yami gautam sister:यामी गौतम को टक्कर देती है उनकी बेहद खूबसूरत  बहन सुरीली गौतम कैटरीना और करीना भी हैं इनके आगे फेल।

Social Share

yami gautam sister:दोस्तो यामी गौतम के बारे में तो आप जानते ही होंगे।यामी गौतम प्रतिभाशाली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और उनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के निर्देशक हैं।यामी ने फेयर एंड लवली के विज्ञापन से लेकर टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्में भी हैं और हाल ही में यामी एक वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म आर्टिकल 370 में आ रही है पर क्या आप जानते हैं यामी की तरह ही हैं उनकी बहन सुरीली गौतम।दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में बात करें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम के बारे में जो हर तरह से यामी को टक्कर देती है।

बला की खुबसूरत है सुरीली गौतम yami gautam sister

दोस्तो यामी गौतम की खूबसूरती तो आपने देखी ही है पर क्या आपको पता है कि यामी की बहन सुरीली गौतम भी बेहद खूबसूरत है।सुरीली की लंबाई 5’5 इंच है और इनके गोरे रंग पर भूरे रंग की आंखें  इनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। सुरीली गौतम एक बेटे की मां हैं पर इनको देख कर आप पहचान नहीं पाएंगे इनका बेटा भी है।

सुरीली गौतम ने 2013 में जसराज भाटी से शादी की थी।सुरीली की उम्र 33 साल है ये यामी गौतम से एक साल छोटी है।पर इसमे कोई शक नहीं कि खुबसूरती में सुरीली अपनी बहन यामी को खूब टक्कर देती है।चाहे उनका पंजाबी लुक हो या फिर बोल्ड लुक सभी में सुरीली बेहद खूबसूरत लगती है।

हाल ही में सुरीली ने अपनी बहन यामी गौतम की शादी में सब्यसाची का लहंगा पहनकर अपनी तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें ये गुलाबी रंग के लहंगे के साथ नाक में बड़ी शाही नथ पहने नजर आ रही थी,और इस तस्वीर को काफी पसंद किया गया था।

yami gautam sister

पंजाबी फिल्मो के साथ टेलीविजन पर भी कर चुकी है काम

सुरीली गौतम ने अपना टीवी डेब्यू सोनी टेलीविजन के शो से ‘मीत मिला दे रब्बा’ से किया था।इसमें इनको पसंद भी किया गया और उसके अलावा सुरीली पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। सुरीली पंजाबी फिल्म पावर कट ,पोस्टी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है और एल्बमों में भी सुरीली ने काम किया है

इसमें कोई शक नहीं है कि यामी की तरह सुरीली भी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री है।और ये खबर भी आ रही है कि सुरीली बहुत जल्दी बढ़े परदे पर दिखने वाली है पर अभी ये नहीं पता है कि सुरीली को बड़े पर्दे पर हम कब देख पाएंगे।पर ये कहना गलत नहीं होगा कि यामी की तरह सुरीली को भी दर्शक काफी पसंद करेंगे।अगर ये बड़े पर्दे पर आती है तो ये इनके करियर का गोल्डन चांस होगा।

yami gautam sister

__yami gautam sister

सोशल मीडिया पर है अच्छी फैन फॉलोइंग

सुरीली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।सुरीली रोजाना ही कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं।सुरीली गौतम के इंस्टाग्राम पर 333k फॉलोअर्स हैं और अब तक सुरीली 1275 पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल चुकी है।इनके अकाउंट पर इनकी हर तरह की तस्वीर है कुछ तस्वीर में सुरीली ख़ूबसूरत और क्यूट लग रही है तो कुछ में सुरीली अपने बोल्ड लुक में नज़र आ रही है,कुछ तस्वीरें सुरीली पंजाबी लुक में हैं

तो किसी पोस्ट में वे अपने बच्चों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।यामी गौतम के शादी के समय भी  इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती थीं और शादी की तस्वीरें भी अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करती थीं।बात करे इनके यूट्यूब अकाउंट की तो जी हां सुरीली का यूट्यूब अकाउंट भी है जो सुरीली गौतम के नाम से ही है

और यूट्यूब पर इनके 1.34 k सब्सक्राइबर्स हैं।अपने यूट्यूब चैनल पर भी सुरीली ऐ दिन कुछ और कुछ वीडियो अपलोड करती रहती है कभी व्लॉग बनती नजर आती है तो कभी अपनी प्रेगनेंसी जर्नी  शेयर करो नज़र आ रही है और यही नहीं इनके यूट्यूब वीडियो में यामी भी इनका खूब साथ देती है।

yami gautam sister

__yami gautam sister

यामी और सुरीली की खूब जमती है

दोस्तो पहले के दौर में बहनो के बीच बहुत प्यार और मोहब्बत होती थी पर जैसे जैसा टाइम बदलता जा रहा है वैसे वैसे प्यार कम हो रहा है लोग अपनी अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं और एक दूसरे के साथ उतना टाइम स्पेंड नहीं कर पाते।पर यामी गौतम और सुरीली गौतम में बहुत प्यार है।

यामी गौतम सुरीली से एक साल बड़ी है पर दोनों बहनें दोस्त की तरह रहती हैं।अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों एक दूसरे के साथ लाइव भी आती है और कभी दोनों साथ में  वीडियो बनाते दिखती हैं। एक  यूट्यूब शॉर्ट में सुरीली  यामी का हेयर स्टाइल बनाते दिख रही है।

yami gautam sister

__yami gautam sister

सुरीली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था जो यामी की शादी का वीडियो था उस वीडियो में यामी की शादी की रस्में और आनंद को  कैप्चर करके सुरीली ने अपने चैनल पर शेयर किया था जहां सुरीली मेहंदी फंक्शन में डांस करती भी नजर आ रही थी जिसमें दोनों के बीच का प्यार साफ नजर आ रहा है।

READ MORE

Kartik Aryan Aashiqui 3 NOW TU AASHIQUI HAI :कार्तिक आर्यन की आशिक़ी ३ अब होगी इस नाम से रिलीज़

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment