A Killer Paradox MOVIE HINDI Review:आज हम अपने इस आर्टिकल में रिव्यु करने जा रहे है फिल्म A Killer Paradox की जिसको हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है अगर आप ये शो देखना चाहते है तो आप सबसे पहले इस रिव्यु को पड़े और अगर अच्छा लगे तो ये शो देखे
Table of Contents
A Killer Paradox एक कोरियन क्राइम थिरलर ड्रामा सीरीज है A Killer Paradox फिल्म के सभी एपिसोड हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाते है क्यों के ये एक नेटफ्लिक्स ओरिजनल सिरीज है इसलिए अब हिंदी भाषा में रिलीज़ कर दिया गया है।
A Killer Paradox MOVIE HINDI Review
स्टोरी
__A Killer Paradox MOVIE HINDI Review
A Killer Paradox की सटोरी इस फिल्म का मेन लीड ली तंग के ऊपर बेस है ली तंग एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है और साथ ही एक पार्ट टाइम जॉब भी करता हुआ दिखाया गया है जो की एक नार्मल ज़िंदगी जी रहा है अब होता कुछ ऐसा है के ली तंग को भी नहीं पता होता है के आगे चलकर उसकी पूरी ज़िंदगी एक पल में बदलने वाली है।
होता कुछ ऐसा है के ली तंग और कुछ लोगो के बीच मुठभेड़ हो जाती है जिससे धोके से ली तंग से एक मर्डर हो जाता है इससे वो बहुत परेशांन रहने लग जाता है और उसे लगता है के उससे बहुत बड़ा कोई गलत काम हो गया है उसके हाथो किसी इंसान की हत्या हो गयी है
पर बाद में उसे ये पता चलता है के जिस इंसान को उसने धोके से मारा है वो कोई आम इंसान नहीं बल्कि एक प्रोफेशनल सीलियर किलर था उसे इस बात की रिलाइज़ होता है के उसने एक बुरे इंसान को मारा है किसी अच्छे इंसान की हत्या नहीं की है
__A Killer Paradox MOVIE HINDI Review
यही से उसका दिमाग फिर से पुराने जैसा ही हो जाता है ली तंग को ऐसा लागने लगता है के उसके पास एक तरह का पावर आगया है जिससे उसे हर बुरा आदमी पहचान में आ जाता है और इस तरह के बुरे आदमी को मारने में उसे ज़रा सी भी प्रॉब्लम नहीं होती है।
ली तंग की खुद की नज़र में वो बुरे लोगो को मरता है पर दुनिया की नज़रो में ली तंग एक सीलियर किलर बन गया है कहना का तात्यपर्य ये है के वो जिस चीज़ को ख़तम करने के लिए बना था आज वो खुद उस चीज़ में फंस गया और वैसा ही बन गया।
उसके द्वारा जो मर्डर किये गए थे उसके लिए इसके पीछे पुलिस भी लग चुकी है अब वो क्या पकड़ा जाता है या नहीं इस सब की उधेड़ बुन को जानने के लिए आपको देखना पड़ेगी ये फिल्म।
कैसा लगा शो हमारी टीम की
अगर हम हमारी टीम की बात करे तो हमें ये शो बहुत पसंद आया है और बहुत से लोगो को क्राइम थिरलर डिटेक्टिव वाले शो पसंद होते है तो ये शो उनके लिए एक उपहार के जैसा है फिल्म आप को इंटरटेन करती है।
फिल्म में क्या कमिया है
इस शो के साथ एक ही प्रॉब्लम है जो हर कोरियन शो के साथ होती है वो आप जब शो देखे गे तो खुद पता लग जायेगा के शो को बेवजह बहुत ही ज़ादा खींचा जा रहा है बेमतलब के लम्बे लम्बे डॉयलॉग जिनकी शो में बहुत ज़रूरत नहीं थी अभी तक जितने भी कोरियन ड्रामा हमने देखा है सब बेवजह ही खीचे जाते है उसी तरह से ये शो भी लम्बा खींचा गया है।
कितने ऐपोसोड है A Killer Paradox के
इस शो के टोटल 8 शो है जो की आपको हिंदी में देखने को मिल जायेगे और साथ ही इसकी हिंदी डबिंग को भी अच्छी तरह से किया गया है कैमरा वर्क सिनेमाटो ग्रफी काफी अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है
एडिटिंग भी ठीक ठाक है किसी भी तरह का कोई भी इश्शु आपको देखने को नहीं मिलने वाला है अगर आप क्राइम ड्रामा शो के शौक़ीन है तब आप इस कोरियन ड्रामा को देख सकते है ये शो आपके लिए एक अच्छी चॉइस बन सकता है
read more