6 reasons to watch Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya :तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया शाहिद कपूर की जर्सी के बाद सिनेमा घरो में इस शुक्रवार को रिलीज़ की जा रही है इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है अमित जोशी और आराधना शाह अमित जोशी वही डायरेक्टर है जिन्होंने बबली बाउंसर और ट्राप्ड जैसी फिल्मे बनायीं थी
Table of Contents
तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया जिसको मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर के तले बनाया जा रहा है मैडॉक फिल्म्स की बात करे तो इन्होने हमें बहुत अच्छी अच्छी फिल्मे दी है आखिर क्यों हम इस फिल्म को देखे आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको ऐसी ६ वजह बताते है जिसके लिए हम इस फिल्म को देख सकते है।
दो साल बाद शाहिद कपूर की वापसी
बात करे अगर शाहिद कपूर की तो उनकी फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था इससे पहले शाहिद कपूर की फिल्मो का बहुत बुरा हाल था जादातर फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हो रही थी तभी संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म कबीर सिंह ने शाहिद कपूर का डूबता हुआ करियर को बचाया और शाहिद को रातो रात सुपर स्टार बना दिया कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर ₹379 करोड़ का कलेक्शन किया था इसके बाद आयी शाहिद कपूर की जर्सी फिल्म जो की एक वेल मेड फिल्म थी
6 reasons to watch Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
पर कोरोना काल में लोग फिल्मो से दूर हो चुके थे यही वजह रही के जर्सी फिल्म को देखने सिनेमा हाल में कोई नहीं गया और इस फिल्म असफलता हाथ लगी जर्सी के बाद शाहिद कपूर दिखे नेटफ्लिक्स के एक शो में जिसे अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया था शो का नाम था फ़र्ज़ी इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर खूब देखा गया ये शो 2023 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 33 मिलियन लोगो ने देखा।
इससे साबित होता है के शाहिद कपूर कितने बड़े स्टार है अब दो साल के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर से अपनी फिल्म तेरी बातो में उलझा जिया लेकर आ रहे है शाहिद कपूर की फैन फॉलोविंग काफी है और इनके साथ में लीड में हमें कृति सेनन भी नज़र आने वाली है तब शाहिद कपूर के फैन इस फिल्म को देखने जरूर जाने वाले है वेलेंटाइन का टाइम होगा इस फिल्म को देखने प्रेमी जोड़े भी खूब जाने वाले है क्यों की फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है इस लिए फैमिल ऑडियंस भी इस फिल्म को पसंद कर सकती है।
6 reasons to watch Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya तेरी बातो में उलझा जिया क्यों दर्शको को पसंद आने वाली है
6 reasons to watch Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया का जब पहली बार टीजर आया था तो समझ नहीं आरहा था के फिल्म का कॉन्सेप्ट क्या है पर बाद में ट्रेलर आने के बाद पता लगा के फिल्म की मेन लीड कृति सेनन एक रोबोट है और शहीद कपूर को उनसे प्यार हो जाता है
शाहदी कपूर को बाद में पता चलता है के ये तो एक रोबोट है फिल्म इसी सब में उलझी सी लग रही है अगर फिल्म का स्क्रीन प्ले स्टोरी अच्छी होगी तब ये फिल्म दर्शको को जरूर पसंद आने वाली है। कौन कौन सी वजह हो सकती है तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया को हिट कराने की आइये जानते है।
१-2022 के बाद शाहिद कपूर की सिनेमा पर वापसी
शाहिद कपूर लगभग दो साल के बाद सिनेमा पर वापसी कर रहे है वो भी एक रोमांटिक साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म से दोस्तों शाहिद कपूर की फैन फ़ॉलोइंनग बहुत है इंस्टाग्राम पर शाहिद कपूर के 45.1M followers है लोगो को इंतज़ार है अपने हीरो की फिल्म का इनकी पहले की बहुत सी रोमांटिक फिल्मे हिट रही है कृति सेनन की बात की जाए तो ये भी शाहिद कपूर से कम नहीं है
इनकी फैन फोल्विंग का आप अंदाज़ा इनके इंस्टाग्राम पेज से लगा सकते है इंस्टग्राम पेज पर इनकी फोल्विंग शाहिद कपूर से भी ज्यादा है 56.3M followers है कृति सेनन के इंस्टाग्राम पर। फिल्म में दोनों मेन लीड में है और इन के फैन को इनकी फिल्म तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया का बेसब्री से इंतज़ार है।
२-maddockfilms
इस फिल्म को maddockfilms बना रही है maddockfilms कम बजट में अधिक मनोरजन देने वाली फिल्मे बनाते है इनकी फिल्मे भले बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बिज़नेस न करे पर इनकी फिल्मे होती बहुत मनोरजक है maddockfilms ने भेड़िया स्त्री लव आज कल जैसी बेहतरीन फिल्मे अपने दर्शको को दी है
अगर हम maddockfilms की पिछली फिल्मो पर एक नज़र डालते है तो हमें इनके द्वारा बनायीं गयी कोई भी फिल्म ऐसी नहीं लगी जो की अच्छी न बनी हो maddockfilms के वजह से इस फिल्म को देखा जा सकता है तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया के बाद maddockfilms की स्त्री २ आने वाली है।
३-कम बजट का होना
तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया का बजट बहुत ज़ादा नहीं है इसका बजट 40 करोड़ रूपये का है और ये अपने बजट को लगभग पूरा कर ही लेगा क्युकी इतने बजट को रिकवर करना बहुत आसान है जो की इसके म्यूज़िक राइट्स OTT राइट्स डिजटल राइट्स सेटलाइट राइट्स से ही निकल सकता है फिल्म आसानी से 60 करोड़ रूपये कमा सकती है और 60 करोड़ की कमाई करने के बाद ये हिट हो सकती है फिल्म के गाने काफी अट्रेक्टिव है जो यूथ को काफी पसंद आरहे है।
४-शोशल मीडिया पर अच्छा बज बनता नज़र आरहा है
तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया का बुक मई शो पर फिल्म रिलीज़ होते होते 70 हज़ार तक इंटरेस्ट पहुंच जायेगा और वही बात करे अगर इसकी imdb रेटिंग की तो १६.१ पर चल रही है जो की ठीक है हो सकता है ये IMDB पर दो से तीन दिन के अंदर एक नंबर पर आजाये अभी के टाइम पर एक नंबर पर फिल्म जो चल रही है वो है आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज।
५-USA में 500 लोकेशन पर की जाएगी रिलीज़
शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया को USA में 500 लोकेशन में रिलीज़ किया जाना है ये इस फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात होने वाली है के 500 स्क्रीन नहीं इसे 500 लोकेशन दिए जा रहे है फिल्म जैसे जैसे रिलीज़ की तरफ बढ़ती जा रही है फिल्म का क्रेज़ भी लोगो पर छा रहा है फिर इस आने वाली 9 फ़रवरी को इस के साथ रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम ही रिलीज़ की जाने वाली है ये भी इसके लिये अच्छा है के इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में अच्छे स्क्रीन मिलने वाले है।
६-इस फिल्म के साथ फ्रेश रोमांटिक वेलेंटाइन डे मना सकते है
इस वेलेंटाइन डे पर एक फ्रेश फिल्म फ्रेश कॉन्सेप्ट के साथ आपको देखने को मिलने वाली है जिसको आप अपनी फैमिली हो या गर्लफ्रेंड किसी के साथ भी देख सकते है जहा पर आपको कॉमेडी के साथ ही साइंस फिक्शन का तड़का भी देखने को मिलने वाला है जो आपके वेलेंटाइन को और भी यादगार बना सकता है।
NOTE:हिट होने के लिए तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया को रिलीज़ के पहले दिन लगभग 7 से 8 करोड़ की ओपनिंग की जरूरत है बाक़ी सब डिपेंड करेगा फिल्म के वार्ड आफ माउथ पर
READ MORE
Netflix की 7 ऐसी ओरिजिनल फिल्म और शोज जो देंगे आपकी जिंदगी को एंटरटेनमेंट का तड़का