Sanjay Dutt ने राम मंदिर को लेकर दिखाई अपनी श्रद्धा,बिना एक भी ग्राम लोहे के नागर शैली मे हो रहा हैं मंदिर का निर्माण

Social Share

Sanjay Dutt:बॉलीवुड के जाने माने कलाकार संजय दत्त ने प्राण प्रतिष्ठा पर अपने विचार रखे हैं उन्होंने बताया के इस समारोह मे शामिल होना उनके लिए किसी सौभाग्य से कम नही है रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का साक्ष्य बनना उनके लिए एक बहुत ही बड़ी बात हैं लोगों के बीच खुद को भगवान राम के आशीर्वाद से धनी महसूस कर रहे हैं sanjay दत्त।

22 जनवरी 2024 भारतीय इतिहास मे एक बहुत ही बड़ा दिन होने वाला हैं जिसे सुनहरे अक्षरों मे लिखा जायेगा आपको बता दें कि राम लला के जन्म स्थल पर जो सदियों से एक छत के लिए इंतजार मे थे आखिर राम लला के लिए वो दिन आही गया हैं जब उनके ऊपर भी छत का साया होगा और एक भव्य मंदिर मे उनके बाल रूप कि मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा बहुत धूम धाम से ढ़ोल और नगाणो के साथ कि जाएगी और इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए लगभग 7 000 लोग शिरकत देने आने वाले हैं जिसमें फ़िल्म इंडस्ट्री के सभी सितारे कुछ को छोड़ कर शामिल होंगे।

Sanjay Dutt

__Sanjay Dutt

1- Shahrukh, Salman और Amir को छोड़ कर सभी सितारे बढ़ायेंगे राम मंदिर के समारोह कि शान –

राम मंदिर जो कि भारतीयों का वर्षो से सपना था अब जाकर पूरा होने वाला है जिसके लिए सभी लोगों के दिलों मे एक अलग ही तरह कि ख़ुशी है लेकिन इसके साथ कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन लोगों को राममंदिर का निर्माण और उसके प्राण प्रतिष्ठा से कहीं न कहीं थोड़ी सी परेशानी तो ज़रूर है भले ही प्रत्यक्ष रूप से नही तो अप्रत्यक्ष रूप से।

आपको बता दें कि जब 2019 मे राम मंदिर विवाद पर अंतिम फैसला मंदिर के पक्ष मे आया था तब से लेकर अभी तक फ़िल्म इंडस्ट्री के तीनो लहान ने कोई भी प्रतिक्रिया नही दी और शायद यही कारण हैं कि इस समारोह मे शामिल होने के लिए इन तीनो खान को न्योता नही दिया गया।

2- Ram Mandir का निर्माण मजबूती कि दृष्टि से बिना लोहे के नागर शैली मे क्रय गया है –

भगवान राम मंदिर के निर्माण मे जो कि कई सौ साल से विवाद मे था अब बन कर तयार हो गया हैं और इस निर्माण कार्यक्रम को बिना एक भी ग्राम लोहे के प्रयोग से बनाया गया हैं और इसके पीछे का कारण ये हैं कि इस मंदिर कि मज़बूती को बढ़ाना सालों के बाद आखिर बन कर तयार होने वाला मंदिर नागर शैली मे बनाया जा रहा हैं ताकि इसकी मज़बूती हज़ारों साल तक बरकरार रहे

Sanjay Dutt

__Sanjay Dutt

और राम लला के प्राण प्रतिष्ठा वाले मंदिर के दर्शन लोगों को सालों तक होते रहे। अगर इस मंदिर मे लोहे का प्रयोग किया जाता तो लोहे मे जंग लगने कि वजह से इसकी मजबूती मे कमी आजाती और जल्दी जल्दी मंदिर कि रिपेयर का काम करवाना पड़ता लेकिन मंदिर के ट्रस्टी ने ये फैसला मंदिर को टिकाऊ बनाने के लिए लिया और इसके निर्माण के लिए नागर शैली को चुना ताकि ये मंदिर हज़ारो साल ऐसे ही खड़ा रहे।

read more

The Archies star Vedang Raina ने प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ को बताया अपना पहला क्रश

Author

  • Arshi khan

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये talecup.com को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट आप लोगो को पसंद आये धन्यवाद

    https://talecup.com/ arshi544645645645@GMAIL.COM khan Arshi

Leave a Comment