AKSHAY KUMAR Bade Miya Chote Miya STORY:ALI ABBAS ने 2022 मे ही साफ कर दी थी बात पिछली BMCM से कुछ नहीं है लेना देना
Table of Contents
फिल्म इंडस्ट्री मे होने वाला है धमाल दो एक्शन हीरो आरहे है एक साथ। जिनकी फिल्म को डायरेक्शन दे रहे है इंडस्ट्री के एक बहुत ही अच्छे डायरेक्टर Ali Abbas जिनको बॉलीवुड मे कई सारी अच्छी फ़िल्में बनाने के लिए जाना जाता है
इन्होने मेरे ब्रदर की दुल्हन, सुल्तान,टाइगर ज़िंदा है, भारत,ब्लडी डैडी, गुंडे आदी फिल्मे बनाई है जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कारोबार किया है।
आज इस आर्टिकल मे Ali Abbas का 2022 मे Faridoon Shahryar के द्वारा अपने चैनल कनेक्ट FM कनाडा के लिये लिए गये एक इंटरव्यू से जुड़े तथ्य हम आपके सामने रखेंगे की किस प्रकार दो साल पहले ही उन्होंने 2024 मे आने वाली फिल्म के बारे मे चीज़ो को साफ कर दिया था आइये जानते है –
1- BMCM अमिताभ बच्चन और गोविंदा की BMCM का रीमेक नहीं है –
__AKSHAY KUMAR Bade Miya Chote Miya STORY
बड़े मियां छोटे मियां का नाम सुनते ही लोगों के जहन में जो पहला नाम आता है वह है अमिताभ बच्चन और गोविंदा का जैसे ही यह खबर सामने आई कि बड़े मियां छोटे मियां फिल्म लेकर आ रहे हैं अली अब्बास तो हम सबको लगा कि पहले आ चुकी BMCM का रीमेक होने वाली है
यह फिल्म लेकिन 2022 में अली अब्बास जो की इस फिल्म के डायरेक्टर है, उनसे फिल्म के बारे में बात की तो पता चला कि इस फिल्म का नाम के अलावा अमिताभ और गोविंदा वाली बीएमसीएस से कोई भी लेना-देना नहीं है।
इस फिल्म की कहानी एकदम ब्रांड न्यू है और रही बात नाम की तो वह लोगों को फिल्म देखने के बाद पता चल जाएगा की इस फिल्म का नाम बड़े मियां छोटे मियां रखने के पीछे क्या कारण था।
2- BMCM अली अब्बास के सपनों के पूरा होने जैसा है मल्टी स्टारर फिल्मे बनाने मे रखते है इंट्रेस्ट –
__AKSHAY KUMAR Bade Miya Chote Miya STORY
अली अब्बास ने इंटरव्यू मे इस बात को भी लोगों के सामने रखा कि उनके सामने दो हीरो की कहानी थी और क्यूंकि वो मल्टी स्टारर फिल्मों के फैन है और भारत मे इस तरह कि फिल्मे कम बनती है तो उन्होंने इस फिल्म मे अपना बेस्ट देने की कोशिश की है
ताकि बॉलीवुड मे भी हॉलीवुड की तरह अच्छी मल्टीस्टारर फिल्म बहुत ही कम बजट मे बनाई जा सके।सिर्फ 250 करोड़ मे एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म बन कर तयार हो रही है
bmcm जो ईद के त्यौहारी सीजन मे रिलीज़ कि जाएगी।इस फिल्म का अनाउंसमेंट अली अब्बास ने 8 फरवरी 2022 मे ही कर दिया था और इसका काम 2023 मे शुरू कर दिया गया था।
3- BMCM सुल्तान या मेरे ब्रदर कि दुल्हन जैसी न होकर एक दम नई कहानी के साथ आज के ज़माने की एक्शन फिल्म है –
AKSHAY KUMAR Bade Miya Chote Miya STORY
अली अब्बास ने अप्रैल मे रिलीज़ होने वाली हिंदी भाषा की फिल्म BMCM के लिए शहरयार को दिये इंटरव्यू मे इस बात को साफ कर दिया था कि आने वाली फिल्म BMCM एक नई तरह कि फिल्म होगी जिसको देखकर आपको उनकी पुरानी फिल्मे सुल्तान या ब्रदर की दुल्हन नहीं याद आयेगी बल्कि ये फिल्म अपनी एक अलग पहचान बनाएगी।
एक एक्शन फिल्म मे टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार से बेहतर और कोई नहीं हो सकता।उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म को देखकर आपको एक जीवंत कहानी का एहसास होगा बिना हार्ट कि कहानी नहीं है एक इंटरटेनिंग एक्शन से भरी कहानी है BMCM।
4- BMCM एक्शन के शौक़ीन लोगों के लिए अली अब्बास का मास्टर पीस साबित होने वाली है –
AKSHAY KUMAR Bade Miya Chote Miya STORY
इस फिल्म को बहुत ही कम VFX इफ़ेक्ट के साथ बेहतरीन स्टंट, एक्शन और डायलॉग के साथ बनाया गया है बहुत ही रोमांचित सीन्स देखने को मिलेंगे।
अक्षय और टाइगर दोनों ही अपने अपने स्टाइल के लिए जाने जाते है एक एक्शन मे माहिर तो दूसरे है स्टंट के खिलाड़ी और जब इस फिल्म मे दोनों एक साथ मिलेंगे तो तूफान आना तो बनता है। फैंस के लिए एक अच्छी फिल्म आने को तयार है जिसको अप्रैल मे रिलीज़ कर दिया जायेगा। कन्फर्म रिलीज़ डेट आते ही आपके साथ शेयर करेंगे।
5- BMCM का टीजर है बहुत ही इफेक्टिव 100% फिल्म के सक्सेस होने की है चान्सेस –
अली अब्बास ज़फर कि एक बहुत बड़ी फिल्म बड़े परदे पर रिलीज़ होने के लिए तयार है और ये अक्षय कुमार कि लगातार कई असफल फिल्मों के बाद दर्शकों के लिए लाई जा रही है
जिससे उनके फैंस को काफी उम्मीद है।2023 का साल बॉलीवुड के लिए एक अच्छा साल साबित हुआ है कई कामयाब फिल्मे आई है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। अब 2024 मे BMCM से होने जा रही है शुरुआत। देखते है वो कौन से कारण है जिनकी वजह से BMCM बॉक्सऑफिस पर हो सकती है कामयाब –
1- दोनों कलाकार दर्शकों के द्वारा पसंद किये जाने वाले है स्टंट और एक्शन मे माहिर और दोनों कलाकारों का साथ होना बना सकता है फिल्म को कामयाब।
2- 2023 के बाद 2024 मे एक बड़ी फिल्म होने जा रही है बड़े डायरेक्टर अली अब्बास के निर्देशन मे बनी जो बेस्ट एक्शन फिल्मे बनाने वाले डायरेक्टर है तो ये भी एक कारण हो सकता है कामयाबी का।
3- ईद के त्यौहारी मौके पर रिलीज़ होना भी फिल्म को कामयाबी की तरफ लेजाने मे सहायक हो सकता है। लोग जादा तर फिल्मों को देखने थिएटर्स मे जाते है l
4- अली अब्बास का निर्देशन जो ये जानते है कि बड़े पर्दे की बड़ी फिल्मों को किस प्रकार दर्शकों के सामने लाना है।पहले भी बॉक्सऑफिस को कई बड़ी फिल्मे दे चुके है।
5- फिल्मों के बड़े पैंडेमिक के बाद अब आरही है एक अच्छी और बड़ी फिल्म तो लोग इसे देखने थिएटर्स तक जादा तादाद मे पहुंच सकते है।
AKSHAY KUMAR Bade Miya Chote Miya STORY
READ MORE
आखिर खरीद ही लिया जिओ सिनेमा से डंकी को नेटफ्लिक्स ने,dunki ott release date netflix updates