panchayat season 3 release date 3rd march:हम सभी ने पंचायत का पहला सीजन और दूसरा सीजन तो देखा ही था ये एक ऐसा शो था जिसके सारे एपिसोड पलक झपकाए हुए एक साथ देखने को मन करता है इस वेब सिरीज के सभी पात्र ऐसा लगता है के हमारी दुनिया के सबसे अच्छे लोग है ये पहली वेब सिरीज होगी जिसके पॉज़िटिव निगेटिव दोनों कैरेक्टर से हमें प्यार हो जाता है
Table of Contents
फिर चाहे वो प्रधान जी हो या सचिव जी हो या हो बरम राकस TVF का ठप्पा लगते ही किसी भी वेब सिरीज में मानो जान आजाती है अब एक बार फिर से फुलेरा गांव के वो चटपटे किस्से दोबारा लौट के आरहे है पंचायत सीजन ३ के रूप में कब आपको देखने को मिलने वाली है ये फिल्म आइये डालते है इस पर विस्तार से नज़र।
panchayat season 3 release date 3rd march को आरहा है
__panchayat season 3 release date 3rd march
सचिव जी के ट्रांसफर ऑर्डर से खतम होता है फुलेरा गांव की सीजन 2 की कहानी अब सभी लोगो को इसके सीजन 3 की आने की किरयोसिटी बनी हुई है के कब तक इसके panchayat season 3 को रिलीज़ किया जायेगा अमेज़न प्राइम पर।
तो दोस्तों हम आपके लिए एक खबर निकाल कर लाये है के आखिर किस दिन आप panchayat season 3 को देख सकेंगे बात करे अगर panchayat की तो इस सीरीज को कुछ इस तरह से मेकर ने डिजाइन किया था
के इसने हम सब के दिल में एक अलग सी जगह बना ली थी अब जहा पर panchayat season २ को खतम किया गया था जहा पर सचिव जी का ट्रांसफर ऑर्डर आगये थे के सचिव जी का अब फुलेरा गांव से ट्रांसफर कर दिया जायेगा तो अब panchayat season ३ में हमें देखने को मिलेगा के क्या सचिव जी को फुलेरा गांव से ट्रांसफर किया जायेगा या नहीं सचिव जी की ज़िंदगी फंस चुकी है फुलेरा गांव की पॉलिटिक्स में अब सचिव जी को फुलेरा गांव से प्यार हो गया है नए रिश्ते बन गए है उनके और साथ ही प्रधान जी की बेटी से प्यार भी होगया है।
__panchayat season 3 release date 3rd march
अब आगे क्या होने वाला है इस सीरीज में इन्ही सब को जानने का दर्शको को बेहद इंतज़ार है पहले खबरे ये निकल कर आरही थी के इस को फ़रवरी में रिलीज़ किया जायेगा पर अब आधी फ़रवरी होने को आगयी है और इसको अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है इससे पहले एक और रुमर निकल कर आरहा था के इस फिल्म को जनवरी में रिलीज़ किया जायेगा तब भी इस फिल्म को रिलीज़ नहीं किया गया था।
टाइम्स नाऊ की तरफ से आयी अपडेट panchayat season ३ OTT की
__panchayat season 3 release date 3rd march
दोस्तों टाइम्स नाउ की तरफ से एक अपडेट निकल कर आरही है panchayat season 3 release date को लेकर के इस सीजन ३ को ३ मार्च को रिलीज़ कर दिया जायेगा जी हां दोस्तों अगर टाइम्स नाउ की मानी जाये तो panchayat season 3 को ३ मार्च को अमेज़न प्राइम के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया जाएगा अगर ऐसा होता है
तो मिर्जापुर का सीजन जो की मार्च में रिलीज़ होना था उसको अभी रोका जा सकता है यहाँ पर हम आपको बताना चाहते है के मिर्जापुर का सीजन बन कर तैयार हो चुका है पर अब panchayat season ३ की इस अपडेट के बाद एक बात तो कन्फर्म होती हुई नज़र आरही है के मिर्जापुर को अब थोड़ा डिले कर दिया जायेगा क्युके एक साथ दो बड़ी सीरीज को रिलीज़ करना अमेज़न प्राइम के लिए मुनाफे का सौदा नहीं होने वाला है।
अब अगर आपको भी इस सीजन का बेसबरी से इंतज़ार है तो अभी के टाइम पर यही अपडेट निकल कर आरहा है के ये फिल्म आपको ३र्ड मार्च को रिलीज़ होते हुए नज़र आने वाली है और इस सीजन ३ के
8 एपिसोड को देख पाएंगे खबरों की माने तो इस बार का panchayat season 3 लास्ट सीजन होने वाला है इसके बाद आपको इस सीरीज के और सीजन देखने को नहीं मिलने वाले है।
READ MORE