7 Addictive Netflix Original Movies And Web Series You Must Watch:दोस्तों हम सबकी जिंदगी कई प्रकार की समस्याओं से भरी हुई है और हर रोज़ हम लोग अपने जीवन यापन के लिए मूलभूत अवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम से गुजरते है जिसके कारण हमारी जिंदगी कई तरह के विकारों से ग्रस्त हो जाती है। अपने जीवन की इन मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम करने के लिए कुछ एंटरटेनमेंट की खोज करते है
Table of Contents
ताकि हमारा दिमाग थोड़ा रिलैक्स हो सके और मेंटली बरडन को थोड़ा कम कर सके जिसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा वक्त निकाल कर अच्छी फिल्में देखना है क्योंकि अगर आप अपना थोड़ा सा वक्त किसी अच्छी कहानी को देखने में देते हैं तो वह आपकी मेंटली हेल्थ को बहुत अच्छी तरह से नरिश करता है
मोटिवेशनल थॉट के द्वारा आपके दिमाग पर एक पॉजिटिव इफेक्ट छोड़ता है अगर कहानी कॉमेडी से भरी है तो जीवन में नई उमंग पैदा करती है और नेगेटिविटी से निकलने का मौका देती है।
आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स के सात ओरिजिनल शोस और मूवी जिसे आपको जरूर देखना चाहिए आईए जानते हैं वो शो और मूवी कौन-कौन सी है –
1- Lift
12 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई Lift एक बहुत बढ़िया रोमांच से भरी हुई कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का रह मोड आपको एक नई चुनौती से भरा हुआ नज़र आएगा लेकिन उस चुनौती को पलक झपकते ही आप सॉल्व होते हुए देखेंगे जिसको देखने के बाद आपको ये बहुत मोटीवेट करने वाली फिल्म है आपको भी अपने जीवन की चुनौतियों से निपटने का प्रोत्साहन देने वाली है ये फिल्म जिसमें एक बहुत बड़ी 500 मिलियन का सोना चुराने की डकैती को दिखाया गया है।
इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है जे. एफ. गैरी ग्रे ने और कहानी को लिखा है डेनियल कुंका ने। बात करें इस फिल्म के कलाकार की तो केविन हार्ट, गुगु मथाबा- रॉ, विनसेट डी ओनोफ्रीयो,उर्सला कोरबेरो,बिली मगनसैन आदि हॉलीवुड के श्रेष्ठ कलाकार नज़र आएंगे। अगर आप केविन हार्ट के फैन है तो ये फिल्म खास आपके लिए इस फिल्म में केविन हार्ट का बहुत अच्छा प्रदर्शन आपजो देखने को मिलेगा।
2- The Bequeathed
__7 Addictive Netflix Original Movies And Web Series You Must Watch
ये साउथ कोरिया की एक सीरीज है जिसे 19 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए रिलीज़ किया गया था। इस सीरीज की कहानी रहस्य से भरी हुई है जिसमें मेन रोल में एक लड़की दिखाई गई है और उसके अंकल की डेथ के चारों ओर घूमती है ये कहानी।
दरअसल जिस अंकल की मौत होती है उनका इस लड़की के अलावा और कोई नही होता है और इनकी सारी प्रॉपर्टी इस लड़की के ही नाम होने वाली होती है की तभी अचानक सै एक सनकी टाइप के लडके की एंट्री होती है जो उस लड़की का भाई होने का दावा करता है और प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा मांगता है जिससे कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग मोड ले लेती है।आगे आपका इंट्रेस्ट और बढ़ता रहेगा एक के बाद एक मर्डर शुरुआत हो जाते है कहानी सस्पेंस सै भर जाती है।
अगर आप एक अच्छी कहानी को देखना चाहते है तो इस कोरियन ड्रामा को ज़रूर देखना चाहिए जो आपको नेटफ्लिक्स पर hindi भाषा में 6 एपिसोड में देखने को मिल जायेगा।
3- Badland Hunters
26 जनवरी 2024 को रिलीज़ की गई ये एक कोरियन ड्रामा है जिसमें सियोल के सर्वविनाशकारी भूकंप के बाद जमीन किस प्रकार बंजर हो जाती है किस प्रकार वहां की सभ्यता, क़ानून,व्यवस्था सब कुछ नष्ट हो चूका है इसी पर आधारित है इस फिल्म की कहानी। ये फिल्म कोरिया के हिओ मायूँग होंग के निर्देशन में बनी है
और इनके करियर की पहली फिल्म है जिसका निर्देशन किया है इस शख्स ने। अगर बात करें इस फिल्म के कलाकारों की तो इसमें मा-डोंग सियोंक,ली-हो जून,ली-जून यंग और रोह जियोंग-ई ई जैसे कलाकार आपको देखने को मिलेंगे।
एक्शन सै भरी हुई इस फिल्म की कहानी है जिसमें एक हंटमैन दिखाया गया है और वो एक लड़की को बचाने के प्रयासों में लगा होता है जिसे एक डॉक्टर के द्वारा किडनैप कर लिया गया है लेकिन खाने इंट्रेस्टिंग तब होती है जब लड़की को बचाने का सफर हंटमैन के द्वारा शुरुआत किया जाता है
क्यूंकि ये कठिनाइयों सै भरा सफर होने वाला है जहाँ डॉक्टर ने लड़की को रखा है वो एक विनाशकारी भूकंप से प्रभावित क्षेत्र है जहाँ क़ानून और व्यवस्था पूरी तरह सै ध्वस्त है।इस डॉक्टर ने लड़की को क्यों किडनैप किया है और क्या ये हंटर मैन इस लड़की को किडनैपर सै बचा पायेगा जानने के लिए आपको ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिन्दी भाषा में मिल जाएगी।
4- 60 Minutes
Oliver Kienle के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 19जनवरी 2024 को रिलीज़ किया गया था जो एक जर्मन ड्रामा है। इस फिल्म में एक पिता और बेटी की चुनौतिपूर्ण कहानी को दर्शकों के सामने रखा गया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खडे हो जायेंगे आप पूरी तरह से इस कहानी से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।
फिल्म में दिखाहिए गए व्यक्ति की बेटी की कस्टडी खतरे में होती है जिसको बचाना इस व्यक्ति के लिए बहुत ज़रूरी होता है अगर 60 मिनट के समय में ये व्यक्ति अपनी बेटी के बर्थडे पार्टी में नही पहुंचेगा तो बेटी की कस्टडी उसकी माँ को दे दी जाएगी जो उसका पिता बिलकुल नही चाहता लेकिन बेटी तक 60 मिनट में पहुंचने का सफर बहुत कठिन होने वाला है। क्या पिता अपनी बेटी की कस्टडी को बचा पायेगा और बर्थडे पार्टी तक पहुंचने के लिए किन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा इस पिता को जानने के लिए आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर ज़रूर देखे।
5- The Brothers Sun
इस फिल्म की कहानी की शुरुआत एक कपल से होती है जिनके दो बेटे दिखाए गए हैं और यह कपल अलग हो जाता है अपने एक-एक बेटों के साथ एक बेटे की परवरिश पिता के द्वारा की जाती है तो दूसरे की परवरिश की जिम्मेदारी मां को मिलती है। आपको बता दे कि दोनों की परवरिश मैं जमीन आसमान का फर्क देखने को मिलता है जो बेटा पिता के पास रहता है वह एक बड़ा गैंगस्टर बनकर तैयार होता है जिससे उसे शहर का हर व्यक्ति परिचित दिखाया गया है वहीं दूसरी ओर जो बेटा मां के पास रहता है वह एक सीधा-साधा क्यूट सा बंदा बनकर तैयार होता है।
पूरे 8 एपिसोड के साथ इस कहानी को आगे बढ़ाया जाता है जिसमें जो बेटा पिता के साथ रह रहा होता है उसकी फैमिली पर अटैक करके पूरी फैमिली को खत्म कर दिया जाता है और फिर यह गैंगस्टर बेटा अपनी बची हुई फैमिली को बचाने के लिए मां के पास चला जाता है अब वहां जाकर अपने भाई और माँ से मिलने के बाद आगे और क्या-क्या होता है जाने के लिए आपको यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए जिसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है।
6- Griselda
ग्रीसेल्डा ब्लैंको नामक एक महिला की कहानी इस शो में दिखाई गई है जो अपने शहर में एक ड्रग्स एपायर बनाती है और लोगों तक ड्रग्स पहुंचती है। दरअसला इस शो का ये फीमेल किरदार कोलम्बीआ के एक असली ड्रग्स माफिआ पर आधारित है। इस वेब सीरीज का प्रीमियर 25 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर किया गया था और अगर बात करें इसके एपिसोड की तो 6 घंटे लम्बे एपिसोड बनाये गए है।
इस कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया और आलोचको से भी सकारात्मक समीक्षा मिलने के बाद इस शो को पहले ही हफ्ते में 89 देशों में पहले नंबर पर रह कर बहुत अच्छी शुरुआत की और इस शो ने नेटफ्लिक्स के ग्लोबल वीकली टॉप 10 शोज में अपना पहला स्थान बनाया। इस शो को आप hindi में नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।अगर आपने नेटफ्लिक्स के ही एक और बहुचर्चित शो Narco को देखा है और आपको ये शो पसंद आया था तो आपको Griselda भी बहुत पसंद आने वाला है क्यूंकि दोनों लगभग मिलते जुलते शो है।
7- Boy Swallos Universe
1980 की एक फैमिली के चारों ओर घूमती हुई नज़र आयेगी आपको इस फिल्म की कहानी जिसमें एक खूबसूरत परिवार अपनी जिंदगी के उतार चढ़ाओ के पल को एन्जॉय करते हुए दिखाए गए है लेकिन इंट्रेस्टिंग मोड तब आता है जब एक दिन एक ड्रग्स माफि आता है ओर परिवार के मेन सदस्य पिता को उठा कर ले जाता है और इनकी माँ को जेल हो जाती है अब इनके बचें हुए दो बच्चे अपने माता और पिता को वापस लाने के प्रयत्न में लगे हुए दिखाए गए है बहुत ही इंट्रेस्टिंग कहानी है इसे आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में एन्जॉय कर सकते है।
7 Addictive Netflix Original Movies And Web Series You Must Watch
इमोशन से भरा हुआ शो है किसी प्रकार का कोई एक्शन मार धार कुछ नही लेकिन फिर भी आपके इंट्रेस्ट को लास्ट तक बांधे रखने की क्षमता रखता है ये शो।
ऊपर बताये गए सारे शो और मूवीज ओरिजिनल नेटफ्लिक्स शोज और मूवीज है जो कुछ एवरेज है तो कुछ श्रेष्ठ और मेरा ये मानना है की ये देखने वाले के नज़रये पर निर्भर करता है उसकी पसंद पर के जिस शो या मूवी को imdb पर एवरेज रेटिंग मिली है वो आपको बेस्ट लग सकता है और जिसे श्रेष्ठ रेटिंग मिली है वो आपको एवरेज लग सकता है सभी शो बहुत अच्छे है आपको ज़रूर एन्जॉय करने चाहिए।
READ MORE