8 Netflix Movies Must Watch 2024,नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन अब बर्बाद नहीं होगा ,टॉप 8 हिंदी डब फिल्में

Social Share

8 Netflix Movies Must Watch 2024:दोस्तो फिल्म और सीरीज का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है थिएटर्स में एक्शन, थ्रिलर, रोमांटिक, हॉरर सभी फिल्मों का भ्रमार रहता ही है पर कभी-कभी हमारे पास इतना टाइम नहीं होता कि हम थिएटर में जाएं।कुछ लोगो का मन करता है घर बैठे आराम से अपने बिस्तर पर अच्छी अच्छी फिल्में देखने को मिल जाएं,क्या आप भी उन में से एक हैं तो आपके लिए भी एक अच्छी खबर है।जी हाँ दोस्तो अब घर बैठे मूवी देखने का दूसरा ऑप्शन और बेस्ट ऑप्शन है ओटीटी प्लेटफॉर्म ये तो सब जानते ही हैं पर किस प्लेटफॉर्म से हमें क्या कंटेंट मिलेगा ये चूज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की जहां पर 2022 और 2024 में आई हुई अमेज़िंग कोरियन, इंग्लिश, रशियन और भाई काई तरह की हिंदी डब मूवी मिलने वाली है।अगर आपने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो ये बर्बाद नहीं होगा और अगर आपने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो ये सारी फिल्में हिंदी डब में देख सकते हैं जहां आपको डबिंग क्वालिटी भी अच्छी मिलेगी।

तो चलिए बताते हैं नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हिंदी डब मूवीज

8 Netflix Movies Must Watch 2024

__8 Netflix Movies Must Watch 2024

1- न्याड –

दोस्तो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध जिस फिल्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं ये एक बायोपिक फिल्म है।न्याड 2023 की एक बायोग्राफी स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है।इस फिल्म को देखने का सबसे अच्छा फायदा ये है कि आपको प्रेरणा भरपूर मिलेगी।दरअसल ये एक महिला की कहानी है जो 64 साल की उम्र में भी हार नहीं मानती और ये अपने कोच की मदद ले कर क्यूबा से फ्लोरिडा तक समुद्र में तैर कर जाती है जो कि बहुत अद्भुत लग रहा है सुनने में जब इतना दिलचस्प लग रहा है तो देखकर और भी अच्छा लगेगा।

2- ब्रेन बैंक्स-

2018 में आई ब्रेन बैंक्स एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है इसकी कहानी के बारे में बात करें तो 16 साल की उम्र में एक बंदे पे रेप का इल्ज़ाम लगा दिया गया था और उसे जेल हो जाती है,और ये अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए काफी कुछ करता है, अब बेगुनाही साबित हो पाएगी या नहीं, फिर वो कैसे क्या करेगा खुद को बचाने के लिए इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

3- सोसाइटी आफ दा स्नो –

ये एक एडवेंचर ड्रामा फिल्म है,इस फिल्म में कुछ लोग हैं जो एक पहाड़ पर फंस गए जहां पर चारो तरफ बर्फ ही बर्फ है और बेपनाह की ठंड है और ऐसे में उनके पास खाने को कुछ भी नहीं है अब वे लोग यहां से कैसे निकलेंगे और अपनी भूख मिटाने के लिए किसे क्या खाएंगे ये देखने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं।साथ ही इस फिल्म में कोई भी नग्नता नही है, इसमें किसिंग सीन नहीं है तो ये आप परिवार के साथ भी देख सकते हैं।

4- ओरियान ऐन्द दा डार्क –

ये 2024 की एनिमेटेड एडवेंचर ड्रामा फिल्म है।एनीमेशन की बात करे तो बहुत ही ज़बरदस्त क्वालिटी में एनीमेशन दिखाया गया है। ये एक बच्चे की कहानी है जिसे अँधेरे से डर लगता है और फिर खुद अँधेरा कोशिश करता है उसके डर को निकाल ने की और क्या उसका डर निकल पाएगा ये देखने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं साथ ही बच्चों के लिए काफी अच्छी फिल्म है।

5- डू रिवेंज –

ये एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है।वैसे तो आपने नेटफ्लिक्स पर कई बार पहले भी टीन एज रोमांस कॉमेडी देखी होगी पर ये मूवी बाकी मूवी से काफी अलग है और आपको देखने में मजा आएगा बात करे इसकी कहानी की तो एक लड़की है जिसका बॉयफ्रेंड ने उसका सेक्स टेप लीक किया है और अब वे उससे बदला लेना चाहती है।और वह बदला लेने के लिए क्या करती है ये आपको मूवी देख कर ही पता चलेगा।मूवी में एडल्ट सीन भी है तो आप इसे फैमिली के साथ नहीं देख पाएंगे।

6- दा बैड गाइज –

दोस्तो दा बैड गाइज 2022 की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है,ये एक एनिमेटेड फिल्म है या यूं कहे बेस्ट एनिमेटेड फिल्म है।अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो ये फिल्म उनको बहुत पसंद आने वाली है।बात करे कहानी की तो कहानी में एक जानवर समूह है और उसका हैड एक भेड़िया है और समूह चोरी करता है और इतनी चोरी करता है कि समझ नहीं आता कहां खर्च करे पर इनको सबसे बड़ा चोर बनना है।इस फिल्म को देखने के बाद आपको बहुत मजा आने वाला है।

7- स्लंबरलैंड –

स्लंबरलैंड 2022 की एक फैंटैसी एडवेंचर फिल्म है,ये आप परिवार के साथ भी देख सकते हैं और बच्चों के लिए भी अच्छा फिल्म है फिल्म में कॉमेडी सीन बच्चों को खुद से बांधे रखते और उनको बहुत मजा आने वाला हैं।

8-  हार्ट आफ स्टोन –

2023 की फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, फिल्म में  गैल गैडोट के साथ आलिया भट्ट भी आपको देखने को मिलेंगी आलिया भट्ट की ये पहली हॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।फिल्म में पूरा एक्शन देखने को मिलेगा।अगर आप भी आलिया भट्ट के फैन हैं तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।

8 Netflix Movies Must Watch 2024 black rani mukerji

read more

CRAKK shooting LOCATION,विदेश में इन महंगी जगहों पर शूट किया गया CRAKK का

Author

  • har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment