक होने वाली है

क्या जॉन और जेन अपने मिस्टर और मिसेस स्मिथ के किरदारों के साथ साथ एक बड़ा मिशन पूरा करने में सफल रहेंगे और अपनी इस ड्यूटी को करते हुए उन्हें किस किस प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ये जानने के लिए आपको इस सीरीज को ज़रूर देखना चाहिए जिसे अमेज़न प्राइम वीडियोस पर रिलीज़ कर दिया गया है।

Amazon Mr & Mrs Smith review

Amazon Mr & Mrs Smith review

3- Mr. And Mrs. स्मिथ के बीच की केमिस्ट्री है देखने योग्य एक रोमांटिक कॉमेडी का मज़ा देगी ये जोड़ी –

इस सीरीज में खास कर के इमोशन और रिलेशन पर फोकस किया गया है अगर आप रिलेशनशिप रोमांस और कॉमेडी में इंट्रेस्ट है तो ये सीरीज आपके ही किये बनी है आपको ज़रूर देखनी चाहिए। इस सीरीज में पहले Donald glover के साथ लीड रोल के लिए फोबे वालर ब्रिज को लिया गया था

उसके बाद जब मैंने Maya Erskin का नाम सुना तो थोड़ा सा डाउट था लेकिन जो केमिस्ट्री जो इफ़ेक्ट Maya Erskin और Donald Glover ने इस कहानी में डाला है वो. सच में प्रशंसनीय है। दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे लग रहे है और दर्शकों के द्वारा पसंद भी किये जा रहे है। अगर एक अच्छी कहानी देखना चाहते है, अपना टाइम ऐसी सीरीज को देना चाहते है जो आपको एंटरटेनमेंट के साथ साथ मोटिवेशनल इफ़ेक्ट भी दे तो ये सीरीज आपके लिए ही बनी है आपको ज़रूर देखनी चाहिए।

4- Mr. And Mrs. Smith को देखने के लिए आपको अपने सब्र को मजबूत करना होगा –

Amazon Mr & Mrs Smith review

Amazon Mr & Mrs Smith review

इस सीरीज को स्लो बेस पर आधारित किया गया है कहानी धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती है इंट्रेस्टिंग है लेकिन थोड़ा टाइम जादा लेने वाली है। अगर आपके पास टाइम की कमी है तो आपको इसे देखने के चककर में नही पड़ना चाहिए ये ही मेरी सलाह रहेगी लेकिन अगर आपके पास टाइम है

ओर आप एक अच्छी कहानी देखना चाहते है तो ही आपको इसे देखने के लिए प्लानिंग करनी चाहिए पूरी फिल्म को स्लो बेस के साथ बनाया गया है कहानी स्लो बेस में आगे बढ़ती है ओर उसके साथ ये भी है की एपिसोड की लेंथ बहुत जादा रखी गई है।तो हम ये भी कह सकते है की ये सीरीज आपके सब्र का अच्छा खासा इम्तेहान लेने वाली है। अगर आप देर तक बैठकर शो को पूरा देखने की क्षमता रखते है तभी इसको देखने का फैसला करें।

5- Mr. And Mrs. Smith नही है family शो, इसे फैमिली के साथ देखने की गलती न करें –

Amazon Mr & Mrs Smith review

Amazon Mr & Mrs Smith review

Mr. And Mrs. Smith जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की ये कहानी इस जोड़े पर ही आधारित है इसमें स्पाई , मिशन, एक्शन, थ्रीलर जैसे शब्द केवल नाम मात्र के है हम ये कह सकते है की हाँ इसमें आपको सबकुछ देखने को मिलेगा लेकिन अगर मुख्य रूप से देखा जाये तो रोमांस, जोड़े के बीच की केमिस्ट्री दोनों के बीच पनपता हुआ प्यार इस सब चीज़ो को ही प्राथमिकता दी गई है।

Amazon Mr & Mrs Smith review

इसको आप रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा कहें तो उचित है एक्टर्स की एक्टिंग तो एक दम लाजवाब है दोनों ने अपना बेस्ट दिया है,म्यूजिक की बात करें तो कानो में घुलने वाला अपनी छाप छोड़ने वाला है कुल मिलाकर एक अच्छी कहानी है जिसे आप देखने का फैसला तभी करें जब आपके पास अच्छा खासा टाइम हो।

REED MORE

इसलिए बैन हुई थी पुनम पांडे की ऐप: Poonam Pandey’s app banned

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment