Murder Mubarak HINDI REVIEW:एक मर्डर और सात सस्पेक्ट्स, कैसे सुलझा पाएंगे पंकज त्रिपाठी इस मिस्ट्री को नेटफ्लिक्स ने एक अनाउंसमेंट किया है जो एक फिल्म का टीज़र है और इस टीजर में ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी कन्फर्म कर दी गई है।बहुत ही अट्रैक्टिव तरीके से इस टीजर को सामने लाया गया है
Table of Contents
जिसमें इंडस्ट्री के एक से बढ़ कर एक कलाकारों की पूरी लिस्ट आपको मिलने वाली है।मर्डर मुबारक जिसके टीजर ने आते ही दर्शकों के दिलों को बेताब कर दिया है और मोस्ट अवेटेड फिल्म बन गई है। टीजर देखने के बाद फैंस को अब इंतजार करना बहुत भारी पड़ रहा है इस फिल्म के मोस्ट अवेटेड फिल्म में शामिल होने के पीछे है कई रीज़न आइये जानते हैं इस फिल्म की विशेषताओं के बारे में –
1- Homi Adjaniya जैसे डायरेक्टर ने दिया हैं निर्देशन जो पहले भी सास बहू और फ्लेमिंगो, कॉकटेल और फाइंडिंग फैनी जैसी फ़िल्में लेकर आ चुके हैं –
रहस्य थ्रिलर और कॉमेडी से भरी हुई एक फिल्म जिसने आते ही लोगों के दिलों में बेचैनी पैदा कर दी है इस फिल्म के डायरेक्टर हैं होमी अदजानिया जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को पहले भी कई बेहतरीन फिल्में बना कर दी हैं जिन में कुछ नाम मुख्य है जैसे सास बहू और फ्लेमिंगो कॉकटेल और फाइंडिंग फनी।
यह सभी फिल्में दर्शकों के द्वारा खूब पसंद की गई और अब होमी अदजानियां लेकर आ रहे हैं अपने फैंस के लिए एक बहुत ही रोचक कहानी जो सस्पेंस के साथ-साथ लोगों के लिए हंसी के ठहाके भी लेकर आई है। फिल्म का टीजर आउट कर दिया गया है और उसी के साथ इसकी रिलीजिंग डेट भी पूरी तरह से रिवील कर दी गई है।
2- Murder Mubarak में एक या दो नहीं बल्कि कई सारे फिल्म इंडस्ट्री के चमकते हुए सितारे एक साथ नजर आएंगे –
Murder Mubarak HINDI REVIEW
मार्च में आने वाली एक थ्रीलर सस्पेंस कॉमेडी लव और मिस्ट्री से भरी एक ऐसी कहानी जो आपको सारे मसाले एक साथ देने की योग्यता रखती है उसका टीजर आउट हो चूका है जिसने आते ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है और लोग इसे देखने के लिए मार्च तक इंतजार करना बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं मोस्ट अवेटेड फिल्म बन गई है Murder Mubarak। इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो इंडस्ट्री की जानी मानी बड़ी बड़ी हस्तीयाँ आपको एक साथ बहुत ही अट्रैक्टिव फॉर्म मे नज़र आने वाले हैं आइये देखते हैं सितारों की लम्बी लिस्ट –
करिश्मा कपूर
सारा अली खान
डिंपल कपाड़िया
पंकज तिवारी
विजय वर्मा
टिस्का चोपड़ा
कुणाल खेमू
संजय कपूर
तारा अलीशा वेरी
अशोक छाबड़ा
नीरज सैदावत
हरदिक्का शर्मा
अमारा संगम
3- Murder Mubarak की कहानी अनुजा चौहान के उपन्यास क्लब यू टू डेथ पर आधारित है –
Murder Mubarak HINDI REVIEW
मोस्ट अवेटेड फिल्मों मे अपनी जगह बना चुकी मर्डर मुबारक फिल्म की कहानी की बात करें अगर तो इस फिल्म की कहानी को अनुज चौहान की प्रसिद्ध किताब क्लब यू टू डेथ से लिया गया है जिसमें एक मर्डर दिखाया गया है और सस्पेक्ट में सात लोग चारों ओर दिखाई दे रहे हैं
जिसकी पड़ताल करने के लिए एक ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं पंकज तिवारी जिनका किरदार बहुत ही अट्रैक्टिव है एक सीरियस किरदार लेकिन बातों में कॉमेडी का तड़का लिए हुए जारी किए गए टीजर में फिल्म के कलाकारों को इंट्रोड्यूस करते हुए नजर आ रहे हैं। आने वाली फिल्मों में एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म होने वाली है मर्डर मुबारक।
4- Murder Mubarak मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित हैं जिसे नेटफ्लिक्स पर किया जायेगा रिलीज़ –
Murder Mubarak HINDI REVIEW
होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के समर्थन से बनाया गया है और अगर बात करें इस फिल्म के रिलीजिंग प्लेटफार्म की तो इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जायेगा और ये एक ओरिजिनल नेटफ्लिक्स फिल्म होने वाली है।ये एक मर्डर मिस्ट्री है जिसको सुलझाने का सफर एक इंटरेस्टिंग कहानी होने वाली है जो दर्शकों को शुरु से लेकर आखिर तक बांध कर रखेगी।
5- Murder Mubarak है एक एवरेज बजट की फिल्म लेकिन करेगी बड़ा धमाल –
मर्डर मुबारक एक मिस्ट्री क्राइम थ्रीलर है जिसको 70 करोड़ के एक एवरेज बजट के साथ बनाया गया है और अब ये फिल्म बड़ा धमाल करने के लिए नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के लिए तयार है।हाल ही मे इस फिल्म का टीजर आउट किया गया है जिसमें पंकज त्रिपाठी एक इन्वेस्टीगेटर के रोल मे हैं और मर्डर के लिए जिम्मेदार के शक मे आने वाले सात फिल्म के अन्य कलाकारो को इंट्रोडूस करते हुए नज़र आरहे हैं और फिर एक एक कर के सारे फिल्म के कलाकार हमारे सामने टीजर मे रिवील कर दिये जाते हैं।
Murder Mubarak HINDI REVIEW
READ MORE
वेलनटाइन डे के बाद 16 फ़रवरी को लव सेक्स और धोखा ,16 february upcoming movies: