dunki ott release date netflix updates:शाहरुख़ खान की डंकी को सिनेमाघरो में लगे हुए दो महीने तो नहीं हुए पर होने ही वाले है यहाँ पर लोग ये सोच रहे है के डंकी फिल्म OTT पर कब आरही है किस OTT प्लेटफार्म पर आती दिखने वाली है नेटफ्लिक्स या जिओ सिनेमा पर तो दोस्तों इस बात की आधिकारिक जानकारी आगयी है के डंकी फिल्म कब तक और किस OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करती हुई हमें नज़र आने वाली है आइये डालते है इस खबर पर नज़र।
Table of Contents
कब रिलीज़ की जाएगी डंकी नेटफ्लिक्स के OTT प्लेटफार्म पर dunki ott release date netflix updates
दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिक्ल में दो फिल्मो के OTT अपडेट के बारे में बताने जा रहे है वो दो फिल्मे है डंकी और सलार हिंदी वर्जन
चलिए पता करते है के ये फिल्मे कब और किस OTT प्लेटफार्म पर आएगी आप सोच रहे होंगे के सलार तो पहले ही आ चुकी है उसके बारे में हम क्यों बोल रहे है पर सालार का अभी तक हिंदी वर्जन को अपलोड नहीं किया गया है सलार को हिंदी के दर्शको को बहुत बेसब्री से इंतज़ार है
वजह ये है के हिंदी बेल्ट में सलार फिल्म को बहुत पसंन्द किया गया है और इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में 150 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।आज हम अपने इस आर्टिकल में इन दोनों ही फिल्मो के अपडेट के बारे में बात करते है।
डंकी OTT में कब आएगी और किस OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करती हुई दिखने वाली है
सलार हिंदी वर्जन में कब तक देखने को मिलने वाली है
सलार पहले से ही साऊथ वर्जन में हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल रही है सलार फिल्म को चार भाषा में रिलीज़ किया गया था पर जब सलार को इंग्लिश में रिलीज़ किया गया तो इस फिल्म को बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला पुरे USA में सलार ट्रेंड करता हुआ नज़र आया अब हिंदी बेल्ट के दर्शको को इस फिल्म का इंतज़ार है के कब इस फिल्म को हिंदी में रिलीज़ किया जाए सलार फिल्म का हिंदी वर्जन आपको नेटफ्लिक्स पर 15 फ़रवरी से 20 फ़रवरी के बीच देखने को मिल जायेगा।
नेटफ्लिक्स में अक्सर हमें ये देखने को मिलता है के ये हमें शुक्रवार की जगह शनिवार को फिल्म रिलीज़ करता हुआ नज़र आता है खबरों की अगर माने तो सलार का हिंदी वर्जन हमें 17 तरीक को देखने को मिल सकता है नेट्फ़्लक्स के पास बहुत सी फिल्मो का बण्डल है तो अपनी फिल्मे सोच समझ कर रिलीज़ करता है ताकि किसी भी फिल्म का इफेक्ट दूसरी फिल्म पर देखने को न मिले।
डंकी किस दिन रिलीज़ होगी नेटफ्लिक्स पर
__dunki ott release date netflix updates
राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की डंकी एक बड़ी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ओवरसीज में 200 करोड़ के ऊपर की कमाई करि थी 120 करोड़ की लागत से बानी फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर ४70 करोड़ का बिजनेस किया इस फिल्म के प्रोडूसर थे शाहरुख खान राजकुमार हिरानी और जिओ स्टूडियो तो जाहिर सी बात थी
की इस फिल्म को जिओ सिनेमा पर ही दिखाना था पर फिल्म अगर 1000 करोड़ की कमाई कर लेती तो इस फिल्म को जिओ वाले अपने जिओ सिनेमा के OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर देते क्युके उनको आलरेडी ही इस फिल्म से खूब फायदा हो चुका होता पर अब अगर इस फिल्म से और ज्यादा पैसा कमाना है
तो इस फिल्म को जिओ पर न रिलीज़ कर के नेटफ्लिक्स जैसे बड़े OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाए ये बात जिओ स्टूडियो को समझ आचुका था और इन्होने डंकी फिल्म को नेटफ्लिक्स से बेच दी अब डंकी फिल्म हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलने वाली है खबरों की माने तो इस फिल्म को नेटफ्लिक्स फ़रवरी में ही 23 से 24 डेट में रिलीज़ कर सकती है।
READ MORE
गोलमाल है भाई सब गोलमाल है,Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya early breakdown Review: